मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एनेस्थीसिया जो ब्रेस्ट कैंसर की रिकवरी दर को बढ़ा सकता है: टाटा मेमोरियल स्टडी

एनेस्थीसिया जो ब्रेस्ट कैंसर की रिकवरी दर को बढ़ा सकता है: टाटा मेमोरियल स्टडी

स्टडी के लेखकों का कहना है कि यह सस्ता है और खास विशेषज्ञता के बिना आसानी से दिया जा सकता है.

अनुष्का राजेश
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>कम लागत वाला इंटरवेंशन ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद मरीजों के सर्वाइवल रेट को बढ़ा सकता है.</strong></p></div>
i

कम लागत वाला इंटरवेंशन ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद मरीजों के सर्वाइवल रेट को बढ़ा सकता है.

(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई द्वारा किए गए एक ऐतिहासिक भारतीय अध्ययन के अनुसार, एक लोकल एनेस्थीसिया दवा (लिडोकेन) के साथ सरल, कम लागत वाला इंटरवेंशन ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद मरीजों के सर्वाइवल रेट को बढ़ा सकता है.

अध्ययन के परिणाम सोमवार, 12 सितंबर को पेरिस में वार्षिक यूरोपियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल ऑन्कोलॉजी (ESMO) कांग्रेस में टाटा मेमोरियल सेंटर के निदेशक डॉ राजेंद्र बडवे द्वारा प्रस्तुत किए गए थे.

शोधकर्ताओं के अनुसार, इस अध्ययन के निष्कर्ष ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं, क्योंकि यह सस्ता है और अतिरिक्त विशेषज्ञता के बिना आसानी से प्रशासित किया जा सकता है.

"यह विश्व स्तर पर अपनी तरह का पहला अध्ययन है, जिसमें सर्जरी से पहले केवल एक इंटरवेंशन से इतना बड़ा लाभ देखा गया. अगर दुनिया भर में लागू किया जाता है, तो यह सालाना 100,000 से अधिक लोगों की जान बचा सकता है."
डॉ. राजेंद्र बडवे, निदेशक, टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई ने मीडिया को बताया

अध्ययन की मुख्य बातें

यहां अध्ययन के तरीके के बारे में अधिक जानकारी दी गई है.

  • यह 2011 और 2022 के बीच 11 वर्षों में आयोजित एक रैंडमाइज्ड कन्ट्रोल्ड ट्रायल था.

  • इसमें मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर सहित भारत के 11 कैंसर केंद्र शामिल थे.

  • अध्ययन में 1,600 महिलाओं ने भाग लिया.

  • ये सभी शुरुआती स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाएं थीं, जिनका इलाज सर्जरी से करने की योजना थी.

  • इनमें से 800 प्रतिभागियों को कंट्रोल ग्रुप में रखा गया और बिना किसी हस्तक्षेप के रेगुलर सर्जरी की गई.

यह कैसे काम करता है?

इंटरवेंशन में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लोकल एनेस्थीसिया एजेंट, 0.5 परसेंट लिडोकेन, का इंजेक्शन रोगी को सर्जरी से पहले दिया जाता है.

इंजेक्शन, सर्जरी से ठीक पहले, ट्यूमर के पास लगाया जाता है.

ट्रायल ग्रुप के सभी रोगियों को इंजेक्शन दिए जाने के बाद कंट्रोल ग्रुप के समान सर्जरी और पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल दी गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अध्ययन में क्या पाया गया

अध्ययन के प्रतिभागियों को उनकी सर्जरी के बाद वर्षों तक फॉलो किया गया ताकि परीक्षण में शामिल लोगों और नियंत्रण समूह के लोगों के बीच रिकवरी की दर की तुलना की जा सके.

अध्ययन में पाया गया,

  • छह साल बाद, इंटरवेंशन प्राप्त करने वाले ट्रायल ग्रुप में ओवरऑल सर्वाइवल रेट 89.9% थी, और कंट्रोल ग्रुप में 86.2% थी.

  • कंट्रोल ग्रुप में 81.7% की तुलना में ट्रायल ग्रुप में 6 वर्षों में डिजीज-फ्री सर्वाइवल रेट 86.1% थी.

सर्वाइवल रेट में वृद्धि के अलावा, अध्ययन में यह भी पाया गया कि हस्तक्षेप से, ट्रीट्मेंट के वर्षों बाद तक रोगियों में डिसेमिनेटेड स्टेज 4 मेटास्टेटिक कैंसर का जोखिम कम था.

  • लोकल एनेस्थीसिया प्राप्त करने वाले ट्रायल ग्रुप में दोबारा कैंसर होने के जोखिम में 26 प्रतिशत की रिलेटिव कमी देखी गई.

  • इसे प्राप्त करने वाले रोगियों में लिग्नोकेन से कोई टॉक्सिसिटी या दुष्प्रभाव नहीं देखा गया.

यह एक लैंडमार्क अध्ययन क्यों है?

अध्ययन के लेखकों के अनुसार, इस इंटरवेंशन का मुख्य लाभ यह है कि इंजेक्शन के लिए किसी अतिरिक्त विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं है, यह सस्ता है, और आसानी से उपलब्ध है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत प्रति मरीज 100/- रुपये से भी कम होगी. इसकी तुलना अगर ब्रेस्ट कैंसर ट्रीट्मेंट में इस्तेमाल होने वाले अन्य कॉमन टारगेटेड दवाओं से करें, तो उनकी कीमत प्रति रोगी दस लाख से भी अधिक हो सकती है.

भारत जैसे देश में, लॉजिस्टिक्स में आसानी और हस्तक्षेप की कम लागत इसे ब्रेस्ट कैंसर ट्रीट्मेंट में एक गेम चेंजर बना सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT