ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने पहुंचे अमिताभ बच्चन फ्री स्पीच बोले

Shahrukh Khan ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगेटिव चीजों को बढ़ावा मिलता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे अमिताभ बच्चन को सीएम ममता बनर्जी ने सम्मानित किया. वहीं अमिताभ ने अपनी स्पीच में कई बड़ी बातें कहीं. अमिताभ ने सिनेमा की शुरुआत से लेकर अभिव्यक्ति की आजादी तक पर बात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिव्यक्ति की आजादी पर उठे सवाल

आम तौर पर राजनीतिक विवादों से दूर रहने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी जैसे राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दों पर टिप्पणी की. अमिताभ बच्चन ने कहा कि अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता और बोलने की आजादी पर सवाल उठाए जाते हैं.

0

ब्रिटिश सेंसर्पशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बात करने की बात कही. अमिताभ बच्चन ने कहा, “मुझे यकीन है कि मंच पर मेरे सहयोगी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जाते हैं.

अमिताभ ने आगे कहा-शुरुआत से लेकर अब तक के कंटेंट में बदलाव आया है. अब कई तरह के अलग कंटेंट हैं, दर्शक सिंगल स्क्रीन और ओटीटी के माध्यम से राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर विचार रखते रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने आगे कहा– हम दर्शकों को हल्के में नहीं ले सकते, उनके पास हर तरह का कंटेंट होता है. वे इसे कहां देखना चाहते हैं ये उनकी मर्जी है. अमिताभ ने ये बात तब कही जब शाहरुख की फिल्म पठान को लेकर विवाद चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर शाहरुख की राय

शाहरुख खान ने कहा कि आज के वक्त में सोशल मीडिया द्वारा एक कलेक्टिव नैरेटिव दिया जाता है. मैने कहीं पढ़ा था कि...नेगेटिविटी सोशल मीडिया के यूज को बढ़ाती है. इससे सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडिया को विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती है लेकिन सिनेमा एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×