Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 सलमान और आमिर की फिल्म से पिछड़ी शाहरुख की Zero, हुई इतनी कमाई 

सलमान और आमिर की फिल्म से पिछड़ी शाहरुख की Zero, हुई इतनी कमाई 

आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और सलमान की रेस-3 को पटखनी नहीं दे सकीं शाहरुख खान की जीरो  

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
शाहरुख खान फिल्म Zero बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी
i
शाहरुख खान फिल्म Zero बॉक्स ऑफिस पर पिछड़ी
फोटो:Twitter

advertisement

शाहरुख खान की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस की रेस में पिछड़ती नजर आ रही है. साल 2018 बॉलीवुड के तीनों खानों के लिए अनलकी साबित हुआ, जहां सलमान की रेस-3 ने दर्शकों की उम्मीदें तोड़ीं वहीं आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ ने तगड़ा झटका दिया. इस साल के आखिर में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ भी फैंस को खुश करने में नाकामयाब रही. 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की मल्टीस्टारर फिल्म कलेक्शन के मामले में दम तोड़ती नजर आ रही हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 20.14 करोड़ और शनिवार को 18.22 करोड़ रुपये रहा. अंदाजा लगाया जा रहा था कि वीकेंड का कलेक्शन बढ़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जीरो कुल 38.36 करोड़ की कमाई कर सकी. फिल्म को 4,380 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जिससे काफी कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: Review: ZERO: शाहरुख की इस फिल्म में जीरो कहानी,जीरो मजा और पैसे पूरे खराब

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों की बात करें तो ‘रेस-3’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ खराब रिव्यू के बावजूद अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रहीं . इसी साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने पहले दिन में 29 करोड़ 17 लाख का कलेक्शन किया था. वहीं फर्स्ट डे ओवरसीज कलेक्शन की बात की जाये तो सलमान की फिल्म ने यूएसए में 2.1 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में 70 लाख और न्यूजीलैंड से 47 लाख रुपए की कमाई की थी.

यह भी पढ़ें: Zero का ‘लिलिपुट’ रिव्यू : शाहरुख लग रहे हैं नकली बौना

यह भी पढ़ें: ZERO रिव्यू: शाहरुख की ये फिल्म देखिए सिर्फ दो मिनट में

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने पहले दिन करीब 52 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म साल के ओपनिंग डे में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई थी. एक हफ्ते ने इस फिल्म 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन फिल्म के बजट के हिसाब से ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ नहीं थी. क्योंकि इसे बनाने में 200 करोड़ से ज्यादा का बजट लगा था.

वहीं छोटे बजट की फिल्मों और नए कलाकारों ने जमकर धूम मचाई. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लेकर अवॉर्ड फंक्शन तक में ये एक्टर्स छाए रहे. राजकुमार राव, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल जैसे कलाकारों ने जमकर तारीफें बटोरीं.

यह भी पढ़ें: खान तिकड़ी को आखिर हो क्या गया है?कमाई के हीरो मगर स्टोरी में Zero

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Dec 2018,12:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT