जिस तरह राजस्थान (Rajasthan) की दाल बाटी चूरमा फेमस है, उसी तरह बिहार (Bihar) का लिट्टी चोखा भी किसी से कम नहीं है. अगर देखा जाए तो लिट्टी चोखा का स्वैग इंटरनेशनल है. तभी सिंगर राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) का नया गाना ‘लिट्टी चोखा हमार’ राजस्थान की दाल बाटी चूरमा पर भारी पड़ रहा है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और महज 7 दिनों में 2 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. वहीं इस गाने को 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
बता दें कि गाना ‘लिट्टी चोखा हमार’ (Litti Chokha Hamar) की शूटिंग राजस्थान (Rajasthan) में हुई है. जिसके वजह से गाने के वीडियो में राजस्थानी लुक बेहद आकर्षक लग रहा है. वहीं नेहा राज (Neha Raj) और राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने इस गाने में अपनी सुरीली आवाज दी है. जबकि गाने में भोजपुरी जगत की एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Srivastava) नजर आ रही है.
माही (Mahi) और राकेश (Rakesh) की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री इस गाने में सबको लुभा रही है. ये भोजपुरी (Bhojpuri) और राजस्थानी (Rajasthani) जायके के साथ-साथ एक रोमांटिक गाना है.
हमारा देश विविधताओं से भरा है. ये गाना भोजपुरी के साथ-साथ राजस्थान को भी जोड़ने वाला है. जब हमने ये गाना बनाया, तब इस बात की उम्मीद नहीं थी कि इतने कम समय में इतना स्नेह और दुलार मिलेगा.राकेश तिवारी, सिंगर
राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) ने कहा कि, मैं भोजपुरी संगीत प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि हमारे गाने और हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाएं.
गाना ‘लिट्टी चोखा हमार’ (Litti Chokha Hamar) की लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है. म्यूजिक अप्रतिम त्रिपाठी (आइशू) ने दिया है और डायरेक्टर भोजपुरिया हैं. जबकि कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल और बॉबी जैक्सन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)