ADVERTISEMENTREMOVE AD

Zero का ‘लिलिपुट’ रिव्यू : शाहरुख लग रहे हैं नकली बौना

बॉलीवुड एक्टर एमएम फारुखी जिन्हें लिलिपुट के नाम से जाना जाता है, वो भी जीरो देखने पहुंचे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान की फिल्म जीरो रिलीज हो गई है, शाहरुख इस फिल्म में एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर एमएम फारुखी जिन्हें लिलिपुट के नाम से जाना जाता है, वो भी ये फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद लिलिपुट ने बताया-

मैं फिल्म देखने इसलिए आया था, क्योंकि ये फिल्म एक बौने शख्स की जिंदगी पर बनी है. बौने शख्स जो होते है, वो काफी छोटे होते हैं मैं खुद को छोटी हाइट का मानता हूं, वैसे ही इस फिल्म में शाहरुख छोटे लग रहे हैं, वो बौने नहीं लग रहे हैं. 

एमएम फारुखी ने फिल्म के बारे में कहा कि आनंद एल राय ने फिल्म अच्छी बनाई है, शाहरुख खान ने भी बहुत अच्छी एक्टिंग की है. थिएटर में सीटियां शाहरुख खान के नाम पर बजती हैं, वैसे फिल्म कुछ खास असर नहीं छोड़ती है.

फिल्म का काम होता है, जनता पर ये असर छोड़ना कि आप कैसे किसी के साथ पेश आए, जिसको छोटा बनाया है ऊपर वाले, जिसकी कुछ मजबूरियां हैं, वो कमजोर है इसलिए लोग अपना फ्रस्टेशन उसपर उतारते हैं अगर फिल्म में ये कहानी होती तो मैं उसे अच्छी कहानी मानता, इस फिल्म में  बौना बनाने का मकसद सिर्फ फिल्म में नयापन लाना है इसका और कोई मकसद नहीं है.  

फिल्म में शाहरुख खान 38 साल के एक शख्स के किरदार में हैं, जो बौने बने हैं. वहीं उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है, फिल्म की कहानी मेरठ की है. शाहरुख के किरदार का नाम बउआ है, जिसे अपने लिए लड़की की तलाश है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×