Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Top 10 News: उमेश पाल मर्डर में दूसरा एनकाउंटर, सिसोदिया की CBI कस्टडी आज खत्म

Top 10 News: उमेश पाल मर्डर में दूसरा एनकाउंटर, सिसोदिया की CBI कस्टडी आज खत्म

Today's Top 10 News: बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी भीषण आग, 2,000 घर नष्ट और हजारों लोग बेघर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किन खबरों होगी नजर  10 बड़ी खबरों का राउंडअप </p></div>
i

राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किन खबरों होगी नजर 10 बड़ी खबरों का राउंडअप

(फोटो: क्विंट)

advertisement

दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की CBI कस्टडी खत्म हो चुकी है और उन्हें आज सोमवार, 6 मार्च को दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल मर्डर (Umesh Pal murder) में प्रयागराज पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर (Prayagraj Police encounter) कर दिया है.

सोमवार, 6 मार्च को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किन खबरों पर होगी नजर या कौन सी खबर सुर्खियों में है? यह जानने के लिए 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1. मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत खत्म, आज होगी कोर्ट में पेशी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एक सप्ताह से सीबीआई की हिरासत में हैं.

गिरफ्तारी के बाद, सिसोदिया को पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था. उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जब विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय एजेंसी को दो और दिनों के लिए सिसोदिया की कस्टडी दे दी.

51 साल के सिसोदिया ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछे जा रहे थे और इससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना हो रही थी.

2.  उमेशपाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी भी घायल

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल मर्डर में प्रयागराज पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर कर दिया है. उमेश पाल हत्याकांड में कथित तौर पर शामिल शातिर शूटर विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने एनकाउंटर में मारा है. आरोप है कि उस्मान ने ही पहली गोली उमेश पाल और सिपाही को मारी थी. इस एनकाउंटर में कौंधियारा थाना के सिपाही नरेंद्र भी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें सीएससी में भर्ती कराया गया है. बता दें कि इस मामले में इससे पहले अरबाज का एनकाउंटर हुआ था.

3. मेघालय : कोनराड संगमा को यूडीपी, पीडीएफ का समर्थन मिला

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, जो मेघालय में कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को सत्ता से बाहर रखने के लिए वैकल्पिक गठबंधन की तलाश कर रहे थे. दूसरी सबसे बड़ी पार्टी युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में अगली सरकार के गठन के लिए एनपीपी को अपना समर्थन दिया. एनपीपी (26) के बाद दूसरे स्थान पर रही पार्टी यूडीपी के अध्यक्ष मेटबाह लिंडोह ने कोनराड संगमा को लिखे एक पत्र में उल्लेख किया है : आपकी पार्टी के प्रदर्शन पर बधाई, जिसके परिणामस्वरूप शानदार जीत हुई. लोगों के जनादेश के आलोक में मैं युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के संसदीय दल की ओर से सरकार गठन के लिए समर्थन प्रदान करते हैं.

यूडीपी मेघालय में एनपीपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भी सहयोगी थी.

4. असम के सीएम, नड्डा शाह से मिले, त्रिपुरा और नागालैंड में सरकार गठन पर चर्चा

त्रिपुरा और नागालैंड में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव 16 फरवरी को हुआ था जबकि नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

बीजेपी त्रिपुरा में 32 सीटों के साथ बहुमत हासिल करने में सफल रही. नागालैंड में इसे 12 सीटें मिलीं, जबकि इसकी सहयोगी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को 25 सीटें मिलीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. दो महीने बाद आज फिर से खुलेगा दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर, चुनिंदा वाहनों को इजाजत

करीब दो महीने से बंद आश्रम-DND फ्लाईओवर का निर्माण आखिरकार खत्म हो गया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के बाद आज (सोमवार) हल्के वाहनों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. फ्लाईओवर यात्रियों को आश्रम चौक और डीएनडी के बीच तीन ट्रैफिक सिग्नलों को बायपास करने की अनुमति देगा, जिससे वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी.

6. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अपमानजनक शब्दों के फिल्टरिंग के लिए टॉगल लाएगा

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, जो यूजर्स को मीटिंग के दौरान लाइव कैप्शन देखने की अनुमति देती है, जल्द ही टॉगल के साथ अपमानजनक शब्दों वाले फिल्टर को चालू या बंद करने का विकल्प देगी. विंडोज सेंट्रल के अनुसार, यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पर है और मई 2023 तक उपलब्ध हो सकती है, हालांकि यह परिवर्तन के अधीन है.

कंपनी के अनुसार- अपवित्रता फिल्टरिंग चालू/बंद करने के लिए नए पेश किए गए टॉगल के साथ, यूजर्स अब यह नियंत्रित करने में सक्षम होंगे कि क्या वह बॉक्स से बाहर प्रदान की गई अपवित्रता फिल्टरिंग क्षमता का लाभ उठाना जारी रखना चाहते हैं, या वह हर शब्द को देखना चाहते हैं.

7. 1,300 नौकरियों में कटौती के कुछ दिनों बाद जूम ने अपने अध्यक्ष को हटाया

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म जूम ने अपने अध्यक्ष ग्रेग टॉम्ब को कंपनी से निकाल दिया है. इस रिपोर्ट में कंपनी द्वारा एक नियामक फाइलिंग का हवाला दिया गया है. मिस्टर टॉम्ब के कॉन्ट्रैक्ट को अचानक "बिना किसी कारण के" समाप्त कर दिया गया था.

बिजनेसमैन और एक पूर्व Google कर्मचारी, टॉम्ब ने जून 2022 में पद ग्रहण किया था. तब से, उन्होंने अर्निंग कॉल में सक्रिय रूप से भाग लिया और कंपनी की बिक्री का प्रबंधन किया. बता दें कि कंपनी ने 7 फरवरी को घोषणा की कि वह अपने कर्मचारियों के लगभग 15 प्रतिशत या 1,300 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.

8. बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों में लगी भीषण आग, 2,000 घर नष्ट और हजारों लोग बेघर

बांग्लादेश के दक्षिणपूर्वी कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थियों के कई शिविरों में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 2,000 घर नष्ट हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए. स्थानीय मीडिया ने रविवार को बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चटोग्राम में फायर सर्विस कंट्रोल रूम के ड्यूटी अधिकारी इमदादुल हक ने संवाददाताओं को बताया कि आग कैंप नंबर 10 से शुरू हुई और बाद में दो अन्य कैंप नंबर 11 और 12 में फैल गई.

9. पाकिस्तान में इमरान के भाषणों के प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने रविवार को सभी सैटेलाइट टीवी चैनलों पर पीटीआई प्रमुख इमरान खान के भाषणों और प्रेस वार्ता के प्रसारण और पुन: प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी.

पीटीआई के अध्यक्ष ने लाहौर में अपने जमान पार्क आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के घंटों बाद यह प्रतिबंध लगाया गया. तोशखाना मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस उनका बाहर इंतजार करती रही और अंदर इमरान भाषण देते रहे.

10. बढ़ते खतरों की चेतावनी देते हुए चीन ने सैन्य बजट बढ़ाया

चीन इस साल "बढ़ते" खतरों की चेतावनी देते हुए सैन्य खर्च में 7% से अधिक की वृद्धि करेगा. इसकी घोषणा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी), एक रबर-स्टैंप संसद में की गई थी, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल की पुष्टि करेगी. बीजिंग का सैन्य बजट - लगभग 225 बिलियन डॉलर है. हालांकि यह अभी भी अमेरिका के सामने कम है, जो कि इसके चार गुना अधिक है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT