advertisement
दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार अलर्ट है. इसके मद्दे नजर मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉकड्रिल हो रही है. दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत भारत में शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली MCD चुनाव के बाद अब मेयर चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ. मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन की आखिरी दिन है.
दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत भारत में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक शीतलहर और ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है. दिल्ली-एनसीआर मंगलवार, 27 दिसंबर को पूरी तरह घने कोहरे की आगोश में है. धुंध के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ गई है.
कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच चीन ने विदेश से आने वाले यात्रियों को बड़ी छूट दी है. 8 जनवरी से किसी भी यात्री को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. हालांकि, चीन आने से पहले यात्रियों को कोरोना टेस्ट कराना होगा. लेकिन टेस्ट रिपोर्ट को चीन दूतावास में सब्मिट नहीं करनी होगी. बल्कि सिर्फ फ्लाइट में बोर्ड से पहले टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी.
दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत सरकार अलर्ट है. इसके मद्दे नजर मंगलवार को देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉकड्रिल हो रही. इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों को परखा जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि,
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का मंगलवार, 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार होगा. तुनिशा के मामा पवन शर्मा उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए सोमवार शाम को अस्पताल पहुंचे थे. यहां पेपर वर्क खत्म करने के बाद अस्पताल से उन्हें एक्ट्रेस का शव मिला. इसे उन्होंने रात को मीरा रोड की मोर्चरी में रखवाया था. मंगलवार दोपहर 3 बजे तुनिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
वहीं सोमवार को फॉरेंसिक की टीम ने घटना स्थल की जांच की और सबूत जुटाए हैं. सेट से 7 लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने एक्ट्रेस और आरोपी शीजान के फोन पहले ही फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए थे. तुनिषा की ड्रेस और ज्वैलरी भी कलेक्ट की गई है.
दिल्ली MCD चुनाव के बाद अब मेयर चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ. मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन की आखिरी दिन है. बीजेपी ने दोनों पदों पर आम आदमी पार्टी को टक्कर देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेयर पद के लिए पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत का नाम लगभग तय हो चुका है.
वहीं MCD के मेयर और डिप्टी-मेयर पदों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों- शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान मौजूद रहे.
महाराष्ट्र और कर्नाटक (Maharashtra-Karnataka Border Dispute) के बीच सीमा विवाद जारी है. इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश करेंगे. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रस्ताव बहुमत से पारित हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि कल तक बोलने वालों ने सीएम के रूप में 2.5 साल तक कुछ नहीं किया, हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद सीमा विवाद शुरू नहीं हुआ है.
झारखंड में कांग्रेस को झटका लगा है. रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. झारखंड विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस विधायक की सदस्यता रद्द होने की अधिसूचना जारी किया है. इसके साथ ही इसकी जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से चुनाव आयोग को दे दी गई है. अब रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में छह महीने के भीतर उपचुनाव होगा.
बता दें कि, 2016 में हुए गोला गोलीकांड मामले में हजारीबाग की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कांग्रेस विधायक ममता देवी और अन्य 12 लोगों को 5 साल की सजा सुनाई थी. अदालत ने ममता देवी को गोला गोलीकांड मामले में दोषी पाया था.
RJD सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. CBI ने लालू यादव के खिलाफ सालों से पेंडिंग पड़े एक केस को फिर से खोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रेलवे प्रोजेक्ट्स के आवंटन में करप्शन से जुड़ा मामला है. UPA के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे प्रोजेक्टस के अलॉटमेंट में लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इस मामले में पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और 2 बेटियों को भी आरोपी बनाया गया है.
2018 में CBI ने इस मामले की जांच शुरू की थी. शुरुआती जांच के बाद इस मामले को बंद कर दिया गया था. इसके बाद अब इसे एक बार फिर से ओपन कर दिया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के नागौर कोर्ट शूटआउट के मास्टरमाइंड सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को राष्ट्रीय राजधानी और उत्तराखंड के देहरादून में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान दीपक कुमार उर्फ दीप्ति (मास्टरमाइंड), अनूप डावा, जय भगवान सिंह उर्फ ढोल्ला, अक्षय बलियान उर्फ सचिन और एक किशोर के रूप में हुई है.
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सलमान 57 साल के हो गए हैं. सलमान ने अपने बर्थडे के खास मौके पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए ग्रैंड पार्टी होस्ट की. शाहरुख खान ने भी सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर दबंग खान को बर्थडे विश किया. दोनों एक्टर्स की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)