Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: मायावती का शाह-मोदी पर हमला,योगी ने किया बोनस का ऐलान

Qलखनऊ: मायावती का शाह-मोदी पर हमला,योगी ने किया बोनस का ऐलान

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

शाह के दावे और मोदी की चुप्पी पर बीएसपी सुप्रीमो का सवाल

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे जाने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे पर सवाल उठाये हैं. साथ ही इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी उन्होंने करारा हमला बोला है. सोशल मीडिया के जरिये मायावती ने ट्वीट कर दोनों नेताओं पर जमकर निशाना साधा है.

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह डंका पीट रहे हैं कि वायुसेना के हमले में 250 आतंकी मारे गये हैं. जबकि क्रेडिट लेने के लिये हमेशा आतुर इनके गुरु पीएम मोदी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं, ऐसा क्यों? मायावती ने आगे लिखा कि आतंकी मौत के घाट उतारे गये अच्छी बात है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी चुप्पी का क्या रहस्य है?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में एक रैली में बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.

सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हर किसी को लगता था कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती है, लेकिन क्या हुआ? पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन की गई मोदी सरकार की एयरस्ट्राइक में 250 से अधिक आतंकी मारे गए हैं.

कुंभ के सफल आयोजन के लिए योगी देंगे कर्मचारियों को बोनस

धार्मिक आस्था के महापर्व कुंभ के सफल आयोजन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. 15 जनवरी से शुरू हुए इस महापर्व में देश-दुनिया के करोड़ों लोग शामिल हुए. महाशिवरात्रि के साथ ही इस भव्य आयोजन का समापन हो गया.

इस व्यापक पर्व के सफल आयोजन के लिए सीएम योगी ने न केवल अधिकारीयों और कर्मचारियों को शाबाशी दी है बल्कि उन्हें एक महीने का वेतन बोनस के रूप में देने की घोषणा की है. बोनस के अलावा सभी कर्मचारियों को प्रमाणपत्र के साथ विशेष मेडल भी दिया जायेगा.

इस मौके पर सीएम ने सफाईकर्मियों के विशिष्ठ योगदान के लिए उन्हें विशेष धन्यवाद दिया. सफाई की शानदार व्यवस्था के बारे में बोलते हुए योगी ने कहा कि 2013 में इसकी वजह से मॉरीशस के प्रधानमंत्री बगैर डुबकी लगाई ही वापस लौट गए थे मगर इस बार सफाईकर्मचारियों के असाधारण प्रयास के कारन वो न सिर्फ यहां आये, बल्कि अपने 400 विदेशी मेहमानों के साथ कुंभ में स्नान भी किया.

इस दौरान प्रयागराज में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ के आयोजन ने कई विश्व रिकार्ड भी बनाये. मेला परिसर के सेक्टर-1 स्थित गंगा पंडाल में भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी के अलावा राज्यपाल राम नाइक ने भी इस अवसर पर लोगों को इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकी भेजे गए जेल

यूपी पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सहारनपुर के देवबंद से पुलिस ने दो जैश के आतंकी शाहनवाज और आकिब को रिमांड पर दो दिनों तक रखने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकियों ने जैश के लिए काम करने की बात कबूली है.

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के एसपी असीम अरुण ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ये दोनों न सिर्फ जैश के बल्कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे कई अन्य आतंकी संगठन के संपर्क में भी थे. फिलहाल पुलिस अभी उनके सभी कॉल डिटेल्स,चैट, व्हाट्सएप्प और बीबीएम डेटा की जांच कर रही है. इसके अलावा उनके वर्चुअल नंबर का हरसंभव तकनीकी परीक्षण भी किया जा रहा है.

एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार दोनों आतंकियों को जांच के सिलसिले में जम्मू कश्मीर भी ले जाया जायेगा. साथ ही एटीएस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस मिले थे. इसके अलावा दोनों के मोबाइल से जेहादी चैट्स भी बरामद किए गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला ने की थी हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या

यूपी पुलिस ने धर्मनगरी चित्रकूट में सोमवार को हुई एक श्रद्धालु की हत्या के मामले को सुलझाने का दावा किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने महोबा जिले के जिस श्रद्धालु की गोली मारकर हत्या कर दी थी वो असल में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पराशर थे.

पुलिस ने बताया कि ये हत्या असल में प्रेम संबंधों की वजह से की गयी है. पाराशर के अपने घर में काम करने वाली महिला से अवैध सम्बन्ध था. पाराशर अपने परिवार के साथ रविवार को प्रयागराज में कुम्भ स्नान के लिए गए हुए थे. वहीं उनकी महिला से किसी बात पर बहस हो गयी थी. वापस लौट कर आने पर महिला के देवर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला मूलरूप से झारखंड की रहने वाली है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके देवर और उसके एक अन्य साथी की तलाश अभी जारी है.

यूपी में राष्ट्रीय लोक दल को महागठबंधन ने दी तीन सीट

उत्तर प्रदेश में बने महागठबंधन में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल भी औपचारिक रूप से शामिल हो गया. इसके साथ ही महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी तय हो चुका है. आरएलडी को कुल तीन लोकसभ की सीट मिली है जिसमें मथुरा, बागपत और मुजफ्फरनगर शामिल हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को सबोधित करते हुए ये जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस के लिए महागठबंधन ने दो सीट, अमेठी व रायबरेली छोड़ी है.

इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने बताया की उनकी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह पर तीनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी मगर साथ ही प्रदेश के सभी 80 सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेगी .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Mar 2019,06:41 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT