advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. 16 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के AIIMS में वाजपेयी ने अपनी आखिरी सांस ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर पर रखा गया है. सुबह नौ बजे उनका पार्थिव शरीर पार्टी के मुख्यालय ले जाया जाएगा, इसके बाद शाम चार बजे यमुना के तट पर स्मृति स्थल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वाजपेयी की अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से करीब 1 बजे दिन में निकाली जाएगी.अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में देशभर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. आज से बुधवार तक देश-भर में तिरंगा झुका रहेगा. सरकार ने यह भी घोषणा कि है कि राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान कोई आधिकारिक समारोह भी आयोजित नहीं होगा.
केरल और तमिलनाडु के गवर्नर अटल बिहारी के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे
Atal bihari vajpayee funeral:आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने उनके अंतिम संस्कार जुलूस के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो लोग श्रद्धांजलि देने आते हैं, उनको ज्यादा असुविधा का सामना न करना पड़े और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा.”
Atal bihari vajpayee funeral: राष्ट्रीय सुरक्षा कलाकार अजीत डोभाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
सेना की विशेष गाड़ी से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. पार्टी मुख्यालय से दिन के एक बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ें-
...जब स्टेज पर भाषण भूल गए थे अटल बिहारी , लोगों ने उड़ाया था मजाक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. थोड़ी देर में अंतिम दर्शन के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है. रास्ते में काफी संख्या में लोग यात्रा के साथ चल रहे हैं. साथ चल रहे लोग नारे लगा रहे हैं- जब तक सूरज चांद रहेगा, अटल जी का नाम रहेगा.
बीजेपी मुख्यालय के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ रही. कुछ ही देर में अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर यहां पहुंचेगा.
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दिल्ली हाईकोर्ट और दिल्ली के सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट आज दोपहर 1 बजे तक ही काम करेंगे. कोर्ट से जुड़ी अथॉरिटी ने फैसला किया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी होगी, ताकि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में वे भाग ले सकें.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक, नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पीके ग्यावाल, श्रीलंका के कार्यकारी विदेशी मंत्री लक्ष्मण किरीला, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली और पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर श्रद्धांजलि देने आज दिल्ली पहुचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और यूपी के राज्यपाल राम नाइक बीजेपी मुख्यालय पर मौजूद.
अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में पूर्व पीएम अटल बिहारी का पार्थिव शरीर रखा गया है. पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी महासचिव राम माधव ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक दिल्ली पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अबदुल्ला ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी चाहते थे कि भारत हर किसी का हो. वह पाकिस्तान के साथ दोस्ती भी करना चाहते थे. दुर्भाग्य से वह उसे नहीं देख सके. मुझे उम्मीद है कि अभी की सरकार और पाकिस्तान की इमरान खान सरकार उनका यह सपना पूरा करेगी, जो उनके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया. 16 अगस्त को शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के AIIMS में वाजपेयी ने अपनी आखिरी सांस ली.
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए BJP हेडक्वार्टर लाया गया था. शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार.
बीजेपी नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी मुख्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए नेपाल के विदेश मामलों के मंत्री पीके ग्यावाल दिल्ली पहुचें. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुचें. थोड़ी देर में वो अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे.
बॉलीवुड डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “मैंने 2006 में एक बार उनसे मुलाकात की. वह एक बहुत अच्छे वक्ता थे. भारतीय राजनीति में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है, वह हर किसी के लिए एक आदर्श रहे हैं. और उन्होंने कई लोगों को अपनी कविता, भाषण और व्याख्यान से प्रेरित किया है.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, हम उन्हें बांग्लादेश की स्वतंत्रता में उनके योगदान और बांग्लादेश के लोगों के मजबूत समर्थन के लिए याद करते हैं. उन्हें बंगाली संगीत बहुत पसंद था. जब वह विदेश मंत्री बने तो मुझे दिल्ली में राजनयिक के रूप में सेवा करने का मौका मिला.
दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल, डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, “यह अटल जी की खासियत थी कि उन्होंने कभी राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण मानवता को नुकसान नहीं पहुंचाया. आज देश में इस तरह के सिद्धांतों की जरूरत है.”
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमनिक ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति थे. जिनके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है और यह भारत के लिए एक बड़ा नुकसान है. मैं उनके जैसे बेहतरीन आदमी को अपना सम्मान देना चाहता था.”
श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह पूर्व पीएम अटल बिहारी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामगेयाल वांगचुक ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद थीं.
अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी अटल को याद करते हुए कहते हैं,
बीजेपी मुख्यालय से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरु. BJP दफ्तर से स्मृति स्थल तक होगी अंतिम यात्रा.
बीजेपी मुख्यालय से रवाना हुई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा. अंतिम यात्रा में पीएम मोदी अटल बिहारी के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे हैं .
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई दिल्ली पहुंचे. अंतिम यात्रा में होंगे शामिल.
पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा है. पीएम मोदी, अमित शाह और दूसरे नेता पार्थिव शरीर ले जा रहे ट्रक के साथ पैदल चल रहे हैं.
वाजपेयी का पार्थिव शरीर समृति स्थल पहुंच गया है. पीएम मोदी, अमित शाह, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता स्मृति स्थल पर मौजूद हैं.
अब थोड़ी देर में राजकीय सम्मान के साथ वाजपेयी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार होगा.
अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेना के जवान की ओर से श्रद्धांजलि दी जा रही है.
तीनों सेनाध्यक्ष ने वाजपेयी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, लोकसभा स्पीकर समेत तमाम नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.
स्मृति स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. सबसे आगे पीएम मोदी, उनके साथ बराबर में अमित शाह, आडवाणी, वैंकेया नायडू, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह बैठे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति स्थल पर आते ही वाजपेयी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी.
RSS प्रमुख मोहन भागवत भी स्मृति स्थल पर मौजूद हैं.
भूटान के नरेश जिगमे खेसर, नेपाल के विदेश मंत्री, बांग्लादेश के विदेश मंत्री, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति, श्रीलंका के विदेश मंत्री, पाकिस्तान कार्यरत कानून मंत्री ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
राजकीय सम्मान के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत पार्थिव शरीर पर तिरंगा वापस लपेटा गया. अब मंत्रोच्चार किया जा रहा है.
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि देश ने एक महान नेता को खो दिया है.
दलाई लामा ने वाजपेयी की दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य को पत्र लिख कहा, ‘‘मुझे उनसे परिचय का सौभाग्य रहा और उन्हें मित्र कहते हुए मुझे सम्मान महसूस होता है.''
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. दत्तक बेटी नमिता भट्टाचार्य ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अटल जी, आप हमेशा हर भारतीय के दिल और दिमाग में रहेंगे. हमारे देश की उन्नति के प्रति आपके अमूल्य योगदान को शब्दों में बयां नहीं जा सकता है.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, “अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया. मैं देश की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”
पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में यूपी सरकार ने कहा है कि प्रदेश की हर नदी में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी.