Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uunchai Review: कुछ कर गुजरने की चाह है तो 'ऊंचाई' छुई जा सकती है

Uunchai Review: कुछ कर गुजरने की चाह है तो 'ऊंचाई' छुई जा सकती है

Uunchai Movie Review: महिलाओं के सशक्त चित्रण और बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज है फिल्म ऊंचाई.

हिमांशु जोशी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Uunchai </p></div>
i

Uunchai

(फोटोः ट्विटर)

advertisement

ऊंचाई की खास बात ये है कि यह फिल्म बुजुर्गों के जीवन पर केंद्रित है और बुजुर्गों पर भारत में बहुत कम फिल्में देखने को मिलती हैं. साल 1972 में आई फिल्म 'पिया का घर' के लिए आनन्द बख्शी ने जब 'ये जीवन है' गीत लिखा होगा तब उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाज नहीं होगा कि सालों बाद उनके लिखे इस गीत पर एक पूरी फिल्म बन जाएगी और फिल्म के नायक दो सदियों के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होंगे.

राजश्री प्रोडक्शन और पारिवारिक फिल्में

पारिवारिक फिल्मों को बनाने में महारत रखने वाला राजश्री प्रॉडक्शन एक बार फिर से सूरज बड़जात्या के निर्देशन में हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए भारतीय परिवारों में रिश्तों के उतार चढ़ाव से भरी कहानी हमारे सामने लाया है. निर्देशक ने इस फिल्म में अपने दोस्तों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाने के लिए एक यात्रा का सहारा लिया है और उसमें दोस्तों के बीच आपस की बातचीत, प्यारी सी हरकतें ही दोस्ती की निशानी बनती है.

फिल्म की खास बात ये है कि जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई ये फिल्म बुजुर्गों के जीवन पर केंद्रित है और बुजुर्गों पर भारत में बहुत कम फिल्में देखने को मिलती हैं.

राजश्री प्रॉडक्शन की फिल्मों में हम बड़े कलाकारों को ही देखते आए हैं और यहां भी अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका जैसे बड़े नाम फिल्म में शामिल हैं.

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी अपने जीवन में व्यस्त चार दोस्तों की है, जो एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने का प्लान बनाते हैं पर कुछ ऐसा घटित होता है कि उस यात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ तीन दोस्त ही जाते हैं. इस सफर में उनसे नए लोग जुड़ते जाते हैं और आधुनिक रिश्तों की सच्चाई में इन दोस्तों को समझ आती है.

अभिनय सबका शानदार

अमिताभ बच्चन इस दोस्ती की नींव हैं और उनकी आवाज में पढ़ी कविता 'वो लड़की पहाड़ी' हो या अन्य संवाद सब कुछ शानदार है. अनुपम खेर (Anupam kher) ने दोस्तों में उस दोस्त की भूमिका निभाई है जो थोड़ा कम सब्र रखता है और वो अभिनय के मामले में अमिताभ को टक्कर देते रहते हैं. नीना गुप्ता (Neena Gupta) और बोमन ईरानी फिल्म में पति पत्नी हैं और इन दोनों ने पति पत्नी की खटपट, प्यार को स्क्रीन पर पूरी तरह से निभाया है. सारिका (Sarika) जब फिल्म में आती हैं , छा जाती हैं. वो अब भी पहले की तरह ही खूबसूरत हैं.

परिणिति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फिल्म में उन लड़कियों का प्रतिनिधित्व करती हैं जो अपने जीवन को अपने तरीके से आजादी के साथ जीना चाहती हैं. उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ हों तो दमदार संवाद हैं जरूरी, पढ़ने की खत्म होती संस्कृति पर भी है इशारा

फिल्म में अमिताभ बच्चन हों तो उसका संवादों के मामले में जानदार होना तो बनता ही है और फिल्म के संवाद भी उसकी स्टारकास्ट की तरह दमदार ही हैं. 'वैसे आप के लखनऊ के नजाकत और नफासत के बारे में तो सुना ही था, आज दीदार हो गए' संवाद, बड़े ही शौक से लिखा जान पड़ता है. अमिताभ बच्चन के मुंह से हिंदी संवाद निकले तो उन्हें सुनने का आनन्द ही कुछ और होता है, 'शास्त्रों में लिखा है कि हमारे पर्वत हमारे वेदों के प्रतीक हैं' इसका गवाह है.

लेखक बने अमिताभ बच्चन के जरिए फिल्म में इन दिनों पढ़ने के संस्कृति पर भी दर्शकों का ध्यान आकृष्ट किया गया है. फिल्म का संवाद 'आजकल के हिंदी किताबें और ज्ञानवर्धक मैगजीन कौन पढ़ता है!' इसका उदाहरण है.

संपादन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता थी

फिल्म के संपादन पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की आवश्यकता थी क्योंकि फिल्म की लंबाई कभी-कभी बोर करने लगती है. सभी साथियों का नेपाल पहुंचने तक का सफर थोड़ा छोटा किया जा सकता था, एवरेस्ट बेस कैंप ट्रैकिंग के दौरान नेपाल में मिले ट्रैकिंग के साथियों का फिल्म में कोई काम नहीं लगता, उनका काम बस मुख्य कलाकारों की तरफ देखना भर है.

फिल्म की पटकथा में डैनी के गुजरने वाले पलों को जिस तरह लिखा गया है, वो दर्शकों को भी एक दोस्त के खोने का अहसास याद दिला जाता है. इतने मुश्किल सफर में जाने के बाद भी वहां जरूरी दवाइयों का न लेकर जाना, गले से नीचे नहीं उतरता.

मिलाजुला गीत संगीत

फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने तैयार किया है, जो फिल्म देखते सकारात्मकता का अहसास कराने में कामयाब हुए है.

  • 'केटी को' गाने के बोल तो प्रभावित नहीं करते पर उसमें कोरियोग्राफी देखने लायक है.

  • 'अरे ओ अंकल' फिल्म की कहानी के हिसाब से ठीक है पर जुबान पर नहीं चढ़ता.

  • 'सवेरा' गीत सुनने में अच्छा है. 'लड़की पहाड़ी' गाना कहानी पर केंद्रित है और लंबे समय तक याद किए जाने वाला भी बन पड़ा है.

छायांकन फिल्म का सबसे शानदार पक्ष

पहाड़ों पर बनाई जाने वाली फिल्मों के लिए जरुरी है कि उसका छायांकन शानदार हो और फिल्म का पहला दृश्य ही इस मामले में खुद को साबित कर देता है. हुमायूं का मकबरा की खूबसूरती स्क्रीन पर जस की तस दिखा दी गई है और दोस्तों की यात्रा के दौरान पड़ने वाले हर शहर की रौनक आपको प्रभावित करते जाती है.

महिलाओं के सशक्त चित्रण और बुजुर्गों की बूस्टर डोज के लिए जानी जाएगी ये फिल्म

फिल्म में ट्रैक की लीडर एक महिला को बनाकर, समाज में सशक्त होती महिलाओं का अक्स दिखाने की कोशिश की गई है. वहीं फिल्म खुद को बुजुर्ग मान चुके ऐसे लोगों के लिए बूस्टर डोज भी है, जो ये मानते हैं कि उन्हें कुछ भी करने के लिए अब दूसरों पर निर्भर रहना होगा.

इस फिल्म में बीमारी के बावजूद अमिताभ का अपने दोस्तों के साथ एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने के लिए रात्रि में बर्फबारी के दौरान चलने के प्रैक्टिस करने वाला दृश्य देखकर ऐसे बुजुर्ग सीख सकते हैं कि अगर उनमें कुछ कर गुजरने की चाह है तो ऊंचाई छुई जा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT