मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश ने बताया क्यों अलग हुए जीतनराम मांझी- 'विलय कर लीजिए या अलग हो जाइए'

नीतीश ने बताया क्यों अलग हुए जीतनराम मांझी- 'विलय कर लीजिए या अलग हो जाइए'

Nitish Kumar on Manjhi: पिछले दिनों ही जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार:&nbsp;महागठबंध से अलग हुई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा</p></div>
i

बिहार: महागठबंध से अलग हुई हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा

(फोटो: क्विंट)

advertisement

बिहार (Bihar) महागठबंध (Mahagathbandhan) से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अलग होने की असल वजह सामने आ गई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बताया कि आखिर क्यों जीतन राम मांझी ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया. नीतीश ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि वो या तो पार्टी का विलय कर लें या (महागठबंधन से) अलग हो जाएं. उन्होंने गठबंधन छोड़ने का फैसला किया. ठीक ही हुआ."

दरअसल, पिछले दिनों ही जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही मांझी की HAM पार्टी बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन से बाहर आ गई थी.

नीतीश ने मांझी को लेकर और क्या कहा?

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बीजेपी से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी मिल रहे थे. यह सब हम जान रहे थे. मुख्यमंत्री ने साफ लहजे में कहा कि अलग हुए तो ठीक ही हुआ, नहीं तो विपक्षी दलों की 23 जून की होने वाली बैठक की बात बीजेपी तक पहुंचा देते.

"23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. मांझी इस बैठक में भी शामिल होना चाहते थे. बैठक में सभी दल के लोग अपनी बात रखेंगे. मांझी साथ रहते तो यहां सुनकर सभी बात बीजेपी तक पहुंचा देते, इसलिए उससे पहले ही चले गए, ठीक हुआ."
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

क्या महागठबंधन पर पड़ेगा असर?

नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अलग होने से महागठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नीतीश ने कहा कि, "जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. विपक्ष पूरी तरह एकजुट है."

रत्नेश सदा ने ली मंत्री पद की शपथ

शुक्रवार, 16 जून को नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इस दौरान जेडीयू विधायक रत्नेश सदा ने मंत्री पद की शपथ ली. सदा को राज्यपाल ने राजभवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई. रत्नेश सदा सहरसा के सोनबरसा सीट से 3 बार के विधायक हैं और मुसहर समाज से आते हैं.

सदा को HAM अध्यक्ष जीतनराम मांझी के बेटे डॉक्टर संतोष कुमार 'सुमन' के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैबिनेट में जगह मिली है. सुमन राज्य में SC/ST कल्याण विभाग के मंत्री थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT