Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today's Top 10: शराब घोटाले पर CM केजरीवाल के खिलाफ विरोध, पाक में Wikipedia बैन

Today's Top 10: शराब घोटाले पर CM केजरीवाल के खिलाफ विरोध, पाक में Wikipedia बैन

Today Evening Top 10 News: पद्म भूषण सिंगर Vani Jairam का निधन, घर में डेड बॉडी मिली

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today's Top 10: शराब घोटाले पर CM केजरीवाल के खिलाफ विरोध, पाक में Wikipedia बैन</p></div>
i

Today's Top 10: शराब घोटाले पर CM केजरीवाल के खिलाफ विरोध, पाक में Wikipedia बैन

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

शराब घोटाले (Delhi Liquor Policy Case) से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर शनिवार, 4 फरवरी को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन (BJP Protest Against Arvind Kejriwal ) किया. पाकिस्तान (Pakistan) ने कथित ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को नहीं हटाने का आरोप में विकिपीडिया को बैन कर दिया है. स्टार जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ अपने खिलाफ चल रहे डोपिंग मामले के तेजी से समाधान की उम्मीद के साथ 21 महीने की अस्थायी सस्पेंशन/निलंबन को स्वीकार कर लिया है.

शनिवार, 4 फरवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

1.  दिल्ली शराब घोटाले मामले को लेकर CM केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन

बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने पर बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आज आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया. इसमें बीजेपी के हजारों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी, जहां से पुलिस उन्हें थाना आई. पी. स्टेट ले गई.

वीरेन्द्र सचदेवा ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शुरू से कहती रही है कि शराब घोटालों के पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ है और आज ईडी द्वारा चार्जशीट में नाम आने के बाद इस बात पर मुहर लग गई. उन्होंने कहा कि "ईडी ने शराब घोटालों में जिन आरोपियों को पकड़ा है जिन्होंने इस बात को कबूल किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठकर शराब की नितियां तय होती थी, और साथ ही कमीशन भी तय किया जाता था. इन सब के सूत्रधार उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं."

2. पद्म भूषण सिंगर वाणी जयराम का निधन, घर में डेड बॉडी मिली

दक्षिण भारत की मशहूर प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का निधन हो गया है. पुलिस के मुताबिक वह चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं. उन्हें हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. नकी हैल्पर मलारकोडी ने कहा है कि "मैंने वाणी जयराम के घर पर पांच बार घंटी बजाई. लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. यहां तक ​​कि मेरे पति ने भी उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. केवल वहीं इस घर में रहती हैं."

ANI की रिपोर्ट के अनुसार फॉरेंसिक टीम वाणी जयराम के घर जांच के लिए पहुंच चुकी है.

3. मुंबई: महिला फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए पहुंची महिला उम्मीदवारों का विरोध-प्रदर्शन

महाराष्ट्र के मुंबई में महिला फायर ब्रिगेड में भर्ती के लिए पहुंची महिला उम्मीदवारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. भूखहड़ताल कर विरोध कर रहीं महिला उम्मीदवारों का आरोप है कि अगले स्टेज में जाने के लिए 162 हाइट मांगी गयी थी लेकिन जिन लड़कियों की हाइट 163 या 164 है.

हालांकि मुंबई फायर ब्रिगेड के चिरफ ऑफिसर ने कहा, "ऊंचाई के अनुसार जो 3318 महिला उम्मीदवार योग्य थीं, उनको आगे की चयन प्रक्रिया के लिए चुना गया है. विरोध करने वाली महिलाएं वे हैं जो देर से आईं. हम उनको अनुमति नहीं दे सकते जो सुबह 10 बजे पहुंचीं जबकि समय सुबह 8 बजे था."

4. इंफाल में सनी लियोनी के फैशन शो के पास ग्रेनेड ब्लास्ट

इंफाल के हप्ता कांगजीबंग में शनिवार को एक फैशन शो के नजदीक ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया. इस फैशन शो में अभिनेत्री सनी लियोनी हिस्सा लेने वाली थीं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. विस्फोट के पीछे अंडरग्राउंड आतंकवादियों का हाथ होने का संदेह है. धमाका रविवार के फैशन शो के आयोजन स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. 2019 जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम बरी

2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा की घटनाओं से संबंधित एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम और सह-आरोपी आसिफ इकबाल तन्हा को आरोपमुक्त कर दिया. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी.

हालांकि इमाम को अभी भी जेल में रहना होगा, क्योंकि 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले से संबंधित साजिश मामले में वह अरोपी हैं. उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज है.

6.Adani Group के शेयर में भरी गिरावट के मुद्दे पर SEBI ने कहा- हमारी नजर है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों पर नियामक संस्थानों अपना काम करेंगे. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास बाजारों की स्थिरता सुनिश्चित करने के साधन हैं.

उन्होंने यह भी कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज के FPO वापस लेने का भारतीय अर्थव्यवस्था के मैक्रो फंडामेंटल और उसकी छवि पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा, “क्या इससे पहले कई बार इस देश से एफपीओ वापस नहीं हुए हैं और कितनी बार इसकी वजह से भारत की छवि खराब हुई है? और कितनी बार वे FPO फिर से बाजार में नहीं आए हैं?”

अडानी शेयर के मुद्दे पर सेबी ने कहा है कि हम बाजार की संरचनात्मक ताकत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि शेयर बाजार निर्बाध, पारदर्शी, कुशल तरीके से काम करता है जैसा कि अब तक होता रहा है.

"पिछले सप्ताह के दौरान, एक व्यापारिक समूह के शेयरों में असामान्य मूल्य उतार-चढ़ाव देखा गया. सभी मामलों में सेबी के संज्ञान में आने वाले सभी मामलों की जांच करता है और उचित कार्रवाई करता है"
SEBI

7.  पाकिस्तान में विकिपीडिया बैन,ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को नहीं हटाने का आरोप

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने 48 घंटे की दी गयी समय सीमा के अंदर ईशनिंदा से जुड़े कंटेंट को नहीं हटाने के आरोप में पाकिस्तान के अंदर विकिपीडिया पर बैन लगा दिया है. PTA ने अपने एक ट्वीट में शनिवार को इसकी पुष्टि की.

8. अमेरिका में 'सर्विलांस बैलून' पर चीन ने की शांति की अपील

चीन ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में आने वाले विशाल चीनी बैलून पर शुरू विवाद को शांत तरीके से संभालने का आग्रह किया है. अमेरिका जहां इस बैलून को सर्विलांस बैलून बता रहा है वहीं चीन ने सफाई दी है कि यह दरअसल मौसम विभाग से जुड़ा बैलून है. बता दें कि इस विवाद के सामने आने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अगले हफ्ते के लिए तय बीजिंग दौरे को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीनी सर्विलांस बैलून की उपस्थिति "एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत" है.

9. जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने डोपिंग केस में 21 महीने का बैन स्वीकार किया

जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने अक्टूबर 2021 में डोपिंग टेस्ट में फेल होने से जुड़े मामले के लिए 21 महीने के अस्थायी निलंबन को लेकर अंतरराष्ट्रीय महासंघ के साथ अपने विवाद के समाधान की घोषणा की है. वह अब जुलाई 2023 में वापसी करेंगी.

दीपा ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, मुझे खुशी है कि इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है. मेरा निलंबन तीन महीने कम कर दिया गया है, जिससे मुझे जुलाई 2023 में अपने पसंदीदा खेल में वापसी करने की अनुमति मिली है.

10. महिला प्रीमियर लीग 2023 की चार मार्च को शुरुआत करेंगी मुंबई-अहमदाबाद की टीम : रिपोर्ट

महिला प्रीमियर लीग (WIPL) के उद्घाटन सीजन की शुरूआत मुंबई और अहमदाबाद (गुजरात जायंट्स के रूप में नामित) टीमों के साथ चार मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में हो सकती है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक लॉन्च होने वाली लीग के संबंधित अधिकारियों के बीच एक अस्थायी कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें WIPL को किकस्टार्ट करने के लिए 4 मार्च को मुंबई-अहमदाबाद फेस-ऑफ को चिह्न्ति किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT