मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Disease X ला सकती अगली महामारी, 5 करोड़ लोगों की जा सकती है जान': एक्सपर्ट| Details

'Disease X ला सकती अगली महामारी, 5 करोड़ लोगों की जा सकती है जान': एक्सपर्ट| Details

"डिजीज X COVID 19 से भी घातक महामारी का कारण बन सकता है."- एक्सपर्ट

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Disease X बन सकता महामारी का कारण.</p></div>
i

Disease X बन सकता महामारी का कारण.

(फोटो:iStock)

advertisement

Disease X News: ब्रिटेन की एक हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा दिया गया नाम डिजीज X, कोविड-19 से भी घातक महामारी का कारण बन सकता है.

यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक गंभीर चेतावनी जारी की कि अगली महामारी (डिजीज X) कम से कम 50 मिलियन लोगों (5 करोड़) की जान ले सकती है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया भाग्यशाली थी कि कोविड अधिक घातक नहीं था.

जानते हैं डिजीज X से जुड़ी जरूरी बातें.

डिजीज X ला सकता घातक महामारी

डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में, केट बिंघम ने कहा कि नया वायरस 1919-1920 के विनाशकारी स्पेनिश फ्लू के समान प्रभाव डाल सकता है.

उन्होंने ये भी कहा कि अगर दुनिया को डिजीज X के खतरे से निपटना है, तो बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान के लिए तैयार होना होगा और रिकॉर्ड समय में खुराक देनी होगी.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, डिजीज X एक नया एजेंट हो सकता है. एक वायरस, एक जीवाणु या फंगस और वो भी बिना किसी ज्ञात उपचार के.

WHO ने मई में ही दे दी थी चेतावनी

WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने मई में जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में इसे लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने आगाह किया था कि यह कभी भी आ सकती है, जिससे भयंकर बीमारी फैल सकती और भारी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डिजीज X को अगली महामारी बताया है और कहा है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है.

क्या है डिजीज X?

यह खुद में कोई वायरस या बीमारी नहीं है लेकिन एक टर्म है, जिसका इस्तेमाल ऐसे वायरस, इन्फेक्शन या बीमारी के बारे में किया जाता है जिसका वर्तमान में किसी को नहीं पता होता है

‘डिजीज X’ ग्लोबल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की "प्राथमिकता वाली बीमारियों" की सूची में है. लेकिन क्या बीमारी मौजूद भी है? शायद हां-शायद नहीं.

WHO की वेबसाइट बताती है:

"डिजीज X इस बात को दर्शाता (represent) है कि एक गंभीर अंतरराष्ट्रीय महामारी, एक ऐसे पैथोजन के कारण हो सकती है, जो वर्तमान में मनुष्यों में बीमारी नहीं फैलाता है."
  • डिजीज X अभी तक कोई असली रोग नहीं है.

  • यह टर्म ऐसे संभावित रोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो भविष्य में तबाही मचा सकते हैं.

  • यह शब्द 2018 में गढ़ा गया था.

  • न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन और विशेषज्ञ "संभावित महामारी एजेंटों" की खोज के लिए धन जुटाने और रिसर्च और निगरानी बढ़ाने में लगे हैं.

अब तक, रिसर्च से पता चला है कि पैथोजन घातक हो सकता है और मनुष्यों में रेस्पिरेटरी फेलियर का कारण बन सकता है.

क्या हमें इसके बारे में चिंतित होना चाहिए?

WHO के महानिदेशक ने इसी साल मई महीने में कहा था कि हमें संभावित पैथोजन, जो एक और महामारी का कारण बन सकते हैं और जानमाल का नुकसान कर सकते हैं, के लिए तैयार रहने की जरूरत है.

वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि पिछली महामारियों की तरह, 'डिजीज X' भी जूनोटिक हो सकती है, जिसका अर्थ है कि यह जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाले कीटाणुओं के कारण हो सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
व्यावहारिक रूप से अभी तक बीमारी के बारे में कोई जानकारी या किसी प्रकार की स्पष्टता नहीं है, इसलिए घबराने से कोई फायदा नहीं होगा.

डिजीज X का नहीं कोई टीका

परेशानी की बात यह है कि फिलहाल डिजीज X के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आगे चलकर इसकी रोकथाम में टीके ही सफल होंगे जिनकी तैयारी अभी से करनी चाहिए.

एक्सपर्ट्स कर रहे 25 वायरस परिवारों की निगरानी

डेम केट बिंघम ने कहा कि वैज्ञानिक 25 वायरस परिवारों की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें से हरेक में हजारों व्यक्तिगत वायरस शामिल हैं. इनमें से कोई भी एक गंभीर महामारी में बदल सकता है. यह निगरानी उन वायरस को ध्यान में नहीं रखती है, जो जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं.

एक्सपर्ट ने आगे कहा कि वैज्ञानिकों ने 25 वायरस परिवारों की पहचान की है, लेकिन दस लाख से अधिक अनदेखे वेरिएंट हो सकते हैं, जो एक प्रजाति से दूसरी प्रजाति में जाने में सक्षम हो सकते हैं.

इस बीच, ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अज्ञात 'डिजीज X' को लक्षित करने वाले टीके के विकास के प्रयास पहले ही शुरू कर दिए हैं. विल्टशायर में हाई सुरक्षा वाले पोर्टन डाउन प्रयोगशाला परिसर में किए गए शोध में 200 से अधिक वैज्ञानिक शामिल हैं.

WHO की प्राथमिकता सूची में कौन से दूसरे रोग हैं?

'डिजीज X' के अलावा, WHO की "प्राथमिकता रोग" सूची में शामिल हैं:

  • COVID-19

  • क्रीमियन-कांगो हेमोरेजिक फीवर

  • इबोला

  • मारबर्ग

  • लस्सा फीवर

  • मिडल ईस्टर्न रेस्पिरेटरी सिंड्रोम कोरोना वायरस (MERS-CoV)

  • सिवीयर अक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (सार्स)

  • निपाह और हेनिपा वायरल डिजीज

  • रिफ्ट वैली फीवर

  • जीका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT