(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पंजाब में 92 सीटों पर जीती AAP
पंजाब की सभी 117 सीटों के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं. 92 सीटों पर AAP की जीत हुई है. कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं, बीजेपी के हिस्से 2, बीएसपी को 1 और अकाली दल को 3 सीटें हासिल हुईं. एक निर्दलीय उम्मीदवार की भी जीत हुई है.
पंजाब में 89 सीटों पर जीती AAP
निर्वाचन आयोग ने आधिकारिक तौर पर पंजाब की 89 सीटों पर AAP की जीत की घोषणा कर दी है. कांग्रेस 17, बीजेपी 2, शिरोमणि अकाली दल 3 और एक निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट जीतने में कामयाब हुए. चार और सीटों के नतीजे आने बाकी हैं, जिनमें से 3 पर AAP और एक पर कांग्रेस आगे चल रही है.
जीत घोषित होने के बाद भगवंत मान ने गुरुद्वारे में मत्था टेगा
AAP के CM कैंडिडेट भगवंत मान ने जीत घोषित होने के बाद गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में मत्था टेका. भगवंत मान सुबह काउंटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद भी मत्था टेकने मस्तुआना साहिब पहुंचे थे.
पंजाब CM चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वीकारी हार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी.