Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मजदूरों पर फोन का जवाब नहीं दे रहे गृहमंत्री’- सोरेन Exclusive

‘मजदूरों पर फोन का जवाब नहीं दे रहे गृहमंत्री’- सोरेन Exclusive

हेमंत सोरेन का आरोप-केंद्र BJP शासित राज्यों की मदद कर रहा और विपक्षी राज्यों को परेशान

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
‘मजदूरों पर फोन का जवाब नहीं दे रहे गृहमंत्री’- सोरेन Exclusive
i
‘मजदूरों पर फोन का जवाब नहीं दे रहे गृहमंत्री’- सोरेन Exclusive
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में दिक्कत को लेकर केंद्र राज्यों को जिम्मेदार बता रहा है तो राज्य केंद्र को दोषी बताते हैं. इस बीच झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है. क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत में सोरेन ने कहा कि केंद्र जानबूझकर विपक्षी पार्टी की सरकार वाले राज्यों को परेशान कर रहा है, जबकि बीजेपी शासित राज्यों को बैकडोर से मदद दी जा रही है.  सोरेन ने यहां तक कहा कि वो मजदूरों को सहूलियत दिलाने के लिए दो तीन दिन से गृहमंत्री अमित शाह को फोन कर रहे हैं लेकिन वो फोन नहीं ले रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक-एक रुपए के लिए तरस रहा झारखंड

सोरेन ने इस इंटरव्यू में कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों के पास टैक्स वसूलने का अधिकार नहीं है, ऐसे में कोरोना काल में राज्य भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और ये मुद्दा केंद्र तक भी उठाया गया है. सोरेन ने आरोप लगाया कि कोरोना के मैनेजमेंट में केंद्र से बड़ी गलतियां हुई हैं. उन्होंने कहा कि-'अगर केंद्र लॉकडाउन लगाने के पहले मजदूरों को घर वापसी के लिए एक हफ्ते का समय दे देता तो आज इतनी बड़ी त्रासदी नहीं होती. लोग पटरियों पर, सड़कों पर नहीं मरते.

जब 500 संक्रमित थे तो लॉकडाउन किया, जब मामले 1 लाख से ज्यादा हैं तो लॉकडाउन खोल दिया. इसका नतीजा ये है कि जो संक्रमित नहीं थे, वो भी संक्रमित हो रहे हैं.

सोरेन ने कहा- पहले मजदूरों को रोका और फिर जब लगा कि शहरों में खून खराबा होगा तो मजदूरों के लिए ट्रेन चलाई. मजदूरों के लिए शहरों में रहने और खाने का इंतजाम कर देते तो ये नौबत नहीं आती. आज स्थिति ये है कि ट्रेन चलती है कहीं के लिए है और पहुंच कहीं और जाती है. अचानक कहीं ट्रेन पहुंच जाती है तो वहां के प्रशासन के लिए संभालना मुश्किल हो जाता है'

'झारखंड के मजदूरों को जबरन रोका जा रहा'

हेमंत सोरेन ने एक चौंकाने वाली बात बताई. उन्होंने कहा-'कई राज्यों में झारखंड के मजदूरों को जबरन रोका गया है. तमिलनाडु की एक मिल में 140 महिला मजदूरों को बंधक बनाकर रख लिया गया है. गुजरात में उन्हें गैर कानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है. हरियाणा मजदूरों की वापसी पर झारखंड के आग्रह का जवाब ही नहीं देता. और इन चीजों पर जब केंद्र से मदद मांगते हैं तो वो भी नहीं मिलती.

झारखंड के लिए अभी महज 166 श्रमिक ट्रेन चली हैं. हर ट्रेन में 1200 से 1500 मजदूर आए हैं. जबकि रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या 7 लाख के करीब है. ऐसे में झारखंड के बहुत से मजदूर देश के अलग-अलग शहरों में आज भी फंसे हुए हैं. केंद्र ने राज्यों को उलझा कर रखा है. हम मजदूरों के लिए सर्विस प्लेन की व्यवस्था करेंगे.
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड

झारखंड में मजदूरों के लिए क्या इंतजाम?

सोरेन ने दावा किया -'उनके राज्य में कोई प्रवासी मजदूर पैदल चलता दिखाई नहीं देगा. कोई भूखा नहीं है. हाइवे पर हर 20 किलोमीटर पर सामुदायिक किचन चल रहे हैं. जिला और पंचायत स्तर पर क्वॉरन्टीन सेंटर है. गांव में कोई संक्रमित नहीं है, जो बाहर से आ रहे हैं वही संक्रमित हैं. बाहर से आ रहे मजदूरों को तुरंत रोजगार दे रहे हैं. हमारे यहां कैश ट्रांसफर की जरूरत नहीं, क्योंकि तुरंत रोजगार और खाद्यान्न दे रहे हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT