दो दिन की भारत यात्रा पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार शाम स्वदेश लौट गए. उनकी मौजूदगी में भारत को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति के लिए पांच अरब डॉलर की डील फाइनल हुई. इस दौरे के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आधिकारिक बातचीत की. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की.
इससे पहले पुतिन 19वें भारत-रूस समिट के लिए गुरूवार शाम दिल्ली पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया था.
रूस के साथ S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदा पूरा
रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लंबी बातचीत के बाद शुक्रवार को लगभग 40 हजार करोड़ रुपये के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सौदे पर दस्तख्त कर दिए गए. दोनों ने इसके अलावा आठ और समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए. इनमें मानव को अंतरिक्ष में भेजने से जुड़े गगनयान प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर शामिल है. दोनों ने अमेरिकी चेतावनी के बावजूद डिफेंस सौदे पर दस्तख्त किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
संयुक्त प्रेस वार्ता में क्या बोले रूसी राष्ट्रपति?
- मैं भारतीय पीएम को भारत-रूस के बीच इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं
- इस दोस्ती से रूस काफी खुश है, मैं पीएम मोदी को रूस आने का आमंत्रण देता हूं
- भारत के साथ हमारा पुराना और मजबूत रिश्ता है, मैं भारतीय कंपनियों को रूस में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करता हूं
- दोनों ही देश सुरक्षा-रक्षा-व्यापार के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे
- दोनों देशों ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक दोनों देशों के बीच में 30 बिलियन डॉलर तक व्यापारिक संबंध होंगे
- भारत और रूस के बीच एस-400 के अलावा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी समझौता हुआ है
- इंडियन मॉनिटरिंग स्टेशन साइबेरिया के पास रूस के नोवोसिबिर्क शहर में स्थापित किया जाएगा
- रूस और भारत एक दूसरे की संस्कृति का काफी सम्मान करते हैं
- पीएम मोदी के साथ सीरिया और ईरान की न्यूक्लियर डील को लेकर भी बातचीत हुई है
- मैं पीएम मोदी और भारतीय लोगों को इस सफल बातचीत के लिए धन्यवाद देता हूं
- मैं आज भारत के राष्ट्रपति से मिलूंगा, मुझे उम्मीद है कि भारत और रूस के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा
संयुक्त प्रेस वार्ता में बोले पीएम मोदीः रूस की मदद से पूरा होगा मिशन गगनयान
रूसी राष्टपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहाः
- रूस के साथ भारत के अद्वितीय संबंध हैं
- इन संबंधों के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विशेष योगदान दिया है
- रूस के साथ संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है
- दोनों देशों ने ऐसे फैसले लिए हैं, जो इन संबंधों को और ताकतवर बनाएंगे
- दोनों देशों के बीच नेचुरल रिसोर्स, एचआरडी, सोलर एनर्जी, टेक्नॉलोजी, सागर से लेकर अंतरिक्ष तक कई समझौते हुए हैं
- भारत की विकास यात्रा में रूस हमेशा साथ रहा है, हमारा अगला लक्ष्य भारत के मिशन गगनयान को अंतरिक्ष में भेजना है इसमें रूस हमारी पूरी सहायता करेगा
- भारत और रूस तेजी से बदलते हुए विश्व में कई अहम रोल निभा सकते हैं
- आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष, जलवायु परिवर्तन, BRICS, आसियान जैसे संगठनों में दोनों देशों की अहम भूमिका है
- दोनों देशों की कोशिश है कि हम सीधे दोनों देशों के लोगों को साथ में लाएं