अब से करीब 6 महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज ने सीवोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक, अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी हो सकती है. हालांकि एनडीए को 60 सीटों का नुकसान हो सकता है. सर्वे में कांग्रेस को 100 सीटों से भी कम मिलने का अनुमान जताया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- एबीपी न्यूज-सीवोटर के इस सर्वे में एनडीए को 276, यूपीए को 112 और अन्य को 155 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
- उत्तर प्रदेश में मायावती अलग चुनाव लड़ती हैं तो एनडीए को बड़ा फायदा हो सकता है. एनडीए को 80 में से 70 सीटें मिल सकती हैं. अगर मायावती-अखिलेश और कांग्रेस साथ आते हैं तो यूपीए को 56, एनडीए को 24 सीटें हासिल हो सकती हैं.
- बिहार में मौजूदा एनडीए गठबंधन बना रहता है तो बिहार में बीजेपी को बहुमत मिल सकता है. 2014 के नतीजे दोहराए जा सकते हैं. अगर रामविलास पासवान और आरएलएसपी चीफ उपेंद्र कुशवाहा यूपीए में चले जाते हैं तो स्थिति थोड़ी बदल सकती है. एनडीए को 18, यूपीए को 12 सीटें मिल सकती हैं.
- महाराष्ट्र में अगर एनसीपी-कांग्रेस एक साथ और शिवसेना-बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो यूपीए को 12 और एनडीए को 36 सीटें मिल सकती हैं.महाराष्ट्र में अगर शिवसेना अकेले चुनाव लड़ती है तो बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस स्थिति में एनडीए को 16 सीटें हासिल हो सकती हैं.
- एमपी-छत्तीसगढ़- राजस्थान में बीजेपी को ज्यादा नुकसान का अनुमान ये सर्वे नहीं दिखाता. सर्वे के मुताबिक, तीनों ही राज्यों में बीजेपी का पलड़ा भारी रह सकता है.
- पूर्वोतर के 7 राज्यों में एनडीए को 18 और यूपीए को 06 सीटें मिलने का अनुमान है.
- इस सर्वे के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस का पलड़ा भारी है. एनडीए को 1 और यूपीए को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
- हरियाणा की कुल 10 सीटों में से 6 एनडीए के खाते में, 3 यूपीए के खाते में और 1 अन्य के खाते में जाती दिखाई जा रही हैं.
- दिल्ली में 7 की 7 सीटें बीजेपी के पाले में जाती दिख रही हैं. 2014 में भी बीजेपी ने दिल्ली की कुल लोकसभा सीटें हासिल की थीं.
- दक्षिण भारत (कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना) की 129 सीटों में से 21 एनडीए को, 32 यूपीए को और 76 अन्य को मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज-सीवोटर का ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से सितंबर के आखिरी हफ्ते तक किया गया है. 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बीजेपी राहुल गांधी पीएम मोदी
Published: