ADVERTISEMENTREMOVE AD

खान तिकड़ी को आखिर हो क्या गया है?कमाई के हीरो मगर स्टोरी में Zero

शाहरुख, आमिर और सलमान, तीनों की फिल्में ही कमाई तो कर रही हैं, लेकिन स्टोरी फिल्म के हर मिनट से गायब है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से ये साल रंगीन रहा. नए चेहरे, नई कहानियां और कुछ अलबेले किरदार देखने को मिले. लेकिन ये साल खान तिकड़ी के लिए हर लिहाज से मायूस करने वाला रहा है. शाहरुख, सलमान और आमिर खान की एक-एक फिल्म रिलीज हुई, लेकिन तीनों फिल्मों में एक बात जो कॉमन थी, वो थी फिल्म से कहानी का गायब होना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख, आमिर और सलमान पिछले 20 सालों से बड़े पर्दे पर अपना जादू चलाते आ रहे हैं. खानों की इस तिकड़ी की फिल्मों के लिए जो क्रेज देखने को मिलता हो, वैसा क्रेज शायद ही किसी दूसरे एक्टर के लिए हो. लेकिन कभी शानदार फिल्में देने वाले इन खानों की फिल्मों से अब कहानी गायब होती जा रही है. इनके स्टारडम से इनकी फिल्में 100-200 करोड़ क्लब में तो शामिल हो जाती हैं, लेकिन फिल्म में स्टोरी ढूंढने गए दर्शकों को खाली हाथ ही घर लौटना पड़ता है. इस साल आई शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्मों पर नजर डालें तो तीनों को ही दर्शकों ने सिरे से नकार दिया.

इस बार ईद मीठी नहीं कर पाए सलमान खान

लगभग हर साल ईद की छुट्टी भुनाने वाले सलमान इस साल भी ईद के मौके पर अपनी मल्टीस्टारर फिल्म 'रेस 3' लेकर आए. सलमान खान, अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे और जोरदार एक्शन से सजी इस फिल्म ने पहले दिन बंपर कमाई की. 'रेस 3' के पहले दिन की कमाई 29.50 करोड़ थी. सलमान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जहां वीकेंड के तीनों दिन बंपर कमाई की, वहीं क्रिटिक्स ने इस फिल्म को खराब बताया था.

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ दिखा आमिर ने बुरा ठगा

ईद जहां सलमान ने बुक की थी, तो वहीं दीवाली पर धमाके की तैयारी आमिर खान ने की थी. आमिर खान दीवाली के बड़े वीकेंड को भुनाने के लिए एक्शन और वीएफएक्स वाली बड़ी बजट की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' लेकर आए, लेकिन इस फिल्म ने तो जैसे दर्शकों को ही ठग लिया. पाइरेट्स 'पाइरेट्स ऑफ दी कैरिबियन' की सस्ती कॉपी बता इसे क्रिटिक्स और दर्शकों, दोनों ने नकार दिया. खान के नाम पर पहले दिन फिल्म ने जबरदस्त 52.25 करोड़ की कमाई कर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग होने का रिकॉर्ड भी सेट कर दिया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के कारण अगले ही दिन फिल्म का कलेक्शन 29.25 करोड़ पर आ रुका. 'दंगल' के बाद आमिर से ऐसी फिल्म की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख मार्स पहुंच गए, लेकिन लोग हॉल में खोजते रहे स्टोरी

वहीं साल का आखिरी त्योहार क्रिसमस इस साल शाहरुख खान ने बुक किया था. किंग खान ने क्रिसमस गिफ्ट में अपने फैंस को अपना अब तक का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट 'जीरो' दिया. सदी के रोमांटिक हीरो कहे जाने वाले शाहरुख ने इस फिल्म में भी दर्शकों को रोमांस ही परोसा, लेकिन बाहें फैलाने वाला नहीं, अपने प्यार के पीछे मंगल ग्रह तक जाने वाला. पहली बार वो किसी फिल्म में बौने के किरदार में नजर आए, लेकिन ये एक्सपेरिमेंट भी दर्शकों को थियेटर्स में खींचने में नाकाम रहा.

जहां सलमान और आमिर की फिल्मों ने पहले दिन बंपर कमाई की थी, तो वहीं शाहरुख की 'जीरो' उनके स्टारडम के आगे पहले दिन ही फीकी पड़ गई. 'जीरो' ने पहले दिन 20.14 करोड़ और दूसरे दिन केवल 18.22 करोड़ की कमाई की. शायद शाहरुख का यही दर्द उनके हालिया ट्वीट में दिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'जिन दिलों को अच्छी लगी, शुक्रिया.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×