मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mainpuri By Election 2022 : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में करीब 51.20 फीसदी मतदान

Mainpuri By Election 2022 : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में करीब 51.20 फीसदी मतदान

By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा, रामपुर, खतौली, कुढ़नी, पदमपुर, सरदारशहर और भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>By Election 2022 Voting Live Updates</p></div>
i

By Election 2022 Voting Live Updates

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

By Election 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

  • मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग

  • उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव

  • बिहार की कुढ़नी विधासभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान

  • ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी उपचुनाव

By Election 2022 Voting Live: मैनपुरी लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुल 6 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

By Election 2022 Voting Live: मैनपुरी से डिंपल यादव चुनावी मैदान में

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) एसपी की उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पुराने भरोसेमंद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 2 महिलाएं हैं.

By Election 2022 Voting Live: मैनपुरी से एसपी उम्मीदवार डिंपल यादव का राजनीतिक सफर

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का चुनावी करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है.

  • 2009 में फिरोजाबाद में हुए लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को पहली बार आधिकारिक तौर पर प्रत्याशी बनाया गया था. इस चुनाव में उन्हें कांग्रेस के राज बब्बर से शिकस्त मिली थी.

  • 2012 में कन्नौज के उपचुनाव में डिंपल यादव को एक बार फिर मौका मिला और यहां पर निर्विरोध चुनी गई.

  • इसके बाद 2014 में वह सीट बचाने में कामयाब रहीं.

  • लेकिन 2019 में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने उनको कड़े मुकाबले में हराया.

By Election 2022 Voting Live: Dimple Yadav की पूरी कहानी, क्या Mainpuri By-Election जीतेगी फौजी की बेटी?

By Election 2022 Voting Live: कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी और महागठबंधन में टक्कर

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव का मुकाबला टाई होने के बाद कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव BJP और महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. वहीं इस चुनाव में AIMIM और VIP भी ताल ठोक रही है. दोनों पार्टियों के उम्मीदवार उतारने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

कुढ़नी विधानसभा से RJD विधायक 'अनिल सहनी' को एमपी-एमएलए कोर्ट से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उपचुनाव हो रहे हैं. यहां प्रयोग के तौर पर RJD के बजाय जनता दल यूनाइटेड ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है. JDU ने मनोज कुशवाहा को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर केदार प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2020 के चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी थी. 

By Election 2022 Voting Live: कुढ़नी विधानसभा सीट पर कितने वोटर्स?

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 728 है. यहां 1 लाख 64 हजार 474 पुरुष और 1 लाख 46 हजार 507 महिला मतदाता हैं.

By Election 2022 Voting Live: कुढ़नी विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

By Election 2022 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने खतौली सीओ पर लगाया बीजेपी एजेंट के रूप में काम करने का आरोप

खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने खतौली के सीओ राकेश कुमार सिंह पर बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

By Election 2022 Voting Live: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इटावा में समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने वोट डाला. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी जिस प्रकार से जीतते आ रही है वैसे ही जीतेगी."

वहीं अभय राम यादव ने इटावा के सैफई में अभिनव विद्यालय में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी बहुत वोटों से जीतेगी."

By Election 2022 Voting Live: प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें."

By Election 2022 Voting Live:  जनता भारी बहुमत से डिंपल को जिताएगी- शिवपाल यादव

PSP प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान शुरू हो चुके हैं, पुलिस का जो अभी तक दबाव था इसलिए हमें रातभर घूमना पड़ा. जनता नेता जी को बहुत प्यार करती थी. अब नेताजी नहीं हैं तो उनके सीट पर SP प्रत्याशी डिंपल यादव हैं. यहां की जनता भारी बहुमत से डिंपल को जिताएगी.

By Election 2022 Voting Live: मैनपुरी में 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत मतदान

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.08 फीसदी मतदान हुआ है.

By Election 2022 Voting Live: कुढ़नी में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा 11 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

  • कुढ़नी- 11%

  • पदमपुर- 8.50%

  • सरदारशहर- 5.27%

  • रामपुर- 3.97 %

  • खतौली- 6.90 %

  • भानुप्रतापपुर- 9.89%

By Election 2022 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम मतदाताओं से मारपीट का आरोप लगाया

Kurhani By Election 2022: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं में उत्साह, बूथों पर लगी लंबी कतार

मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. ठंड के बावजूद वोटिंग सेंटर्स पर वोटर्स की लंबी लाइनें लगी हैं. जिला प्रशासन ने उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में कुल 320 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुढ़नी सीट पर कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव

(फोटो: क्विंट)

Mainpuri By Election 2022: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वोट डाला

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इटावा के सैफई स्थित अभिनव विद्यालय में वोट डाला.

Mainpuri By Election 2022: डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव में धांधली का लगाया आरोप 

मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया, "डीएम मैनपुरी चुनाव में हो रही धांधली की शिकायत को लेकर एसपी कार्यकर्ताओं के फोन को नहीं रिसीव कर रहे. संज्ञान ले चुनाव आयुक्त."

By Election 2022 Voting Live: समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

By Election 2022 Voting Live: यूपी में मतदाताओं ने लगाया मारपीट का आरोप

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान मतदाताओं ने बीजेपी एजेंट्स पर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, " ग्राम सभा बलपुरा बूथ संख्या 321, 322 पर मुस्लिम मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रहे बीजेपी के एजेंट. बीजेपी के एजेंट मतदाताओं को पीट रहे हैं. मामले का संज्ञान ले चुनाव आयोग. कार्रवाई हो. निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो."

By Election 2022 Voting Live: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर लगाया मतदाताओं से मारपीट का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर पुलिस पर मतदाताओं से मारपीट का आरोप लगाया है. एसपी की ओर से ट्वीट किया गया, "सूरजपुर मनौना में बूथ संख्या 257,258 के मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही पुलिस. वोट डालने निकल रहे मतदाताओं को पुलिस पीटकर घायल कर रही है. संज्ञान लेकर कार्रवाई करें चुनाव आयुक्त."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

By Election 2022 Voting Live: मैनपुरी में बीजेपी ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से ट्वीट किया गया, "मैनपुरी विधानसभा के बूथ संख्या 361 और 362 में ग्राम प्रधान दरोगा लोधी बूथ पर बैठकर फर्जी मतदान करा रहा है. माननीय निर्वाचन आयोग, इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करे."

Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी में सुबह 11 बजे तक 18.72 फीसदी मतदान

मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.72 फीसदी मतदान हुआ है.

By Election 2022 Voting Live: छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा 31.27% वोटिंग

उत्तर प्रदेश, बिहार सहित 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.

  • कुढ़नी- 24.00%

  • पदमपुर- 29.73%

  • सरदारशहर- 19.87%

  • रामपुर- 11.30%

  • खतौली- 20.70%

  • भानुप्रतापपुर- 31.27%

UP By Election 2022: अखिलेश यादव का आरोप, लोगों को वोटिंग से रोका जा रहा

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस-प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, पुलिस लोगों को वोट देने से रोक रही है. इसके साथ ही उन्होंने कई बूथों पर मतदाताओं से मारपीट का आरोप भी लगाया है.

Rampur By Election 2022: समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर लगाया वोटरों से मारपीट का आरोप

रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदाना जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर मतदाताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक युवक की पिटाई का वीडियो भी शेयर किया है. SP का दावा है कि रामपुर में वोट डालने गए युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा है.

Mainpuri By Election 2022: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी के एक बूथ पर EVM बंद कराने का लगाया आरोप

Rampur By Election 2022: समाजवादी पार्टी का आरोप, 'बीजेपी प्रशासन का दुरुपयोग कर लड़ रही चुनाव'

Mainpuri By Election 2022: समाजवादी पार्टी मैनपुरी उपचुनाव जीत रही है- डिंपल यादव

मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि समाजवादी पार्टी मैनपुरी उपचुनाव अच्छे वोटों से जीत रही है. लोग इस बात को समझ रहे हैं कि बीजेपी गलत तरीके से चुनाव लड़ रही है और चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें इसका जवाब मिलेगा.

Mainpuri By Election 2022: पुलिस जानबूझकर एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन ले रही है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "पुलिस जानबूझकर एसपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक्शन ले रही है और उन्हें वोट देने से रोका जा रहा है. एसपी कार्यकर्ताओं के गांवों में लोगों को घरों में कैद किया गया है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "लखनऊ से अधिकारियों को खासतौर पर मैनपुरी सीट की निगरानी के लिए भेजा गया है. रामपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल है और वहां प्रत्याशी धरने पर बैठे हैं कि फेयर इलेक्शन नहीं हो रहा है."

Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान

मैनपुरी लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

By Election 2022 Live: भानुप्रतापपुर में बंपर वोटिंग, 1 बजे तक 50.83% मतदान

5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर सीट पर बंपर वोटिंग हो रही है. यहां दोपहर 1 बजे तक 50.83% मतदान हुआ है. वहीं रामपुर में सबसे कम 19.01% वोटिंग हुई है.

  • कुढ़नी- 37.00%

  • पदमपुर- 46.96%

  • सरदारशहर- 36.68%

  • रामपुर- 19.01%

  • खतौली- 33.20%

  • भानुप्रतापपुर- 50.83%

Rampur By Election 2022 Live: रामपुर में SP ने बीजेपी पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी का लगाया आरोप

किशनी विधानसभा के सेक्टर नंबर 33, शमशेरगंज में बूथ संख्या 300 पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना है.

Mainpuri By Election 2022: मैनपुरी से एसपी उम्मीदवार डिंपल यादव ने अलग-अलग बूथों का निरीक्षण किया

By Election 2022: SP का उपचुनाव में धांधली का आरोप,चुनाव आयोग में की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाया है. एसपी प्रतिनिधिमंडल ने लखनऊ में चुनाव आयुक्त से इसकी शिकायत की है.

By Election 2022 Live: पदमपुर में 3 बजे तक 65% वोटिंग, मैनपुरी में 44% मतदान

मैनपुरी लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 44 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 65.28 फीसदी वोट पड़े हैं. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 65 फीसदी मतदान हुआ.

  • कुढ़नी- 48.00%

  • पदमपुर- 65.28%

  • सरदारशहर- 54.95%

  • रामपुर- 26.32%

  • खतौली- 40.20%

  • भानुप्रतापपुर- 64.86%

मैनपुर में शांतिपूर्वक मतदान, आरोपों में कोई सत्यता नहींः DM इटावा

इटावा के मैनपुरी लोकसभा पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के आरोपों पर इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि चुनाव को लेकर जो सभी शिकायतें आईं हमने उन्हें देखा और किसी भी शिकायत में सत्यता नहीं मिली है. पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 33% मतदान हुआ है. हमें उम्मीद है कि शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक और निष्पक्ष रूप से मतदान समाप्त होगा.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनावः "पुलिस वोटरों को वोट डालने से रोक रही, समाजवादी पार्टी का आरोप

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी सदर विधानसभा के सेक्टर नंबर 29 करीमगंज में बूथ संख्या 274, शाहआलमपुर पर समाजवादी पार्टी के वोटरों को मतदान करने से पुलिस रोक रही है और धमकी दे रही है.

"मैनपुरी में खुद पुलिस अधिकारी बूथ कैप्चरिंग करा रहे", समाजवादी पार्टी का आरोप

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया और कहा कि "सुनने में आ रहा है की मैनपुरी सदर विधानसभा में बूथ संख्या 249, 250 एवं 251 पर खुद बड़े अधिकारी खड़े होकर वोटों को डंप कराकर बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं."

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में शाम 5 तक 51.20 प्रतिशत मतदान 

मैनपुरीः   49.5 %
भोगांवः    48.5 %
किशनीः   48.2 %
करहलः   53.1%
जसवंतनगर (इटावा): 57 %
कुल मतदान: 51.20 % 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 05 Dec 2022,07:50 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT