advertisement
Goa, Manipur Election Results Live: गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) के विधानसभा चुनाव से संबंधित नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान आने के बाद गोवा और मणिपुर दोनों राज्यों में बीजेपी (BJP) आगे चल रही है वहीं कांग्रेस गोवा में तो दूसरे नंबर पर है लेकिन मणिपुर में बीजेपी ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है.
गोवा में बीजेपी ने दावा किया है कि उसके संपर्क में तीन निर्दलीय विधायक हैं, जिनके साथ मिलकर वो सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव नतीजों पर ताजा अपडेट यहां पढ़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
मणिपुर के सभी विधानसभा सीटों के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने यहां से कुल 32 सीटों पर जीत हासिल की है, जो बहुतमत का आंकड़ा है. वहीं कांग्रेस को यहां से केवल 5 सीटें ही हासिल हो सकी हैं.
बीजेपी- 32
जेडीयू- 6
एनपीपी- 6
कांग्रेस- 5
एनपीएफ- 5
केपीए- 2
निर्दलीय- 3
अब तक नजीतों के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी ने कुल 24 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके आलावा जेडीयू और एनपीपी के खाते में अब तक 6-6 सीटें गई हैं. कांग्रेस की बात करें पार्टी ने अब तक सिर्फ 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.
गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के खाते में अब तक कुल 10 सीटें गई हैं.
बीजेपी- 20
कांग्रेस- 10
आप- 2
अन्य- 7
मणिपुर के हिंगांग विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सीएम बीरेन सिंह को 24 हजार 814 वोट मिले हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस नेता पी सरतचंद्र को 18 हजार 271 वोटों के मार्जिन से हराया है.
गोवा की सांकेलिन विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रमोद सावंत को जीत मिल चुकी है, उन्होंने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर गोवा में सरकार बनाने का ऐलान किया है.
बता दें कि मतगणना की शुरुआत से ही इस सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा रही थी और पल-पल पर नतीजों में बदलाव आ रहा था.
भारतीय जनता पार्टी अब तक कुल 18 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.
बीजेपी- 18
कांग्रेस- 7
अन्य- 7
अब तक आए नतीजों के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को कुल तीन सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए जेडीयू ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी- 7
जेडीयू- 3
कांग्रेस- 2
एनपीपी- 2
अन्य- 1
अब तक आए नतीजों के मुताबिक गोवा में बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को अब तक 3 सीटों पर जीत मिल सकी है. इसके अलावा 2 निर्दलीय विधायकों ने अपरना परचम लहराया है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि अभी अंतिम नतीजे आने दीजिए, हमें बहुमत मिलेगा. ये(मुख्यमंत्री का नाम) फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा, मेरा काम है राज्य के लिए काम करना.
कांग्रेस नेता माइकल लोबो ने कहा कि हम सिर्फ 12 सीट जीते हैं, हमें हार स्वीकार करना होगा..ये निर्णय गोवा की जनता का है. हम विपक्ष के रूप में मजबूती से कार्य करेंगे.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि निश्चित तौर पर गोवा में भाजपा की सरकार बन रही है. हम लोग निर्दलीय विधायकों और MGP पार्टी को सथा लेंगे.
12:30 बजे तक आ रहे रुझानो में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की विधानसभा सीट सांकेलिम पर कांग्रेस बड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री प्रमोद सिंह सावंत 9915 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता धर्मेश सिंह सगलानी के वोटों का आंकड़ा 9802 है.
अब तक आ रहे रुझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी 20 सीटों के साथ सबसे आगे चल रही है. दूसरी ओर कांग्रेस 12 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है और आम आदमी पार्टी को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बीजेपी- 20
कांग्रेस- 12
आप- 2
टीएमसी- 0
अन्य- 6
मणिपुर में बीजेपी लगातार बढ़त बना रही है, वहीं कांग्रेस की सीटें रुझानों में बीजेपी के मुकाबले काफी कम होती जा रही हैं.
बीजेपी- 22
कांग्रेस- 05
अन्य- 17
11 बजे तक आ रहे रुझानों के मुताबिक गोवा के सांकेलिम विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री प्रमोद सिंह सावंत और कांग्रेस नेता धर्मेश सिंह सगलानी के बीच वोटों का अंतर सिर्फ 400 के आस-पास है.
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि अभी तक के रूझान सकारात्मक है और जो परिणाम आएंगे वे भी सकारात्मक होंगे। पंजाब के लोगों का शुक्रिया है कि उन्होंने बदलाव के लिए हमारे द्वारा लिए गए संकल्प को पूरा किया है.
अब तक आए रुझानों के मुताबिक गोवा में बीजेपी सबसे आगे चल रही है.
बीजेपी- 16
कांग्रेस- 15
आप- 1
टीएमसी- 1
अन्य- 3
मणिपुर विधानसभी चुनाव नतीजों में अब तक के आए रुझानों में बीजेपी 6 सीटों के साथ आगे चल रही है. इसके अलावा जेडीयू को 2 और कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है.
अब तक आ रहे रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने दिख रही हैं. बीजेपी 4 और कांग्रेस तीन सीटों पर है, इसके अलावा अभी तक अन्य के खाते में 2 सीट जाती दिख रही है.
गोवा में कोस्ट से लगे इलाकों में कांग्रेस मजबूत दिखती है. बीजेपी उतनी स्ट्रांग नहीं दिखती है, लेकिन लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करती रही है. जैसे- जैसे अंदर की तरफ जाएंगे बीजेपी स्ट्रांग दिखेगी. साउथ गोवा का ही इलाका है जहां आम आदमी पार्टी पैठ बनाना चाहती है.
साउथ में 2012 और 2017 में कांग्रेस (Congress) की सीटें भले ही कम ज्यादा हुईं, लेकिन वोटिंग प्रतिशत 28 से 34 के बीच ही रहा है. वहीं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. साल 2017 में आप ने चुनाव लड़ा था और 7% वोट मिले थे. वहीं नॉर्थ में 5% वोट मिले. ऐसे में साउथ में आम आदमी पार्टी की पकड़ अच्छी है. लेकिन ये वोट कांग्रेस से कट सकते हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का वोटर लगभग एक सा है.
मणिपुर की बड़ी सीटों की बात की जाए तो सीएम एन बीरेन सिंह की हिंगांग सीट, कांग्रेस के ओकराम इबोबी सिंह की थौबल सीट, बीजेपी के थोंगम बिस्वजीत सिंह की थोंगजू सीट, बीजेपी के ओकराम हेनरी की वांगखेई सीट, कांग्रेस के गाइखंगम की नुंगबा सीट, बीजेपी के कोंठौजम गोविंददास सिंह की बिश्नुपुर सीट, कांग्रेस के टी लोकेश्वर सिंह की खुंद्रकपाम सीट और एनपीपी के वाई जयकुमार सिंह की उरीपोक विधानसभा सीटें इस लिस्ट में शामिल हैं.
गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार, नतीजे आज
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 301 उम्मीदवार और मणिपुर में 60 सीटों के लिए 265 उम्मीदवार
बीजेपी लगाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की होगी वापसी?
Published: 10 Mar 2022,06:51 AM IST