ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का मामला कहां बिगड़ा? UP चुनाव में 1 से 7 फेज का Exit Poll संकेत दे रहा

Exit Poll: हर फेज में पड़े वोट बता रहे कि लखीमपुर, किसान आंदोलन, जाट-मुसलमान एकता, दलबदलू BJP का कुछ बिगाड़ नहीं पाए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में योगी आदित्यनाथ की वापसी हो रही है. अखिलेश बहुमत से बहुत दूर हैं. नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के जरिए तस्वीर कुछ साफ होती दिख रही है. ऐसे में सी वोटर और इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के जरिए समझते हैं कि किस चरण और क्षेत्र में यूपी चुनाव की हवा बदल गई?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले फेज में ही फेल होती दिखी अखिलेश-जंयत की जोड़ी

सी वोटर के मुताबिक, पहले चरण में बीजेपी को 43, एसपी को 32, कांग्रेस को 5 और बीएसपी को 17 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, बीजेपी को 49, एसपी को 34, बीएसपी को 12 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिलते दिख रहे हैं. यानी पहले फेज में अखिलेश और जयंत चौधरी की जो हवा थी, वह सिर्फ टीवी या अखबारों में ही दिखी. जमीन पर असर न के बराबर था.

पहले चरण में यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में मतदान हुआ. जाट-मुस्लिम वोटर को लेकर कहा गया कि ये एसपी गठबंधन के साथ जा सकते हैं, लेकिन एग्जिट पोल में दोनों लड़कों की ये जोड़ी फेल साबित हुई.

दूसरे चरण में एसपी-आरएलडी फायदे में-लेकिन मोमेंटम नहीं बना

दूसरे चरण में 9 जिलों में वोट डाले गए. सी वोटर ने बीजेपी को 39, एसपी को 42, कांग्रेस को 2 और बीएसपी को 13 प्रतिशत वोट दिए. इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 42, एसपी को 43, बीएसपी को 11, कांग्रेस को 2 और अन्य को 2 प्रतिशत वोट मिले.

दूसरे चरण में मुस्लिम वोटर ज्यादा-इसलिए फायदे में दिख रही एसपी

दूसरे चरण में यूपी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में मतदान हुआ. कुल 9 जिले थे, जिनमें सबसे ज्यादा वोट पड़ने वाले टॉप 6 जिले अमरोहा, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद और बरेली हैं. यानी 9 में से 6 मुस्लिम आबादी वाले जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई. इन सीटों पर एग्जिट पोल भी एसपी को हावी बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे चरण में यादवलैंड में वोट पड़े-अखिलेश को बहुत फायदा नहीं

सी वोटर के मुताबिक, तीसरे चरण में बीजेपी को 41, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 17 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट पड़े. इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 46, एसपी को 36, बीएसपी को 13 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले. इस चरण में बीजेपी को 59 में से 48 सीट मिल सकती है. एसपी को सिर्फ 11 सीटें.

यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए यादवलैंड में मतदान हुआ था. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और हरिओम यादव (Hariom Yadav) जैसे बड़े चेहरे मैदान में थे. हाथरस (Hathras) और बिकरू कांड (Bikru kand) वाली विधानसभा सीटों पर वोट पड़े थे. लेकिन इस फेज को एग्जिट पोल के नजरिए से देखें तो एसपी को बहुत कम फायदा होता दिखा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चौथे चरण में लखीमपुर खीरी कांड-किसान आंदोलन फेल हुआ?

चौथे चरण को लेकर सी वोटर के एग्जिट पोल बताते हैं कि बीजेपी को 40, एसपी को 33, कांग्रेस को 6 और बीएसपी को 18 प्रतिशत वोट पड़े. वहीं इंडिया टुडे एग्जिट पोल में बीजेपी को 49, एसपी को 35, बीएसपी को 11 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले.

यूपी के चौथे चरण में किसान आंदोलन के अलावा पासी बाहुलता वाली सीटें भी थीं. ये चरण बीजेपी के लिए काफी खास माना जा रहा था. एग्जिट पोल में बीजेपी को वह फायदा मिलता हुआ दिखा. इस चरण में लखीमपुर खीरी में भी मतदान हुआ था. वोटिंग प्रतिशत भी ज्यादा था, लेकिन एग्जिट पोल में असर कम दिखा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांचवें चरण में अयोध्या में वोट पड़े, बीजेपी को फायदा होता दिखा

सी वोटर के मुताबिक, पांचवें चरण में बीजेपी को 40, एसपी को 31, कांग्रेस को 8, बीएसपी को 15 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे ने बीजेपी को 44, एसपी को 14 और कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. यानीं पांचवें चरण में एसपी की बुरी हार हुई.

पांचवें चरण में 61 सीटों पर 54% वोट पड़े थे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट सिराथू और अयोध्या में वोट पड़े थे. इस फेज में कुर्मी वोटर की बड़ी भूमिका थी. एग्जिट पोल को देखें तो ये सभी समीकरण बीजेपी के पक्ष में बनते हुए दिख रहे हैं. अगर ऐसा है तो फिर इसका प्रभाव आगे के चरणों पर भी पड़ा होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठे चरण में योगी हिट, दलबदलू नेता नहीं दिखा पाए कमाल

सी वोटर के मुताबिक, छठे चरण में बीजेपी को 39, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 19 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 47, एसपी को 35, बीएसपी को 11 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट मिले.

छठे चरण में योगी आदित्यनाथ की सीट पर मतदान हुआ था. 10 जिलों की 57 सीटों पर 54% वोट पड़े थे. बीजेपी से टूटकर एसपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्य और ओपी राजभर जैसे नेताओं की भी परीक्षा थी, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि शायद ये नेता फेल साबित हुए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सातवें चरण में अखिलेश के गढ़ में बीजेपी ने घुसपैठ कर ली?

सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, सातवें चरण में बीजेपी को 40, एसपी को 33, कांग्रेस को 5, बीएसपी को 18 और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिले. वहीं इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 44, एसपी को 35, बीएसपी को 15 और कांग्रेस को 3 प्रतिशत वोट पड़े. सीटों की बात करें तो बीजेपी को 36, एसपी को 18 सीटें मिल सकती हैं.

सातवें फेज पीएम मोदी के वाराणसी और अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में वोट पड़े थे. लेकिन एग्जिट पोल के मुताबिक, अबकी बार अखिलेश यादव के गढ़ में भी बीजेपी सेंध लगा सकती है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण को छोड़ दें तो बाकी के 6 चरणों में बीजेपी हावी रही. हर चरण में कुछ वोट प्रतिशत के मार्जिन से बढ़त बनाए हुए दिखी. 10 मार्च को पता चल जाएगा कि यूपी की जनता ने अखिलेश-जयंत चौधरी की जोड़ी को पसंद किया या फिर योगी आदित्यनाथ की बुलडोजर वाली छवि पर वोट किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×