Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाजपेयी पंचतत्व में विलीन,UP की हर नदी में अस्थियां होंगी विसर्जित

वाजपेयी पंचतत्व में विलीन,UP की हर नदी में अस्थियां होंगी विसर्जित

अनंत यात्रा पर अटलः स्मृति स्थल तक होगी अंतिम यात्रा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

Atal Bihari Vajpayee Funeral | अंतिम यात्रा पर अटल

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. 16 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के AIIMS में वाजपेयी ने अपनी आखिरी सांस ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

आज शाम को होगा अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर पर रखा गया है. सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मुख्यालय ले जाया जाएगा, इसके बाद शाम चार बजे यमुना के तट पर स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वाजपेयी की अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से करीब 1 बजे दिन में निकाली जाएगी.अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. आज से बुधवार तक देश-भर में तिरंगा झुका रहेगा. सरकार ने यह भी घोषणा कि है कि राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा.

केरल और तमिलनाडु के गवर्नर अटल बिहारी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे

जावेद अख्तर पत्नी शबाना आजमी के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे

अंतिम दर्शन को पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते आर्मी चीफ बिपिन रावत

Atal bihari vajpayee funeral:आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

अंतिम यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक अडवाइजरी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने उनके अंतिम संस्कार जुलूस के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो लोग श्रद्धांजलि देने आते हैं, उनको ज्यादा असुविधा का सामना न करना पड़े और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.”

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अजित डोवाल

Atal bihari vajpayee funeral: राष्ट्रीय सुरक्षा कलाकार अजीत डोभाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Atal bihari vajpayee funeral: दिल्ली के रास्तों को लेकर ट्रैफिक पुलिस की अडवाइजरी

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि देते

यहां देखें लाइव अपडेट

पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

अंतिम दर्शन के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पहुंचे

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है अटल वाजपेयी का पार्थिव शरीर

सेना की विशेष गाड़ी से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पार्टी मुख्यालय से दिन के एक बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

ये भी पढ़ें-

...जब स्टेज पर भाषण भूल गए थे अटल बिहारी , लोगों ने उड़ाया था मजाक

बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. थोड़ी देर में अंतिम दर्शन के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा.

(फोटो: ANI)

BJP मुख्यालय ले जाया जा रहा है अटल वाजपेयी का पार्थिव शरीर

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. रास्ते में काफी संख्या में लोग यात्रा के साथ चल रहे हैं. साथ चल रहे लोग नारे लगा रहे हैं- जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी का नाम रहेगा.

BJP मुख्यालय के बाहर लोगों की भीड़

बीजेपी मुख्यालय के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ रही. कुछ ही देर में अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा.

दिल्ली हाइकोर्ट में आधे दिन की छुट्टी, एक बजे तक होगा काम

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली के सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट आज दोपहर 1 बजे तक ही काम करेंगे. कोर्ट से जुड़ी अथॉरिटी ने फैसला किया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी होगी, ताकि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में वे भाग ले सकें.

अटल को श्रद्धांजलि देने भूटान के राजा पहुंचेगे भारत

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक, नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पीके ग्यावाल, श्रीलंका के कार्यकारी विदेशी मंत्री लक्ष्मण किरीला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर श्रद्धांजलि देने आज दिल्ली पहुचेंगे.

पीएम मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यानाथ बीजेपी मुख्यालय में मौजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और यूपी के राज्यपाल राम नाइक बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद.

BJP मुख्यालय पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर

BJP मुख्यालय पहुंचा अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी का पार्थिव शरीर रखा गया है. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी महासचिव राम माधव ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक दिल्ली पहुंचे

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक दिल्ली पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.

फारुक अबदुल्ला ने कहा-अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि भारत हर किसी का हो

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अबदुल्ला ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि भारत हर किसी का हो. वह पाकिस्तान के साथ दोस्ती भी करना चाहते थे. दुर्भाग्य से वह उसे नहीं देख सके. मुझे उम्मीद है कि अभी की सरकार और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार उनका यह सपना पूरा करेगी, जो उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”

अंतिम यात्रा पर अटल बिहारी वाजपेयी

    • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन
    • 16 अगस्त को 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली
    • अंतिम दर्शन के लिए BJP हेडक्वार्टर लाया गया अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर
    • आज दोपहर 1 बजे निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
    • शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार

देवेंद्र फडणवीस और रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. 16 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के AIIMS में वाजपेयी ने अपनी आखिरी सांस ली.

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए BJP हेडक्वार्टर लाया गया था. शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी

बीजेपी नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Atal Bihari Vajpayee Last Rites | नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पहुंचे दिल्ली

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पीके ग्यावाल दिल्ली पहुचें. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुचें

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुचें. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.

बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने कहा- भारतीय राजनीति में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता

बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “मैंने 2006 में एक बार उनसे मुलाकात की. वह एक बहुत अच्छे वक्ता थे. भारतीय राजनीति में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है, वह हर किसी के लिए एक आदर्श रहे हैं. और उन्होंने कई लोगों को अपनी कविता, भाषण और व्याख्यान से प्रेरित किया है.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Atal Bihari Vajpayee Funeral | हेमा मालिनी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान पहुंचे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुचें

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, हम उन्हें बांग्लादेश की स्वतंत्रता में उनके योगदान और बांग्लादेश के लोगों के मजबूत समर्थन के लिए याद करते हैं. उन्हें बंगाली संगीत बहुत पसंद था. जब वह विदेश मंत्री बने तो मुझे दिल्ली में राजनयिक के रूप में सेवा करने का मौका मिला.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह श्रद्धांजलि देने पहुंचे

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

सीताराम येचुरी ने कहा- आज देश में अटल जी के सिद्धांतों की जरूरत है

सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह अटल जी की खासियत थी कि उन्होंने कभी राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण मानवता को नुकसान नहीं पहुंचाया. आज देश में इस तरह के सिद्धांतों की जरूरत है.”

"अटल का जाना भारत के लिए एक बड़ा नुकसान"

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमनिक ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति थे. जिनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है और यह भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं उनके जैसे बेहतरीन आदमी को अपना सम्मान देना चाहता था.”

श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला भी अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह पूर्व पीएम अटल बिहारी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भूटान के राजा

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद थीं.

"कश्मीर के संकट को संविधान की नहीं बल्कि मानवता की सीमाओं के अंदर हल करेंगे"

अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी अटल को याद करते हुए कहते हैं,

मैंने 6 साल तक उनके साथ काम किया. एक प्रधानमंत्री होने बावजूद वह काफी सरल थे, उन्होंने सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया. उन्होंने एक बार कहा कि हम कश्मीर के संकट को संविधान की नहीं बल्कि मानवता की सीमाओं के अंदर हल करेंगे, इन शब्दों के साथ उन्होंने कश्मीरियों का दिल जीत लिया था.
सुधींद्र कुलकर्णी

मुलायम सिंह यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे

अंतिम यात्रा पर अटल

बीजेपी मुख्यालय से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरु. BJP दफ्तर से स्मृति स्थल तक होगी अंतिम यात्रा.

अंतिम यात्रा पर अटल

बीजेपी मुख्यालय से रवाना हुई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा. अंतिम यात्रा में पीएम मोदी अटल बिहारी के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं .

(फोटो: ANI)

राष्ट्रीय स्मृति स्थल लेकर जाया जा रहा अटल का पार्थिव शरीर

अंतिम यात्रा पर अटल

Atal Bihari Vajpayee Funeral | अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़

Atal Bihari Vajpayee Funeral | अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे PM मोदी

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई पहुंचे दिल्ली

अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई दिल्ली पहुंचे. अंतिम यात्रा में होंगे शामिल.

पार्थिव शरीर के साथ स्मृति स्थल की अोर पैदल बढ़ रहे हैं PM मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा है. पीएम मोदी, अमित शाह और दूसरे नेता पार्थिव शरीर ले जा रहे ट्रक के साथ पैदल चल रहे हैं.

वाजपेयी के सम्मान में दिल्ली स्थित ब्रिटिश हाई कमीशन ने झंडा झुकाया

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी स्मृति स्थल पर पहुंचे

Atal Bihari Vajpayee Funeral Live | स्मृति स्थल पहुंचा पार्थिव शरीर

वाजपेयी का पार्थिव शरीर समृति स्थल पहुंच गया है. पीएम मोदी, अमित शाह, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता स्मृति स्थल पर मौजूद हैं.

अब थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.

Atal Bihari Vajpayee Funeral | सेना के जवान दे रहे हैं श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेना के जवान की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है.

तीनों सेनाध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

तीनों सेनाध्यक्ष ने वाजपेयी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, लोकसभा स्पीकर समेत तमाम नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी के साथ सबसे आगे बैठे हैं राजनाथ सिंह

स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. सबसे आगे पीएम मोदी, उनके साथ बराबर में अमित शाह, आडवाणी, वैंकेया नायडू, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह बैठे हैं.

Atal Bihari Vajpayee Funeral | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पर आते ही वाजपेयी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी.

RSS प्रमुख मोहन भागवत भी स्मृति स्थल पर मौजूद हैं.

विदेशी नेता भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

भूटान के नरेश जिगमे खेसर, नेपाल के विदेश मंत्री, बांग्लादेश के विदेश मंत्री, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, श्रीलंका के विदेश मंत्री, पाकिस्तान कार्यरत कानून मंत्री ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Atal Bihari Vajpayee Funeral | अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू

राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत पार्थिव शरीर पर तिरंगा वापस लपेटा गया. अब मंत्रोच्चार किया जा रहा है.

दलाई लामा ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया है.

दलाई लामा ने वाजपेयी की दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य को पत्र लिख कहा, ‘‘मुझे उनसे परिचय का सौभाग्य रहा और उन्हें मित्र कहते हुए मुझे सम्मान महसूस होता है.''

बेटी नमिता ने वाजपेयी को दी मुखाग्नि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अटल जी, आप हमेशा हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहेंगे. हमारे देश की उन्नति के प्रति आपके अमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं जा सकता है.”

वाजपेयी के अंतिम संस्कार के बाद बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. मैं देश की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

यूपी की हर नदी में वाजपेयी की अस्थियां की जाएंगीं विसर्जित

पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश की हर नदी में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी.

Published: 17 Aug 2018,07:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT