ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी को रिसीव करने फिर नहीं पहुंचे CM चंद्रशेखर राव,तेलंगाना की राजनीति गरमाई

छह महीने में तीसरी बार सीएम Chandrashekar Rao पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे,लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार, 2 जून को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए हैदराबाद पहुंचे. लेकिन इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हवाईअड्डे पर मौजूद नहीं थे. पिछले छह महीने में यह तीसरी बार है जब TRS पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पीएम मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे है. शनिवार को ही मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री के इस कदम से सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री राव की जगह पीएम मोदी का स्वागत करने राज्य के पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री, तलासानी श्रीनिवास यादव और कई अन्य TRS नेता पहुंचे थे. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार राज्य के मंत्री ने कहा कि "वह (CM चंद्रशेखर राव ) उन्हें रिसीव करने क्यों जाएं? प्रोटोकॉल के अनुसार, राज्य के प्रतिनिधि को जाकर निमंत्रण देना होता है. इसलिए मैं वहां उनका मंत्री के रूप में स्वागत करने जा रहा हूं."

खास बात है कि मुख्यमंत्री राव हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के उतरने से कुछ घंटे पहले ही उसी एयरपोर्ट पर विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी करने पहुंचे थे.

CM चंद्रशेखर राव ने PM मोदी पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप

एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे, तो दूसरे तरफ उनपर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जमकर निशाना साधा और उन पर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकारों को गिराकर देश में लोकतंत्र और संघीय भावना की हत्या करने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ CBI और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं और गैर-बीजेपी सरकारों को परेशान कर रहे हैं.

“महाराष्ट्र चौथा राज्य है जहां बीजेपी ने सरकार गिराई है. एक केंद्रीय मंत्री का कहना है कि राज्य में TRS की सरकार भी गिरा दी जाएगी. देखते हैं. हमारे पास 119 विधानसभा सीटों में से 103 सीटें हैं."

मोदी के हैदराबाद दौरे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री राव ने कहा कि “मोदी जाहिर तौर पर रविवार की रैली में मेरे खिलाफ बोलेंगे. लोकतंत्र में कोई भी जो चाहे कह सकता है. लेकिन, उन्हें मेरे द्वारा उठाए गए कुछ सवालों के जवाब भी देने चाहिए."

यह कहते हुए कि मोदी के साथ उनकी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, मुख्यमंत्री राव ने कहा कि मोदी की तानाशाही देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है. "मोदी सोचते हैं कि वह एक स्थायी पीएम हैं, लेकिन उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि वह स्थायी नहीं हैं."

'जब बाघ आता है- लोमड़ियां भाग जाती हैं' - बीजेपी का पलटवार 

बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर पीएम मोदी को रिसीव नहीं करने पर हमला करते हुए कहा कि "जब बाघ आता है, तो लोमड़ियां भाग जाती हैं." उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

“बाघ आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं. अब जब बाघ आया है, वह (मुख्यमंत्री राव) भाग रहे हैं, हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं?”

उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि जल्द ही बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि "आने वाले दिनों में यहां भगवा और कमल के झंडे फहराए जाएंगे".

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के ऊपर "संस्था का अपमान" करने का आरोप लगाया. उन्होंने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को तानाशाह बताया और कहा कि उन्होंने न केवल संवैधानिक बल्कि सांस्कृतिक परंपराओं का भी उल्लंघन किया है.

"राजनीति केसीआर परिवार के लिए एक सर्कस हो सकती है, हमारे लिए यह राष्ट्रीय नीति का माध्यम है ... तेलंगाना आज वंशवादी राजनीति कर रहा है. भारत इसका पालन कभी नहीं करेगा."
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×