advertisement
एक साल पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) इस तरह कांटे की टक्कर का होगा. लेकिन अब इस बात पर कोई विवाद नहीं है कि अखिलेश यादव के गठबंधन के पक्ष में समर्थन बढ़ा है और 2022 का चुनाव पहले के विधानसभा चुनावों और दोनों लोकसभा चुनाव से ज्यादा कड़ा मुकाबला वाला है.
समाजवादी पार्टी के आलोचकों और समर्थकों दोनों ने ही, पार्टी के सामने जो बड़ी चुनौती है उस पहलू की अनदेखी की है.
साल 2017 में , इसने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जबकि इस बार राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाज पार्टी (लोहिया), महान दल, जनवादी पार्टी (समाजवादी) और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के साथ है.
साल 2017 में पार्टी का ओवरऑल वोट शेयर 21.82 % था लेकिन 403 सीट में से पार्टी 311 पर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस के साथ मिलकर इसका वोट शेयर 28 फीसदी था.
साल 2017 चुनाव के सीट दर सीट विश्लेषण के लिए हम कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को एक मानते हैं क्योंकि इन्होंने गठबंधन में चुनाव लड़ा था. इसका मतलब ये हुआ है कि सपा ने कांग्रेस के लिए जो सीट छोड़ी थी, कांग्रेस को जो वोट मिले उसे हम समाजवादी पार्टी के बेस में शामिल कर लेते हैं.
वो सीट जहां दोनों पार्टी दोस्ताना मुकाबला लड़ रहे थे वहां सिर्फ हम सपा के वोट को शामिल कर रहे हैं , कांग्रेस का नहीं.
ये पूरी तरह से ठीक भले ही ना हो लेकिन साल 2017 की तुलना में हर सीट पर जिस स्विंग की जरूरत सपा को है उसके आकलन का सबसे अच्छा तरीका है.
सपा + जिन सीटों पर 20 फीसदी से ज्यादा मार्जिन से हारे- (कुल: 129)
सपा + जिन सीटों पर 10-20 फीसदी की मार्जिन से हारे- 124 . इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सपा को अपने पक्ष में करीब 10 फीसदी तक स्विंग चाहिए और इतना ही स्विंग जीतने वाली पार्टी के खिलाफ भी चाहिए.
सपा + जिन सीटों को 10 फीसदी की कम मार्जिन से हारी (कुल 96). इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सपा को अपने पक्ष में 5 फीसदी की स्विंग चाहिए और 5 फीसदी की स्विंग जीतने वाली पार्टी के खिलाफ चाहिए.
54 सीटों में 47 पर सपा जीती थी जबकि सहयोगी कांग्रेस को 7 सीटें मिली थी.
ये साफ दिखाता है कि अगर सपा अपनी पुरानी 47 सीटों को बचा लेती है और अपने पक्ष में 5 फीसदी का स्विंग करा लेती है और जीतने वाली पार्ट के खिलाफ 5 फीसदी का तो ये 150 सीटों तक पहुंच सकती है। लेकिन 150 से 202 तक पहुंचना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि इसका मतलब होगा कि पार्टी. जिन 124 सीटों पर 10-20 फीसदी की मार्जिन से चुनाव हारी थी वहां कम सीटें जीतने की उम्मीद है. इनमें से पार्टी को 50-60 सीटों पर 10 फीसदी का स्विंग चाहिए होगा.
अब एसपी को जो फायदा होगा वो बसपा, कांग्रेस और कुछ बीजेपी की कीमत पर होगा क्योंकि चुनाव दो ध्रुवीय हो जाएगा. इसलिए पूरा 5 फीसदी का सपा का फायदा पूरी तरह बीजेपी की कीमत पर नहीं होगा. अब इस हालत में 150 सीटों के नंबर तक पहुंचने के लिए सपा को 5 परसेंट से ज्यादा की स्विंग चाहिए.
अगर सपा को वोट शेयर में आधा बढ़त बीजेपी की कीमत पर मिलती है तो इनको बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए 9.4 फीसदी वोट शेयर की जरूरत होगी.
अगर सपा की एक तिहाई बढ़त बीजेपी की कीमत पर है तो बहुमत के लिए 8.1 फीसदी वोट शेयर चाहिए.
अगर सपा को एक चौथाई बढ़त बीजेपी की कीमत पर मिलती है तब बहुमत के लिए 11.2 फीसदी चाहिए.
इससे साफ है कि सपा को जो बढ़त है वो किस पार्टी की कीमत पर कितनी है. लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट बताती है कि मुस्लिम वोट का बड़ा हिस्सा जो सपा को जा रहा है वो बसपा और कांग्रेस की कीमत पर है . इसलिए ये आसान नहीं होगा कि सपा को तीन चौथाई ग्रोथ बीजेपी की कीमत पर मिले। मोटा मोटी ये लगता है कि बीजेपी को हराने के लिए सपा को वोट शेयर में कम से कम 9-10 फीसदी की बढ़त चाहिए.
साल 2007 में बसपा को आसानी से बहुमत मिला था क्योंकि 7 फीसदी का स्विंग पार्टी ने अपने पहले के चुनावों की तुलना में हासिल किया था.
