ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 साल की लता को देखकर नूरजहां ने कहा था ये लड़की बनेगी बड़ी सिंगर

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिंदुस्तान और पाकिस्तान में अक्सर इस बात पर बहस होती रहती है कि नूरजहां और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) में बेहतर गायिका कौन हैं, सरहद के इस पार लता मंगेशकर हुआ करती थी और उस पार नूरजहां, आजादी से पहले नूरजहां भारत में अपने नुरानी आवाज से लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं.

बंटवारे के बाद भी नूरजहां भले ही पाकिस्तान चली गईं, लेकिन उनके लिए लोगों की दिवानगी में कोई कमी नहीं आई. दोनों की आवाज सुनकर कई नस्लें जवान हुईं. लता और नूरजहां के उम्र में भले ही फासला हो, नूरजहां ने हमेशा लता को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि लता की काबलियत को सबसे पहले नूरजहां ने ही पहचाना था और उन्होंने 40 के दशक में ही भविष्यवाणी कर दी थी कि लता एक दिन दुनिया की मशहूर गायिका बनेंगी.

कहानी 1944 की है जब कोल्हापुर में नूरजहां और लता की मुलाकात हुई. नूरजहां शूटिंग के लिए कोल्हापुर पहुंचीं, लता उस दौर में एक कंपनी प्रफुल्ल पिक्चर के लिए काम करती थी, प्रफुल्ल पिक्चर मास्टर विनायक की हुआ करती थी, जो लता के पिता के दोस्त थे. लता के पिता के निधन के बाद उनके घर को सहारा देने के लिए उन्होंने लता को फिल्मों में छोटे रोल दिए और कभी-कभी गाने का भी मौका मिल जाता था.

पाकिस्तान के डॉन न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में खुद लता ने कहा था-

मैं कोल्हापुर में प्रफुल्ल पिक्चर में नौकरी करती थी, दो गानों के लिए नूरजहां कोल्हापुर आई थीं. वो एक दिन सेट पर बैठी थीं, कंपनी के मालिक ने मुझसे कहा- लता नूरजहां जी को गाना सुनाओ, मैं उस वक्त 14 साल की थी, मैंने पहले क्लासिकल गाना गाया, फिर उन्होंने कहा फिल्म का गाना सुनाओ, मैंने फिल्म का गाना गाया, उसके बाद नूरजहां जी ने कहा कि तुम अच्छा गाना गाती हो, लेकिन क्लासिकल गाने का रियाज करो. लता ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा-

एक दिन नूरजहां जी नमाज पढ़ रही थी और वो अचानक रोने लगी, मुझे बड़ा अजीब लगा, मैंने उनसे पूछा कि आप क्यों रो रही हैं, तो उन्होंने बताया कि मैं खुदा से कह रही थी कि अगर मैंने कोई गुनाह किया हो तो मुझे माफ कर दें,. मैं उस वक्त बहुत छोटी थी मुझे कुछ समझ नहीं आया और मैं वहां से भाग गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब नूरजहां ने कहा था लता एक दिन बड़ी गायिका बनोगी

जब नूरजहां ने पहली बार लता की आवाज सुनी तो उनके मुंह से यही निकला कि ये लड़की एक दिन बड़ी सिंगर बनेगी. नूरजहां जब खाली होतीं तो लता के गाने सुनती रहती. लता खुद नूरजहां की प्रशंसक हुआ करती थीं, उनसे अपने गानों की तारीफ सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुद लता ने यह बात कही थी कि नूरजहां उनकी मॉडल रही हैं, कहा जाता है कि दोनों कि जबभी मुलाकात होती, नूरजहां जब भी लता से मिलती उनके गाने सुनती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×