IPL 2022 का आज 33वां मुकाबला खेला गया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 156 रन का लक्ष्य रखा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया. मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. वर्मा 43 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, चेन्नई की तरफ से मुकेश चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीन विकेट झटके.
मुंबई के 156 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. CSK ने पहली ही गेंद पर ऋतुराज गायकवाड का विकेट गंवा दिया. ऋतुराज को डेनियल सैम्स ने तिलक वर्मा के हाथों कैच करा उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी ने पाला पलटते हुए मुंबई इंडियंस के मुंह से मैच को छिन लिया. धोनी ने 20वें ओवर की अंतिम 4 गेंदों पर एक 6 और 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर चेन्नई को विजयी बनाया.
वहीं, CSK की भी शुरुआत अच्छी रही. CSK के मुकेश चौधरी ने अपने पहले ही ओवर में मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर धकेल दिया था. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा और 5वीं गेंद पर ईशान किशन को चलता कर दिया था. दोनों ही खिलाड़ी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे.
मुंबई की टीम ने गुरुवार के मैच में तीन बड़े बदलाव किए थे. डेनियल सैम्स, राइली मेरेडिथ और ऋतिक शौकीन को मैच में मौका दिया था. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दो बदलाव किए थे. मोईन अली और क्रिस जोर्डन की जगह मिचेल सैंटनर और ड्वेन पेटोरियस को टीम में शामिल किया था.
CSK और MI की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स :
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जाडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महीश थीक्षना.
मुंबई इंडियंस :
इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, रायली मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)