ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश-विदेश की मीडिया ने अटल जी को कुछ ऐसे दी श्रद्धांजलि 

प्रमुख अखबारों ने फ्रंट पेज पर अटल जी को ऐसे किया याद

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरा देश शोकाकुल है. देश से लेकर विदेशी मीडिया तक ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर को प्रमुखता देकर अपनी श्रद्धांजलि दी है.

आइए देखते हैं कि देशी-विदेशी मीडिया ने किस तरह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मीडिया ने अटल जी को कुछ इस तरह किया याद

1. BBC

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) ने लिखा है, 'अटल बिहारी वाजपेयी का निधन: युग का अंत'. बीबीसी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा, गठबंधन की सरकार चलाने में भले ही उन्हें संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उसे कामयाबी से पूरा किया. उनके परमाणु परीक्षण के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया. बीबीसी ने लिखा, उन्हें तब आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा, जब उन्होंने कुछ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को निजी हाथों में देने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. वॉशिंगटन पोस्ट

वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, संसद में अपने पांच दशक पूरे करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी गठबंधन सरकार को पांच साल चलाने वाले पहले पीएम रहे. उन्होंने पूरी दुनिया को मई 1998 में तब चौंका दिया, जब उनके पीएम रहते भारत ने दो दिन में पांच परमाणु परीक्षण कर डाले.

वॉशिंगटन पोस्ट ने उनके भाषण को याद करते हुए लिखा, ‘वाजपेयी ने कहा था, हम ये हथियार किसी के खिलाफ इस्तेमाल नहीं करेंगे. हम अपनी रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. न्यूयॉर्क टाइम्स

न्यूयॉर्क टाइम्स ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘अपने पचास साल के करियर में वह एक हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी की पहचान बने रहे. लेकिन जब वह प्रधानमंत्री बने तो वह दुनिया की सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की राजनीति में आम लोगों के राजनेता बन गए.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी उन्हें परमाणु परीक्षण करने के लिए याद किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×