ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम सिंह की सीट मैनपुरी से डिंपल यादव लड़ेंगी चुनाव

डिंपल यादव 2019 में कन्नौज लोकसभा चुनाव में हार गई थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) के निधन के बाद होने खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सासंद डिंपल यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले धर्मेंद्र यादव के नाम की थी चर्चा- समाजवादी पार्टी मैनपुरी से उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के अलावा तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर विचार कर रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार को डिंपल यादव के नाम पर मुहर लग गई. डिंपल इससे पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं. फिरोजाबाद से भी चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. डिंपल यादव के चुनाव का संचालन खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे.

डिंपल यादव हार गईं थीं पहला चुनाव- डिंपल यादव का सियासी सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, डिंपल अपना पहला चुनाव हार गई थीं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा. 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों फिरोजाबाद और कन्नौज से चुनाव लड़ा. बाद में अखिलेश ने फिरोजबाद सीट छोड़ दी थी. उपचुनाव में डिंपल को वहां से उम्मीदवार बनाया. लेकिन डिंपल कांग्रेसी नेता राज बब्बर से चुनाव हार गईं.

2019 में हारी थी चुनाव- अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट छोड़ने के बाद वहां 2012 में उपचुनाव हुआ. SP ने इस बार भी डिंपल यादव पर भरोसा जताया. इस चुनाव में बीएसपी, कांग्रेस, बीजेपी ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जबकि, दो लोगों के नामांकन वापस लेने के बाद डिंपल निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में भी वह कन्नौज सीट बचा ले गईं थी. हालांकि 2019 के चुनाव में वह जीत नहीं सकी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×