ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन

लता मंगेशकर को COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11 जनवरी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महान गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर हो गया. भारत रत्न, स्वर कोकिला, संगीत की मलिका….और न जाने कितने नामों से अपनी आवाज के दम पर करोड़ो दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरा देश स्तब्ध है.

लता मंगेशकर को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुधार के बाद फिर बिगड़ी तबियत

लता मंगेशकर को शुरुआत में वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन जब सुधार के लक्षण दिखे तो उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. 27 जनवरी को, उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था कि .

“लता दीदी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के ICU में जारी है. उन्हें आज सुबह एक्सट्यूबेशन (इनवेसिव वेंटिलेटर से बाहर) का ट्रायल दिया गया है. वर्तमान में, वो सुधार के संकेत दे रही हैं, लेकिन डॉ प्रतीत समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेगी. हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए हर एक को धन्यवाद देते हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×