पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया है. पिछले कई सालों से अटल बीमार थे और राजनीति से दूर थे. करीब दो महीने पहले हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 15 अगस्त की शाम उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन
- 16 अगस्त को 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली
- वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से घर लाया गया
- 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
- शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश गमगीन नेताओं ने जताया गहरा शोक
अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन
अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे समेत कई हस्तियों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
- 01/12
- 02/12(फोटो: PTI)
- 03/12
- 04/12
- 05/12
- 06/12
- 07/12
- 08/12
- 09/12
- 10/12
- 11/12
- 12/12(फोटो: PTI)
पाकिस्तान ने शोक जताया
अटल बिहारी वाजपेयी भारत-पाक संबंधों में बड़ा बदलाव लाने वाले, सार्क और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने वाले राजनेता थे. पाकिस्तान की सरकार उनके परिवार, भारत की सरकार और लोगों के लिए गहरा शोक जताती है.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया. इमरान ने कहा, "वाजपेयी बड़े राजनीतिक शख्सियत थे. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद रखा जाएगा. विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने की जिम्मेदारी उठाई थी."
पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं
- अटलजी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत थे, एक युग का अंत हुआ है
- मेरे लिए अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा है
- अटलजी के तौर पर देश ने अपना रत्न खोया है, मां भारती के सच्चे सपूत थे अटल बिहारी वाजपेयी