advertisement
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच सीटों के लिए मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
प्रदेश के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान 85़ 91 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल किया. इन सभी वोटरों के लिए 8,644 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
अंतिम सूचना मिलने तक इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में 62.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक 63.40 प्रतिशत मतदान किशनगंज में, जबकि सबसे कम 55.14 प्रतिशत मतदान भागलपुर में हुआ. चुनाव अधिकारी के मुताबिक इस आंकड़े में अभी बदलाव हो सकता है, क्योंकि मतदान के अंतिम आंकड़े अभी नहीं मिल पाए हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. आरजेडी प्रमुख ने ट्वीट कर पीएम मोदी को नकली ओबीसी (फेक ओबीसी) होने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को नकली पिछड़ा बताते हुए उनपर पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा, “नरेंद्र मोदी एक फर्जी पिछड़े हैं. जन्म से 55 वर्ष की आयु तक अगड़े थे, फिर एक दिन अचानक पिछड़े बन गए. एक सच्चा और असली पिछड़ी जाति का झूठा, नकली, मिलावटी, दिखावटी, सजावटी नही होता. गुजराती महोदय क्या आप पिछड़े वर्ग को बेवकूफ समझते हो. अगड़े महोदय आपने पिछड़े वर्ग के लिए आज तक क्या किया?”
आरजेडी नेता, जिनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन के खिलाफ लड़ रही हैं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीएमओ के दफ्तर में एक भी ओबीसी अधिकारी नही हैं.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मौजूदा सत्ताधारी गठबंधन एनडीए को लेकर जबरदस्त हमला बोलै है. राबड़ी ने ट्वीट कर भोजपुरी में अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, 'ई गरीब की आह बेकार न जाई.'
राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, हरदम तोता के तरह राष्ट्र के रट लगईले बा बाकी केहू के रोजी रोजगार के अवसर नईखे कईले. एकरा से केहू के विकास नईखे भईल. केतना गरीब आपन बच्चा के अनाज के अभाव में पानी पिला के सुतावाता. केतना लईका रोजगार के अभाव में तथा केतना गरीब किसान मजदूर आत्महत्या कर लेलस. ई गरीब की आह बेकार ना जाई.
बता दें कि राबड़ी देवी पहले भी पीएम मोदी पर तंज कसते रही हैं लेकिन इस बार उनका यह अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के बेगूसराय सीट पर पूरे देश की निगाहें तिकी हुई है. जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को नहीं पूरी दुनिया में उनके नतीजे का इंतजार रहेगा. चुनाव तारीख नजदीक आ रहा है, ऐसे में यहां से चुनाव लड़ रहे नेताओं के बेच भी आरोपों-प्रत्यारोपों को लेकर जुबानी जंग तेज हो गयी है.
गठबंधन से आरजेडी के उम्मीदवार तनवीर हसन घूम-घूम कर लोगों को कन्हैया और गिरिराज सिंह की मिलीभगत से बचने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही अपने लिए लालटेन जला कार वोट देने की अपील भी कर रहे हैं. बेगूसराय पर गिद्ध दृष्टि लगाने के कारण तनवीर हसन ने गिरिराज सिंह को गिद्धराज की संज्ञा दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद ने मधुबनी लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. ऐसा उन्होंने बगैर अपनी पार्टी की मर्जी के किया है. चुनाव लड़ने की इच्छुक शकील के ऊपर अपने समर्थकों का भी चुनाव लड़ने को लेकर दबाव था.
सूत्रों के मुताबिक पार्टी शकील अहमद के इस फैसले से बेहद नाराज चल रही है. ऐसे में एहतियातन उन्हें पार्टी ने इस संबंध में अल्टीमेटम जारी कर दिया है.
महागठबंधन के तय फार्मूले के मुताबिक मधुबनी की सीट मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी के खाते में गई है. महागठबंधन ने मधुबनी से वीआइपी के बद्री पूर्वे को चुनावी मैदान में उतारा हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से अशोक यादव अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)