ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने पृथ्वी

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के साथ टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले 18 साल के पृथ्वी शॉ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. पृथ्वी अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक लगाकर अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर पृथ्वी ने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले चार सबसे युवा बल्लेबाज

  1. मोहम्मद अशरफुल, बांग्लादेश
  2. हेमिल्टन मसकदजा, जिम्बाब्वे
  3. पूर्व खिलाड़ी सलीम मलिक, पाकिस्तान
  4. पृथ्वी शॉ, भारत

मोहम्मद अशरफुल, बांग्लादेश

अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

हेमिल्टन मसकदजा, जिम्बाब्वे

हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया था.

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

सलीम मलिक, पाकिस्तान

सलीम ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में 18 साल और 323 दिन की उम्र में डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा था.

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

पृथ्वी शॉ, भारत

पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाकर इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया.

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे तेज पहला टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

पृथ्‍वी ने इसके अलावा सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था. वहीं दूसरे स्थान पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था.

पृथ्‍वी अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर अपने करियर का पहला शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम पहले स्थान पर है. उन्होंने 17 साल और 112 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में मैनचेस्टर में अपना पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक लगाया था.

पृथ्वी ने 18 साल और 329 दिन की उम्र में करियर का पहला अंतरराष्‍ट्रीय शतक लगाया है. दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव तीसरे स्थान पर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×