advertisement
इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच पिछले कई दिनों से चल रही जंग नागरिकों के लिए खतरनाक होती जा रही है. इजराइल में कुछ भारतीय नागरिग भी फंसे हुए हैं, जो वहां पर जॉब करने या किन्हीं अन्य वजहों से रुके हुए थे. फिलिस्तीन और इजरायल के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को वापस देश लाने के लिए 11 अक्टूबर को ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) लॉन्च किया. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इजरायल में भारतीयों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया था.
ऐसे में आइए जानते हैं कि ये ऑपरेशन अजय क्या है और इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए सरकार का क्या प्लान है?
ऑपरेशन अजय इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को देश वापस लाने का एक अभियान है.
भारतीय नगारिकों को इजरायल से वापस लाने के लिए भारत सरकार ने स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स का बंदोबस्त किया है. जरूरत पड़ने पर भारतीय नौसेना के जहाजों को भी तैनात किया जाएगा.
इजरायल में छात्रों, नौकरी करने वाले और बिजनेसमैन सहित करीब 18 हजार भारतीय हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हमारे जो नागरिक इजरायल से वापस आना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है. हम विदेश में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
भारतीय नागरिकों को लेकर पहली फ्लाइट गुरुवार को इजरायल से निकलेगी. इसके संबंध में दूतावास ने स्पेशल फ्लाइट के लिए रजिस्टर्ड भारतीय नागरिकों की पहली खेप ईमेल कर दी है. इसके बाद आने वाली फ्लाइट्स के लिए मैसेज भेजा जाएगा.
इजराइल में भारत के दूतावास (India in Israel) ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि दूतावास 24 घंटे के जरिए इजरायल में भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है. दूतावास ने गुजारिश किया कि परेशान ना हों, सतर्क रहें और सुरक्षा सलाह का पालन करें.
दूतावास की तरफ से लॉन्च किए गए 24 घंटे हेल्पलाइन संपर्क:
फोन नंबर: +972-35226748, +972-543278392
ईमेल: cons1.telaviv@mea.gov.in
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)