advertisement
साल 2020 की यादों को पीछे छोड़ते हुए पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो गया है. पिछले साल जहां कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने पूरी दुनिया की रफ्तार जैसे एकदम रोक दी, तो वहीं, वैक्सीन की उम्मीदों के साथ साल 2021 आगे बढ़ने को तैयार है. भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्मीद दिख रही है और हो सकता है कि जनवरी महीने में वैक्सीनेशन शुरू भी हो जाए. और सिर्फ कोविड वैक्सीन ही नहीं, इस साल और भी कई घटनाएं रहेंगी, जो भारत की आगे की दशा और दिशा निर्धारित करेंगी. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से लेकर खस्ताहाल इकनॉमी के बीच आने वाले बजट तक, इस साल की सुर्खियों पर पहले ही एक नजर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)