निश्चित तौर पर जो दो बड़े ड्रामैटिक स्विंग पिछले तीन दशक में यूपी में हुए हैं वो बीजेपी ने किए.
1989 से 1991 चुनाव के बीच बीजेपी का वोट शेयर 11.6 फीसदी से बढ़कर 31.5 फीसदी हो गया. वहीं साल 2012 से 2017 के बीच पार्टी का वोट शेयर 15 परसेंट से बढ़कर 39.7 परसेंट हो गया है.
दोनों ही बहुत खास हालात में हुए। पहला राम जन्मभूमि आंदोलन में तो दूसरा मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद हुए ध्रुवीकरण से, इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बदले चुनावी समीकरण से.
साल 2007 में बसपा का जो उत्थान हुआ था वो साल 2022 में सपा पर लागू नहीं होता है.क्योंकि साल 2014 से जिस तरह एक पार्टी का वर्चस्व राजनीति पर है वैसा तब नहीं था.
बसपा ने 30 फीसदी वोट शेयर हासिल कर चुनाव जीत लिया था जबकि इसका मुख्य प्रतिद्वंदी सपा को 25 फीसदी वोट मिले थे. साल 2012 में लगभग ये उल्टा हो गया.
साल 2022 में राजनीतिक परिदृश्य बहुत अलग है और एक पार्टी का साफ वर्चस्व है.
एसपी 9-10 प्रतिशत का स्विंग हासिल करने में सफल होती है या नहीं, ये अखिलेश यादव के सामाजिक गठबंधन की कोशिशों की सफलता पर निर्भर करेगा. लेकिन कमोबेश ये अब पक्का है कि मुस्लिम मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा बसपा और कांग्रेस से सपा नेतृत्व वाले गठबंधन में चला गया है.
सपा को अब मुसलमानों का 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिल सकता है जो उसे 2012 की अपनी जीत के दौरान भी नहीं मिला था. फिर रालोद गठबंधन से भी उसे पश्चिम यूपी में जाट वोटों का एक बड़ा हिस्सा मिल सकता है.
मुख्य सवाल ये है कि गैर-यादव ओबीसी को जीतने में वो कामयाब हुए हैं या नहीं ?
सपा ने गैर यादव ओबीसी वोट को जीतने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और ओम प्रकाश राजभर जैसे नेताओं को अपने साथ जोड़ा है.
हालांकि, अभी इसकी कामयाबी स्पष्ट नहीं है. यह पूरे राज्य में असर दिखाने की जगह सीट दर सीट पर ज्यादा असर दिखाने वाला लगता है.
रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ इलाकों में ना सिर्फ उच्च जाति के लोग बल्कि दूसरे समुदाय वाले OBC भी यादवों के वर्चस्व को लेकर चिंतित हैं. इससे कुछ पॉकेट्स में सपा की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है.
हमने पहले ऐतिहासिक उदाहरणों के बारे में बात की और वे इस बात का संकेत देते हैं कि सपा के लिए ये कितना मुश्किल काम है. हालांकि, पार्टी को कमोबेश यकीन है कि वो पुरानी मिसालों को तोड़ेगी. 1996 के बाद से उत्तर प्रदेश में कोई भी नंबर टू पार्टी 100 सीटों को पार नहीं कर पाई है. दूसरे नंबर की पार्टी पिछले 25 सालों में लगातार 100 सीटों से नीचे रही है.
चुनाव पूर्व सर्वेक्षण दिखाते हैं कि बीजेपी और सपा दोनों 100 सीटों से ऊपर रहेंगी.
अपने 30 साल के इतिहास में, सपा ने 1993, 2003 और 2012 में सत्ता में आने के बाद भी कभी भी उत्तर प्रदेश में 30 प्रतिशत वोट शेयर को पार नहीं किया है. सर्वेक्षण फिर से संकेत देते हैं कि ये बदल सकता है.
ऐसे समय में जब भाजपा हिंदी पट्टी में विपक्षी दलों को पछाड़ रही है, तो ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं.
सियासी हालात में महत्वपूर्ण ये भी है कि एसपी-बीजेपी को पीछे धकेलने में कामयाब रही है.
पूरे अभियान के दौरान, भाजपा और मीडिया के एक हिस्से ने अखिलेश यादव को राम मंदिर और हिंदुत्व की बहस में खींचने की कोशिश की, लेकिन वो चतुराई से इन बारूदी सुरंगों से बचने में कामयाब रहे.
हर कोई इस बात से सहमत नहीं हो सकता लेकिन इसमें कोई नहीं है कि सपा को इस चुनाव में जीतने के लिए जिस तरह की उछाल की जरूरत थी, उसे रोकने में इसने भूमिका निभाई है.
इन बाधाओं के बीच, यदि सपा 47 सीटों से बढ़कर 140 या इससे अधिक हो जाती है, तो इसका मतलब यह होगा कि पार्टी ने तीन गुना ज्यादा सीटें हासिल की. और अगर वह 30 प्रतिशत वोटों को पार कर जाती है, तो उसे अपना अब तक का सबसे अधिक वोट शेयर हासिल होगा.
यह पार्टी के लिए कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. लेकिन बहुमत हासिल करना एक बहुत कठिन टास्क है.यह असंभव नहीं है, लेकिन चुनौतियों और बाधाओं को कबूल करने की जरूरत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)