2022 Top Songs: Srivalli, Kacha Badam, Le Le Aayi Coca Cola- 2022 के बेस्ट गाने

2022 Most Viewed Songs: यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए गानों में कोई बॉलीवुड से नहीं है.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>2022 टॉप 10 गानों में कोई बॉलीवुड से नहीं है.</p></div>
i

2022 टॉप 10 गानों में कोई बॉलीवुड से नहीं है.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

साल 2022 खत्म होने को है. वहीं मनोरंजन की दुनिया के लिए ये साल उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. कई बड़ी फ‍िल्‍में बॉक्‍स ऑफ‍िस पर पिटीं, तो 16 करोड़ की बजट वाली फ‍िल्‍म कांतारा ने 400 करोड़ की कमाई करके झंडे गाड़ दिए. फिल्म पठान का सॉन्ग बेशर्म रंग को लेकर अभी भी विवाद जारी है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2022 में भारत के टॉप 10 सॉन्ग्स कौन रहे, जिन्हें यूट्यूब पर खूब देखा गया. हालांकि बॉलीवुड का एक भी गाना इस लिस्ट में नहीं है और यह हिंदी सिनेमा के लिए झटके से कम नहीं है. जबकि साउथ ने अपना सिक्का जमाया है और उसके साथ ही भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के दो गाने भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. आइए एक नजर डालते यूट्यूब के इन टॉप 10 गानों पर.

श्रीवल्लीः पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली सॉन्ग को खूब पसंद किया गया. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आए. इस गाने को जावेद अली ने गाया है. बता दें कि यूट्यूब पर इस वीडियो गाने को अब तक 55 करोड़ बार देखा जा चुका है.

(फोटोःयूट्यूब)

हालामिथि हबीबोः हालामिथि हबीबो लिरिक वीडियो ने दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. ये तमिल फिल्म 'Beast' फिल्म का गाना है. इस गाने को अनिरुद्ध रविचंद्रन, योनिता गांधी ने गाया है. जबकि लिरिक्स को सिवकार्थिकेयन ने लिखा है. गाने को म्यूजिक भी अनिरुद्ध रविचंद्रन ने दिया है. वहीं यूट्यूब पर इसके दो वीडियो (लिरिक वीडियो और वीडियो सॉन्ग) पोस्ट किए गए हैं. अब तक लिरिक वीडियो  को 49 करोड़ बार देखा गया  तो वहीं वीडियो सॉन्ग को 34 करोड़ व्यूज मिले.

(फोटोःयूट्यूब)

पुष्पा: सामी सामी
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर सॉन्ग 'सामी-सामी' को गायिका मोनिका यादव ने गाया है. गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है. यूट्यूब पर गाना 'सामी-सामी' खूब पसंद किया गया और ये साल के तीसरे सबसे ज्यादा देखें जाने वाला सॉन्ग बन गया है. इस वीडियो गाने को  49 करोड़ व्यूज मिले हैं.

(फोटोःयूट्यूब)

कच्चा बादाम सॉन्गः भुबन बड्याकर के कच्चा बादाम सॉन्ग के रीमिक्स वर्जन ने भी जमकर सुर्खियां बटोरीं. इस गाने पर बच्चों से लेकर बड़ों ने भी काफी रील बनाए. ये गाना पूरे साल छाया रहा. इस गाने को हर जगह लोगों ने पंसद किया. इस गाने को यूट्यूब पर 38 करोड़ व्यूज मिले.

(फोटोःयूट्यूब)

ले ले आई कोका कोलाः इस भोजपुरी गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं कोका कोला गाना रिलीज के साथ ही दमदार रिकार्ड बनाया. इस गाने को 32 करोड़ व्यूज मिल चुके है.

(फोटोःयूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगाः पुष्पा के ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा सॉन्ग को भी खूब पसंद किया गया. इस सॉन्ग को कनिका कपूर ने गाया है.जबकि गीत के बोल
रकीब आलम के हैं. वहीं  म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है. इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 50 करोड़ बार देखा गया है.

(फोटोःयूट्यूब)

पसूरीः कोक स्टूडियो पाकिस्तान के सीजन 14 ने 6 फरवरी को  'पसूरी’ गाना रिलीज किया था. पाकिस्तान के कलाकार
अली सेथी और शाए गिल के पसूरी सॉन्ग ने भी साल भर संगीत प्रेमियों को खूब लुभाया है. इस गाने को पूरे साल दर्शकों को खुद से बांधे रखा है.  अब तक गाने को 47 करोड़ व्यूज मिल चुके है.

(फोटोःयूट्यूब)

अरेबिक कुथुः इस लिस्ट में बीस्ट फिल्म का गाना अरेबिक कुथु भी शामिल है. साउथ स्टार विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘बीस्ट’ का ये गाना वैलेंटाइंस डे के मौके पर 14 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया था. इस साउंड ट्रैक को अनिरुद्ध ने कंपोज किया है और उन्होंने ही जोनिता गांधी के साथ इसे गाया भी है. इस गाने के बोल शिवाकार्तिकेन ने लिखे हैं. इस गाने को अब तक 497 मिलियन बार देखा गया है.

(फोटोःयूट्यूब)

नथुनियाः खेसारी लाल यादव के नथुनिया गाने ने भी जमकर धूम मचाई. ये गाना लोगों को काफी पसंद आया है. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने में अरशिया अर्शी नजर आई हैं और भोजपुरी का ये गाना इस साल बहुत पॉपुलर रहा. इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने किया है. वहीं गाने को कन्हैया कुमार यादव ने कंपोज किया है. इस वीडियो सॉन्ग को 257 मिलियन 

(फोटोःयूट्यूब)

ऊ अंटावाः पुष्पा के ऊ अंटावा में अल्लू अर्जुन और समांथा रुथ प्रभु थे. यह गाना सुपरहिट रहा. पुष्पा फिल्म का गाना ऊ अंटवा को सिंगर इंद्रावती चौहान ने गाया है. जबकि चंद्राबोस ने लिरिक्स को लिखा. गाने को देवी श्री प्रसाद ने म्यूजिक दिया है. ये फिल्म में एक आइटम सॉन्ग है. बता दें कि गाने पर सामंथा रुथ प्रभु ने धमाकेदार डांस किया है. इस वीडियो गाना को 263 मिलियन व्यूज मिल चुका है.

(फोटोःयूट्यूब)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT