ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल 2.5 रुपए सस्ता, 10 राज्यों में 5 रुपये घटा दाम

जेटली ने राज्य सरकारों से भी इसी अनुपात में टैक्स में कटौती करने का आग्रह किया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

राहत दिए जाने के बाद बोली जनता- ये कटौती ऊंट के मुंह में जीरा जैसा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, गोवा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम 5 रुपए लीटर कम हो गए हैं. गुरुवार दोपहर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया. इसके बाद राज्य सरकारों ने भी इतनी ही कटौती करने का ऐलान कर दिया.

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार 1.5 रुपए प्रति लीटर टैक्स कम करेगी जबकि 1 रुपए लीटर का बोझ तेल कंपनियां उठाएंगी. एक्साइज ड्यूटी में कटौती से केंद्र सरकार को 10,500 करोड़ रुपये के टैक्स का नुकसान होगा.

तेल कंपनियों पर बोझ डालने से गिरे शेयर

  • भारत पेट्रोलियम - 10%
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम- 15%
  • इंडियन ऑयल- 10%
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज- 7%

बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमत इस वक्त रिकॉर्ड शिखर पर है. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गुरुवार को भी बढोतरी दर्ज की गई. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 20 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ.

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत गुरुवार को 84.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.45 रुपए प्रति लीटर है. जबकि बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.85 रुपये प्रति लीटर और 75.25 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में पेट्रोल 90 और डीजल 80 पार

देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल-पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है. यहां गुरुवार को पेट्रोल 14 और डीजल 21 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है. मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को मुंबई में पेट्रोल 91.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर था.

क्यों बढ़ रही हैं तेल की कीमतें?

वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल का दाम 4 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि ओपेक देशों के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड के दाम में उछाल आया है. सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की महंगाई और डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत को जिम्मेदार बता रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×