advertisement
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपये की कटौती की है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट 2.50 रुपये घटाने को कहा ताकि तेल के दाम 5 रुपये घट सकें. इसके बाद 10 राज्य सरकारों ने भी ढ़ाई रुपये की कटौती करने की बात कही है. मतलब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर जैसे 10 राज्यों में पेट्रोल के दाम 5 रुपये कम हुए हैं.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार 1.5 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करेगी जबकि 1 रुपए लीटर का बोझ तेल कंपनियां उठाएंगी. आपको बता दें कि अगस्त से लेकर 4 अक्टूबर तक पेट्रोल के दाम में 7.69 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी..
वहीं विपक्ष ने तेल के दाम सिर्फ ढाई रुपये कम होने को लेकर सरकार के नियत पर सवाल उठाया है.. मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने ‘हजारों घाव’ देने के बाद अब ‘बैंड-एड’ लगाया है.
अब से करीब 6 महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो सकती है. हालांकि एनडीए को 60 सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे में कांग्रेस को 100 सीटों से भी कम मिलने का अनुमान जताया गया है.
एबीपी न्यूज-सीवोटर के इस सर्वे के मुताबिक एनडीए को 276, यूपीए को 112 और बाकी पार्टियों को 155 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
सर्वे में ये भी है कि अगर उत्तर प्रदेश में महागठबंधन मतलब समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन होता है तो उसका सबसे बड़ा नुकसान बीजेपी को होगा.
यहां पर आपको ये भी जानना जरूरी है कि ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के आखिरी हफ्ते तक किया गया है. जिसमें 543 सीटों पर 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है.
अबकी बार भी NDA सरकार! पर 60 सीटों का नुकसान मुमकिन, 10 बड़ी बातें
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 19वें भारत-रूस समिट के लिए दो दिन की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद पुतिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. दोनों ने साथ डिनर किया. आज पीएम नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच औपचारिक मीटिंग होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच S-400 मिसाइल डिफेंस डील हो सकती है. साथ ही दोनों नेताओं के बीच ईरान के कच्चे तेल के इम्पोर्ट पर अमेरिका के बैन समेत स्पेस को-ऑपरेशन मेकेनिज्म पर करार के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.
PM मोदी से मिले राष्ट्रपति पुतिन, S-400 डिफेंस डील पर लगेगी मुहर
अगले साल फरवरी से एयरपोर्ट पर आपका चेहरा ही आपका बोर्डिंग पास होगा. आप बिना किसी कागज या पहचान पत्र के हवाई यात्रा कर सकेंगे. ऐसा डिजी यात्रा आईडी से संभव होगा.सिविल एविएशन मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने डिजी यात्रा पॉलिसी को लेकर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि डिजी यात्रा का इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को एक वेबपोर्टल पर रजिस्टर करना होगा. इस सुविधा को अगले साल अप्रैल तक कोलकाता, वाराणसी, पुणे और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर शुरू कर दिया जाएगा.
सुरेश प्रभु ने कहा है कि यह सुविधा ऑप्शनल होगी. यात्रियों के पास ऑप्शन होगा कि वह इस सुविधा का इस्तेमाल करें या नहीं. इसकी वजह से किसी यात्री को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
अब बात बात 18 साल के पृत्वी शॉ की.. जी हां 18 साल के पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया. शॉ ने 154 गेंद में 19 चौके की मदद से 134 रन बनाए. शॉ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच गुजरात के राजकोट में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के शानदार शतक के बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान विराट कोहली 72 और ऋषभ पंत 17 रनों पर नॉट आउट हैं.
डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी
हमारे इस पॉडकास्ट को लेकर कोई suggestion हो तो आप हमें hindi@thequint.com पर लिख सकते हैं.. बाकी ख़बरों के लिए जुड़े रहिये क्विंट के साथ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined