मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ear Infection:गर्मी में कान के इंफेक्शन से कैसे बचें? जानिए-एक्सपर्ट की सलाह

Ear Infection:गर्मी में कान के इंफेक्शन से कैसे बचें? जानिए-एक्सपर्ट की सलाह

Ear infection in Summer: गर्मियों में ज्यादातर कान के बाहरी हिस्से में इन्फेक्शन होता है.

अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ear infection में तेज दर्द महसूस होता है.</p></div>
i

Ear infection में तेज दर्द महसूस होता है.

(फोटो: iStock)

advertisement

इस साल गर्मी ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बढ़ती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. ऐसे मौसम में कान का इंफेक्शन बेहद दर्दनाक साबित हो सकता है. जो हमारी सेहत और दिनचर्या को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.

वयस्कों की तुलना में बच्चों को कान का इंफेक्शन अधिक होता है. आइए जानते हैं विशेषज्ञों से गर्मियों में होने वाले कान के इंफेक्शन के कारण, लक्षण और बचने के तरीकों के बारे में.

“गर्मियों में कान के इंफेक्शन 2 कारणों से बढ़ते हैं. पहला जब मौसम में उमस होती है, तो कान के अंदर का वैक्स फूलने लगता है और ड्रायनेस की वजह से इरिटेशन होने लगती है. जिस कारण लोग कान में बड्स या पिन डालने लगते हैं. जिससे इंफेक्शन हो सकता है. दूसरा कारण है, गर्मियों में लोग स्विमिंग बहुत करते हैं. जिसकी वजह से कान में पानी चला जाता है, जिसकी वजह से इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में लोग कान में हो रहे दर्द के कारण हमारे पास आते हैं”.
डॉक्टर अतुल मित्तल, प्रिन्सिपल डायरेक्टर, ईएनटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम

कान में इन्फेक्शन के लक्षण

डॉ अतुल मित्तल कहते हैं, “कान में बहुत तीखा दर्द होता है, जिसके कारण मरीज हमारे पास आते हैं. गर्मियों में ज्यादातर कान के बाहरी हिस्से में इन्फेक्शन होता है”.

  • खुजली होना

  • तेज दर्द होना

  • तेज बुखार

  • कान बंद जैसा महसूस होना

  • कान से पानी निकलना

  • सोने में परेशानी होना

  • कम सुनाई देना

  • कभी-कभी चक्कर आना

कान में इंफेक्शन के कारण

बार-बार कान साफ करना

गर्मियों में उमस होने से कान में इरिटेशन होने लगती है. जिसे दूर भगाने के लिए कई माता-पिता बच्चों के कान में ईयर बड्स, टॉवल, पैन, पिन का इस्तेमाल करने लगते हैं. इससे बच्चे के कान में इन्फेक्शन हो सकता है. इसके अलावा कई लोग ऐसे हैं, जो ईयर बड्स की मदद से बार-बार अपने कान की सफाई करते रहते हैं. इस स्थिति में भी कान में इंफेक्शन हो सकता है.

स्विमिंग करना

“गर्मियों में लोग स्विमिंग के लिए ज्यादा जाते हैं या नहाने के लिए बहुत ज्यादा पानी का इस्तेमाल करते हैं. जिससे कान में मॉयश्चर इकट्ठा हो जाता है. उसकी वजह से फंगल इंफेक्शन ज्यादा होते हैं. ऐसा बारिश के मौसम में भी देखने को मिलता है. नमी होने की वजह से कान में इंफेक्शन होता है” ये कहना है, डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में ईएनटी की डिप्टी डायरेक्टर, डॉ निशी गुप्ता का.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्विमिंग पूल में जाकर भी गर्मियों में कान में इन्फेक्शन हो सकता है. स्विमिंग करने से कई बार कान में पानी चला जाता है. इससे कान में मॉयश्चर जम जाता है. जिसके कारण कान के अंदर इंफेक्शन हो सकता है.

“स्विमिंग करने और नहाने से पहले दोनों कानों में चिकनाई लगा हुआ रुई का बॉल बनाकर रख लें, नहाने के बाद निकाल लें. कान को कभी भी पानी से धोने की जरुरत नहीं है”.
डॉ निशी गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर, ईएनटी डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज

कान में गंदगी

गर्मी के मौसम में अक्सर धूल भरी आंधी देखने को मिलती है. जिसमें कई बार खेलते समय बच्चों के कान में तरह-तरह की चीजें, धूल-मिट्टी चली जाती है. लंबे समय तक कान में गंदगी रहने से बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं. इससे कान का इंफेक्शन हो सकता है.

कान के इंफेक्शन से बचाव का तरीका

“अगर कान में हल्की सी भी इरिटेशन है या खुजली हो या कान बंद होने जैसा लग रहा हो उस समय अगर डॉक्टर की सलाह ले लें तो मरीज के कान का फंगल इंफेक्शन आराम से दूर हो सकता है”
डॉक्टर अतुल मित्तल, प्रिन्सिपल डायरेक्टर, ईएनटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम
  • कान को साफ नहीं करें

  • कान में कुछ भी नहीं डालें

  • कान में पानी जाने पर उसको नीचे की तरफ हल्के से खींचें तो पानी अपने आप निकाल जाएगा. किसी और तरीके से निकालने की कोशिश न करें

  • सर्दी-जुकाम को अपने और बच्चों से दूर रखें

  • डायबिटीक रोगियों को कान में इंफेक्शन की शिकायत ज्यादा होती है. इसलिए उन्हें अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखना चाहिए.

“इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कान में पानी न जाने देना. कुछ लोगों को कान पानी से धोने की आदत होती है. उन्हें ये नहीं पता होता कि कान को सफाई करने की आवश्यकता नहीं होती है. अगर कान में वैक्स जमा हो रहा हो, तो अपने डॉक्टर से मिले और सफाई कर लें”.
डॉ निशी गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर, ईएनटी डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल, दरियागंज

डॉ निशी गुप्ता कहती हैं, “कान में 2 तरह के इंफेक्शन होते हैं. एक को सेफ बोलते हैं और दूसरे को अनसेफ. सेफ में मरीज के कान से डिस्चार्ज होता है, जिस कारण वो डॉक्टर के पास चले जाते हैं और समस्या से छुटकारा मिल जाता है.

वहीं अनसेफ वाले में डिस्चार्ज बह कर बाहर नहीं निकलता बल्कि वो धीरे-धीरे अंदर हड्डी को खराब करता चला जाता है. ऐसे में मरीज को 1-2 साल बाद पता चलता है कि उन्हें सुनाई कम दे रहा है. जब वो डॉक्टर के पास जाते हैं, तब उन्हें पता चलता है कि उनकी कान की हड्डी गली हुई है. जिसका उन्हें पता ही नहीं होता. इसीलिए इसे अनसेफ इन्फेक्शन कहते हैं. अगर कान में किसी भी तरह का कोई भी संदेह हो तो, डॉक्टर से सलाह जरुर लें.”

अगर आपको बार-बार कान में इन्फेक्शन रहता है, तो इसके लिए जल्द से जल्द अपने ईएनटी डॉक्टर से संपर्क करें. कान में इन्फेक्शन के लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT