MP चुनाव नतीजे: कांग्रेस को 114 और बीजेपी को 109 सीटें 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों की हर अपडेट

क्विंट हिंदी
मध्य प्रदेश चुनाव
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.

बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सभी 230 सीटों के परिणाम आ गए थे. इनमें से कांग्रेस के खाते में 114 और बीजेपी के खाते में 109 सीटें गई हैं. इसके अलावा मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं और अखिलेश यादव नीत समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली है. चार निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव में जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें-

Election Results | पांच राज्यों का रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Madhya Pradesh | अब तक 230 सीटों के नतीजे घोषित, कांग्रेस ने 114 सीटें जीती

मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस ने 114 सीटें जीते हैं, जबकि बीजेपी ने 109. कांग्रेस को 114, बीजेपी को 109, बीएसपी को 2, समाजवादी पार्टी को 1 सीट हसिल हुई है. वहीं 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

कांग्रेस ने राज्‍यपाल के सामने प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कांग्रेस ने रात में ही राज्‍यपाल से मुलाकात का वक्‍त मांगा है.

चुनावी नतीजों को लेकर ये रहा राज ठाकरे का कार्टून

एंटनी बने मध्‍य प्रदेश में पार्टी के ऑब्‍जर्वर

कांग्रेस के सीनियर लीडर एके एंटनी मध्‍य प्रदेश में पार्टी के ऑब्‍जर्वर बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में ऑब्‍जर्वर की जिम्‍मेदारी मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे को सौंपी गई है.

एमपी में चल रही है कांटे की टक्कर

मध्य प्रदेश में 31 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. अब तक कांग्रेस ने 14 और बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है.

रात 10 बजे तक आएंगे एमपी के चुनाव नतीजे

मध्‍य प्रदेश के चुनाव नतीजों को लेकर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है. आयोग के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के सारे रिजल्‍ट रात 10 बजे तक आएंगे.

अब भी बदल रही है तस्‍वीर

ताजा नतीजे और रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 113 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 109 सीटों पर बढ़त बनाए है.

कांग्रेस 117, बीजेपी 103 सीटों पर आगे

मध्‍य प्रदेश में वोटों की गिनती के बीच कांग्रेस-बीजेपी में उठा-पटक का दौर जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 117 सीटों पर, जबकि बीजेपी 103 सीटों पर आगे चल रही है.

28 सीटों पर सस्पेंस

मध्य प्रदेश में 28 सीटें ऐसी हैं, जहां उम्मीदवार 50 से 1000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. इन उम्मीदवारों की स्थिति में लगातार बदलाव जारी है, जो चुनावी नतीजों को बदल सकते हैं. एमपी में टीकमगढ़, सुमावली, सुवासेरा, त्योंथर, सिहोरा, सांची, पृथ्वीपुर, परसवाड़ा, मउगंज, मेहगांव, मंधाता, मानपुर, लहार, कटंगी, क्योलारी, जैतपुर, इंदौर-तीन, घटिया, गोटेगांव, डिंडोरी, देवतालाब, चंदेरी, भैंसदेही, ब्यावरा, बैरसिया, अटेर, अम्बाह, आमला ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां उम्मीदवारों के वोटों का अंतर हार को जीत और जीत को हार में बदल सकता है.

कांग्रेस 115 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस बहुमत के करीब है, कांग्रेस ने 115 सीटों पर बढ़त बना ली है, कांग्रेस बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर है. वहीं बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस आगे

कांग्रेस 112 सीटों पर आगे, बीजेपी 108 सीटों पर आगे, बीएसपी 4 सीटों पर आगे.

बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे

दोपहर 3 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 113 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्यप्रदेश में हर पल आंकड़े बदल रहे हैं. कभी कांग्रेस आगे चल रही है, तो कभी बीजेपी. 230 सीटों वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी 110 पर बढ़त बनाए हुए है, तो वहीं कांग्रेस 109 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 11 सीटों मिलती दिख रही हैं.

बीजेपी 113 सीटों पर आगे

मध्यप्रदेश में दोपहर 2.30 बजे तक चल रहे रुझानों में बीजेपी 113 सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस 107 सीटों पर आगे चल रही है.

अभी तक के रुझानों पर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा

बीएसपी के संपर्क में कांग्रेस और बीजेपी

मध्यप्रदेश में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलती नहीं नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां बीएसपी के संपर्क में हैं. ऐसे में सरकार बनाने में अन्य खासतौर से बीएसपी की अहम हो सकती है.

कांग्रेस को समर्थन दे सकती है बीएसपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए बीएसपी तैयार हो गई है. फिलहाल ऐसी खबरें हैं कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया है. मायावती ने साफ कर दिया है, कि वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगी.

मध्यप्रदेश में बीजेपी 111 सीटों पर आगे चल रही है,वहीं कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्यप्रदेश में बीजेपी के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं.

मध्य प्रदेश के रुझानों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के नौ मंत्री और प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह अपने-अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा (बीजेपी) ग्वालियर की भितरवार सीट से 502 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

वहीं, कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी सीधी जिले की चुरहट से 2,014 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

मध्‍य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

कांग्रेस 114, बीजेपी 109 सीटों पर आगे

अंतिम नतीजे का इंतजार

मध्यप्रदेश में बीजेपी पीछे

मध्यप्रदेश में आकड़े एक बार फिर बदल गए हैं. थोड़ी देर पहले बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही थी तो अभी के रुझान कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस 117 सीटों पर आगे है और बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा

बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे

मध्यप्रदेश में अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन अब बीजेपी ने बढ़त बना ली है. फिलहाल बीजेपी 112 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 108 सीटों पर आगे चल रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मध्यप्रदेश में कांग्रेस आगे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 112 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्यप्रदेश में कांग्रेस 109 सीटों पर आगे चल रही है.

(फोटो: क्विंट)

विधानसभा चुनावों पर देखिए द क्विंट की स्पेशल कवरेज

कांग्रेस की सरकार बनाने की तैयारी

मध्यप्रदेश में शुरुआती रुझान में कांग्रेस बहुमत के करीब है, कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है. बहुमत मिलता देख कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ के घर पहुंच चुके हैं.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा

कांग्रेस बहुमत के करीब

मध्यप्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस 116 सीटों पर आगे चल रही है, यानी बहुमत के आकड़े पर है. वहीं बीजेपी 99 सीटों पर आगे है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर Quint Hindi पर देखिए ये खास चर्चा

Madhya Pradesh Election Results | मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रुझानों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. रुझानों में दोनों ही पार्टियां बराबर सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही हैं.

MP Election results: वीआईपी सीटों का हाल

शिवराज सिंह बुधनी सीट से आगे

यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से आगे

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पीछे

गुलाब सिंह कटारिया पीछे

दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह आगे

बीजेपी पिछड़ी

मध्यप्रदेश में कांग्रेस आगे बढ़ती दिख रही है, अभी तक आए रुझान कांग्रेस को 100 सीटों पर आगे बता रहे हैं, वहीं बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है.

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

टीवी टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल जो रुझान आ रहे हैं, उसमें बीजेपी 82 सीटों पर आगे है और कांग्रेस 81 सीटों पर

भले ही अब तक के रुझान में बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है, लेकिन बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को पूरा भरोसा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

बुधनी से शिवराज सिंह आगे

मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगातार बढ़त बनाए हुए है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 64 सीटों पर आगे है. सीएम शिवराज सिंह बुधनी से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारी मध्यप्रदेश में जीत होगी.

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जश्न

शुरुआती रुझान में कांग्रेस को बढ़त मिलती देख दिल्ली में जश्न शुरू हो गया है. कांग्रेस दफ्तर में पहले से ही पटाखे रखे गए हैं.

MP Election Results: मध्यप्रदेश में कांग्रेस आगे

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी सिर्फ 5 सीटों पर आगे है.

सबसे पहले होगी पोस्टल बैलेट की गिनती

आपको बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट यानी दूसरे जगहों से डाक के जरिए आए मतों की गिनती होगी. उसके बाद ईवीएम की मशीनें खुलेंगी और गिनती चालू होगी.

MP Election Results: पिछले विधानसभा चुनाव का सूरतेहाल

2013 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल कर राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

MP Election Results: भिंड में डाक मतपत्र लूटे गए, 2 हिरासत में

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भिंड जिले में असामाजिक तत्वों ने डाकिए से डाक मतपत्र लूट लिए. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो लोगों को हिरासत में लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि डाक मतपत्र लूटने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़े लोग हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र के 256 डाक मतपत्रों को लेकर डाकिया राजेंद्र यादव जिलाधिकारी कार्यालय जा रहा था, तभी रास्ते में जेल के पास 10 से ज्यादा हथियारबंद लोगों ने उसे रोका और उससे डाक मतपत्रों की बोरी छीन ली.

अटेर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे ने इस घटना की पुष्टि करते हुए आरोप लगाया कि मतपत्रों की लूट में शामिल लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Election Results | राजस्थान में कांग्रेस को बड़ी बढ़त, BJP पीछे

MP Election Results: काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भोपाल सिटी के एसपी ने बताया कि सुरक्षा इंतजामों के लिए टीमों को अलग-अलग जगह भेज दिया गया है. 3-टायर सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया है. काउंटिंग सेंटर के आसपास रोड डाइवर्जन किया गया है और सेंटर्स के अंदर किसी भी तरह के फोन और इकेक्ट्रोनिक डिवाइस की एंट्री बैन है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजे: CCTC की निगरानी में होगी वोटों की गिनती

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिये वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से सीसीटीवी की निगरानी में शुरू हो जाएगी. वोटों की गिनती के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई गई है. हालांकि, दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

  • मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी
  • यह मतगणना 51 जिलों में होगी और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में होगी
  • सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के वोटों की गिनती होगी
  • मतगणना औसतन 22 राउंड में पूर्ण होगी
  • सबसे ज्यादा 32 राउंड मतगणना इंदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में होगी, जबकि न्यूनतम 15 राउंड मतगणना अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट में होगी
  • मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया जाएगा

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से CM पद के दो बड़े दावेदार

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दो बड़े दावेदार हैं. पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और दूसरे गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया. हालांकि इस बार दोनों ही नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा है. एग्जिट पोल आने के बाद दोनों के कैंप में एक्शन बहुत तेज हो गया है.

कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ(फोटोः IANS)
  • मई 2018 में मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया
  • मध्य प्रदेश की छिदवाड़ा लोकसभा सीट से 9 बार सांसद
  • पहली बार 1980 में 7वीं लोकसभा के लिए चुने गए
  • UPA सरकार में पर्यावरण और वन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली
  • 1995 से 1996 तक केंद्र सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे
  • 2004 से 2009 तक केंद्र सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली
  • 2009 में यूपीए-टू पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई
  • कमलनाथ 2001 से 2004 तक कांग्रेस पार्टी के महासचिव रहे

ज्योतिरादित्य सिंधिया

  • दिवंगत कांग्रेस के बड़े नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं
  • मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से सांसद हैं
  • मनमोहन सरकार में बिजली और टेलीकॉम, कॉमर्स और उद्योग राज्य मंत्री रहे
  • फरवरी 2002 में पहली बार गुना से लोकसभा चुनाव जीते
  • मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2018 में चुनाव अभियान कमेटी के हेड रहे

Stay tuned to the full coverage of voting counting and get all the latest updates from Madhya Pradesh Election Results 2018 LIVE at The Quint

क्या कहते है एक्जिट पोल के नतीजे?

ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी को इस बार एंटी इनकंबेंसी का सामना करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल भी कुछ इसी तरह का इशारा कर रहे हैं.

1. रिपब्लिक टीवी- जन की बात

  • बीजेपी को 108 - 128 सीटें
  • कांग्रेस को 95 - 115 सीटें

2. इंडिया टुडे- एक्सिस

  • बीजेपी को 102 - 120 सीटें
  • कांग्रेस को 104 - 122 सीटें

3. टाइम्स नाउ- सीएनएक्स

  • बीजेपी को 126 सीटें
  • कांग्रेस को 89 सीटें

Published: 11 Dec 2018,06:06 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT