Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'माही फिर मारा': 41 साल के Dhoni का लास्ट ओवर तूफान आज इंटरनेट पर सूनामी बन फूटा

'माही फिर मारा': 41 साल के Dhoni का लास्ट ओवर तूफान आज इंटरनेट पर सूनामी बन फूटा

माही का मैजिकल टच कैसे खेल बदलता है इसके जीता जागता उदाहरण कल चेन्नई बनाम मुंबई के बीच हुए मुकाबले में देखा गया.

क्विंट हिंदी
IPL 2024
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ms Dhoni&nbsp;</p></div>
i

Ms Dhoni 

फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले जा रहे मैच के आखिरी ओवर (Last over) आखिरी चार बॉल्स पर 16 रनों की जरूरत थी. चेन्नई सुपरकिंग्स इस आईपीएल में कमजोर खेल रही है. ऐसे में आखिरी चार बॉल्स पर 16 रन बनाने हो तो लोगों ने मैच हारा ही मान लिया था.

लेकिन अगर उस टीम की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) मोर्चा संभाल रहे हो, तो कोई भी क्रिकेट प्रेमी या दर्शक इसे आखिर तक सांस रोककर देखेगा ही. माही का मैजिकल टच कैसे खेल बदलता है इसका जीता जागता उदाहरण कल चेन्नई बनाम मुंबई के बीच हुए मुकाबले में देखा गया.

अंतिम ओवर 

जयदेव उनादकट ने इस ओवर की शानदार शुरुआत की. एक नियर-परफेक्ट यॉर्कर ने ड्वेन प्रिटोरियस को चलता किया जिसके बाद ड्वेन ब्रावो आए. सीएसके को अब पांच गेंदों में 17 रन चाहिए थे. धोनी और ब्रावो के बीच कुछ बातचीत हुई. वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने अगली गेंद को ऑन साइड की तरफ टैप किया और बिना किसी हिचकिचाहट के धोनी को स्ट्राइक वापस सौंप दी, जब बाउंड्रीज उस समय की जरूरत थी, यह एक साफ सन्देश था CSK (और शायद MI भी) सहित पूरी दुनिया जानती थी कि केवल धोनी ही इसे खींच सकते हैं.

अब 4 गेंदों पर 16 रन की जरूरत के साथ, धोनी ने उनादकट को सीधे उनके सिर पर एक सपाट छक्का लगाया. जैसे अंग्रेजी में कहते है "क्राउड वेंट क्रेजी" यानी भीड़ पागल हो गई, बिलकुल यही हुआ. मुंबई इंडियंस के कैंप में तनाव बढ़ गया. कप्तान रोहित शर्मा ने उनादकट से बात की. लेकिन धोनी के चेहरे के हाव-भाव ऐसे थे जैसे उन्हें इन सब से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला.

अगली गेंद शॉर्ट थी, धोनी ने शॉर्ट फाइन लेग पर बाउंड्री लगाई . लीग के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक उनादकट खराब गेंदबाजी के कारण नहीं बल्कि धोनी की मौजूदगी के कारण दबाव में थे.

महेंद्र सिंह धोनी ने उनादकट की अगली गेंद को डीप स्क्वायर लेग की ओर मारा और डबल लेकर स्ट्राइक पर वापस आए. अब एक गेंद पर 4 रन चाहिए थे. उनादकट ने एक अच्छी यॉर्कर फेंकी, लेकिन धोनी ने आश्चर्यजनक रूप से मजबूत कलाई का इस्तेमाल करते हुए बॉल को फाइन लेग बाउंड्री की ओर दे मारा.

सीएसके ने 3 विकेट से मैच जीत लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स मैच और महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत चुके थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस

महेंद्र सिंह धोनी की इस धुरंधर पारी खेलने के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आना तो लाजिमी था और बिलकुल ऐसा ही हुआ. क्रिकेट जगत के दिग्गजों से लेकर क्रिकेट प्रेमी तक मीम्स और तस्वीरों के जरिए महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते दिखे. आइए डालते हैं कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शंस पर एक नजर.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि, "कल रात मैं जागता रहा कि क्या मेरा पसंदीदा क्रिकेटर धोनी अपना जादू दिखाएगा. स्कूल में एक क्रिकेटर के रूप में अपने वर्षों सहित अपने जीवन में मैंने कभी भी ऐसा सुपर जादू नहीं देखा जैसा मैंने कल रात देखा था. धोनी ने धोनी को पछाड़ा!"

धोनी और जडेजा की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है-

अमेजन प्राइम ने लिखा कि आखिरी ओवर में खेल बदल रहे हैं धोनी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने लिखा कि, "आप अब केवल एक फिनिशर नहीं हैं, आप हमेशा फिनिशरों के गॉड हैं! क्या अविश्वसनीय हिटिंग (खेल )है, यहां से हमें चेन्नई की वापसी देखनी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT