ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

खत्म हुआ ‘अटल’ युग, पीएम ने कहा-ये पिता को खोने जैसा है

पिछले कई सालों से अटल बिहारी वाजपेयी बीमार थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है और इसी के साथ एक युग का अंत हो गया है. पिछले कई सालों से अटल बीमार थे और राजनीति से दूर थे. करीब दो महीने पहले हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. 15 अगस्त की शाम उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. 16 अगस्त को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली

स्नैपशॉट
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन
  • 16 अगस्त को 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली
  • वाजपेयी का पार्थिव शरीर एम्स से घर लाया गया
  • 17 अगस्त को दोपहर 1 बजे से निकाली जाएगी अंतिम यात्रा
  • शाम 4 बजे स्मृति स्थल में होगा अंतिम संस्कार
11:26 PM , 16 Aug

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश गमगीन नेताओं ने जताया गहरा शोक

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:03 PM , 16 Aug

अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन

अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे समेत कई हस्तियों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.

  • 01/12
  • 02/12
    (फोटो: PTI)
  • 03/12
  • 04/12
  • 05/12
  • 06/12
  • 07/12
  • 08/12
  • 09/12
  • 10/12
  • 11/12
  • 12/12
    (फोटो: PTI)
9:57 PM , 16 Aug

पाकिस्तान ने शोक जताया

अटल बिहारी वाजपेयी भारत-पाक संबंधों में बड़ा बदलाव लाने वाले, सार्क और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने वाले राजनेता थे. पाकिस्तान की सरकार उनके परिवार, भारत की सरकार और लोगों के लिए गहरा शोक जताती है.

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया. इमरान ने कहा, "वाजपेयी बड़े राजनीतिक शख्सियत थे. भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को बेहतर करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद रखा जाएगा. विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को सुधारने की जिम्मेदारी उठाई थी."

9:16 PM , 16 Aug

पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं

  • अटलजी हम सभी के प्रेरणास्त्रोत थे, एक युग का अंत हुआ है
  • मेरे लिए अटलजी का जाना पिता को खोने जैसा है
  • अटलजी के तौर पर देश ने अपना रत्न खोया है, मां भारती के सच्चे सपूत थे अटल बिहारी वाजपेयी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 16 Aug 2018, 5:42 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×