ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर गाने में दिखने वाली लता मंगेशकर 36 रीजनल भाषाओं में आवाज दे चुकी हैं

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक ऐसा नाम जिन्हें किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) एक ऐसा नाम जिन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. आज की जनरेशन के लोग भी कई बार पलट लता मंगेशकर के गाने सुन लेते हैं. उन्हें स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता हैं. उन्होंने अपने जीवन में हज़ारों गीतों को गाया, कुल 36 रीजनल भाषाओं के गानों को भी उन्होंने अपनी आवाज दी. उन्होंने अपने फैंस के बीच ऐसी छवि बनाई की लोगों को हर गाने में लता दिखने लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
28 सितम्बर, 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर पांच साल की छोटी आयु में उन्हें पहली बार एक नाटक में अभिनय करने का अवसर मिला. उन्होंने अपनी शुरुआत भले ही अभिनय से की लेकिन आगे चलकर उनकी दिलचस्पी हमेशा ही संगीत में थी.

एक मराठी परिवार में पैदा होने के बावजूद उन्होंने कई भाषाओं और बोलियों में गाना गाया. हिंदी, मराठी के अलावा वो तमिल, भोजपुरी, कन्नड़, बंगाली, असमिया और कई सारी भाषाओं में अपनी आवाज दे चुकी हैं. वह एक बहुभाषी गायिका थीं और उन्होंने जिस भी भाषा में गाया उन्हें सफलता ही मिली और हमेशा उन्हें सराहा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहीं नहीं उन्हें विदेश में भी खूब पसंद किया जाता है क्योंकि अंग्रेजी भाषा में भी वो गाना गा चुकी है- उनके ‘यू नीड मी’ गाने को अमेरिकियों ने खूब पसंद किया. बता दें कि उन्होने अपना पहला गाना मराठी फिल्म 'किती हसाल' (कितना हसोगे?) साल 1942 में गाया था. लता मंगेशकर को सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म महल से मिला. उनका गाया "आयेगा आने वाला" सुपर डुपर हिट था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर ने उस समय के लगभग हर गायक और संगीतकार के साथ काम किया है. 1940 से लेकर 1970 के दशक तक आशा भोसले, शमशाद बेगम, उषा मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश, मन्ना डे, हेमंत कुमार और महेंद्र कपूर संग डुएट गाए. लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा में करीब 6 दशकों से एक्टिव रहीं और 2000 से भी ज्यादा फिल्मों में गा चुकी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×