Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10 News: MCD में करीब 50% मतदान, झुकी ईरान सरकार-मोरेलिटी पुलिस भंग

Today Top 10 News: MCD में करीब 50% मतदान, झुकी ईरान सरकार-मोरेलिटी पुलिस भंग

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलापा लव जिहाद का 'राग'

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10 News: MCD में करीब 50% मतदान, झुकी ईरान सरकार-मोरेलिटी पुलिस भंग</p></div>
i

Today Top 10 News: MCD में करीब 50% मतदान, झुकी ईरान सरकार-मोरेलिटी पुलिस भंग

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

दिल्ली में MCD चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. इस बार करीब 50 फीसदी मतदान हुआ है. उधर, गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा. वहीं, ईरान में सरकार प्रदर्शनकारियों के सामने झुकती नजर आ रही है. रविवार को ईरान सरकार ने मोरेलिटी पुलिस को भंग कर दिया, जिसपर आरोप था महसा अमीनी की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी. इधर, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश से राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है. बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में बांग्लादेश 1-0 से आगे हो गया है.

1. दिल्ली में MCD चुनाव पूरा, करीब 50 फीसदी मतदान

रविवार यानी 4 दिसंबर को दिल्ली में MCD चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शाम 5:30 बजे तक करीब 50 फीसदी वोट डाले गए थे. ये चुनाव दिल्ली नगर निगमों के एकीकरण के बाद 250 वार्डों पर हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी, AAP और कांग्रेस ने अपने जिताऊ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. बीजेपी जहां, पीएम मोदी के कामों के नाम पर वोट मांगी थी, वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता को कूड़े और गंदगी से निजात दिलाने के नाम पर वोट मांगी थी. MCD चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को घोषित होंगे.

2. Iran Hijab Protest : मोरेलिटी पुलिस भंग-प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार

ईरान ने अपनी मोरेलिटी पुलिस (Morality Police In Iran Disbanded) को दो महीने के हिजाब विरोधी प्रदर्शन के बाद भंग कर दिया है. बता दें यह प्रदर्शन महसा अमीनी की गिरफ्तारी और मोरेलिटी पुलिस की कस्टडी में उनकी कथित 'मौत' के बाद शुरू हुए थे. अमीनी को देश के बेहद कड़े महिला ड्रेस कोड के कथित उल्लंघन पर गिरफ्तार किया गया था. यह घटना 16 सितंबर की थी, तब 22 साल की कुर्दिश मूल की ईरानी महिला महसा अमीनी अपने परिवार के साथ तेहरान गई थीं. उसी दौरान उन्हें हिजाब कानून के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए जाने के तीन दिन बाद अमीनी की कथित मौत हुई थी.

3. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज 4 दिसंबर को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में प्रवेश कर गई. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है. ये पार्टी सावरकर और गोडसे की नहीं है. हम तपस्या करना जानते है.

4. गुजरात विधानसभा के लिए 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान

गुजरात विधानसभा के लिए कल यानी 5 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. यहां, 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कई VIP सीटों पर चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और हार्दिक पटेल से लेकर गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी की भी किस्मत दांव पर लगी लगी है. पीएम मोदी अपना वोट डालने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं, जहां वो अपना वोट डालेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम का विवादित बयान

अहमदाबाद की जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दीकी ने चुनावों में मुस्लिम महिलाओं को टिकट देने पर आपत्ति जताई है और खुलकर विरोध किया है. उन्होंने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है. इसके साथ ही इस्लाम को कमजोर की साजिश करार दिया है. सिद्दीकी ने कहा कि इस्लाम को कमजोर किया जा रहा है. क्या कोई मर्द नहीं बचा है टिकट के लिए?

6. 'बुलडोजर से घरों को तोड़ना एक तमाशा बन गया, इसे रोकना होगा' - पटना हाई कोर्ट

पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने हाल के एक मामले में कहा है कि बुलडोजर (Bulldozer) से घरों को तोड़ना एक "तमाशा" बन गया है. कथित तौर पर भू-माफिया के इशारे पर एक महिला के घर को गिराने के लिए बिहार पुलिस को कोर्ट ने फटकार लगाई थी. न्यायमूर्ति संदीप कुमार ने कहा, "क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं, स्टेट का या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया की किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देंगे." न्यायाधीश ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पता चलता है कि घर को गलत तरीके से तोड़ा गया है तो वह यह सुनिश्चित करेंगें कि इसमें शामिल प्रत्येक अधिकारी की जेब से 5 लाख रुपये का भुगतान किया जाए.

7. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलापा लव जिहाद का 'राग'

मध्य प्रदेश के टंट्या भील चौराहा में 'जन नायक टंट्या मामा भील' की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कई ऐसे छलिया हैं जो जमीन की गड़बड़ कर रहे हैं. कई दूसरे धर्म वाले जो खुद जमीन नहीं खरीद सकते वे आदिवासी बेटी से शादी करके उसके नाम पर जमीन खरीदते हैं. ये लव नहीं है. ये लव के नाम पर जिहाद है और मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल नहीं चलने दूंगा. जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ नया कड़ा कानून बनाया जाएगा.

8. मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर सोमवार यानी 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. समाजवादी पार्टी ने मुलायम सिंह की राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि हम मैनपुरी में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं, लेकिन बीजेपी चुनाव में घालमेल कर रही है.

9. बिहार में जातिगत जनगणना की अधिसूचना जारी, 7 जनवरी से होगी शुरुआत

बिहार में 7 जनवरी से जाति सह आर्थिक गणना शुरू होगी. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. जाति सह आर्थिक गणना का काम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में मकान की गिनती होगी और दूसरे चरण में मार्च में जाति के साथ आर्थिक गणना होगी. 21 जनवरी तक मकानों की गिनती पूरी कर ली जाएगी. गणना को लेकर मकान पर नंबरिंग किया जाना है. इसके लिए गणना कर्मियों को 15 दिन का समय दिया गया है. जाति सह आर्थिक गणना के लिए 15 दिसंबर को बिपार्ड में राज्यस्तरीय ट्रेनिंग होगी. इसमें राज्य के सभी 38 जिलों से 10-10 अधिकारी शामिल होंगे.

10. IND Vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हराया, नहीं काम आई राहुल की फिफ्टी

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने भारत को एक विकेट से हरा दिया. मेहदी हसन की शानदार 38 रनों की पारी ने बांग्लादेश को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. भारत 41.2 ओवर में ऑल आउट हो गया था और 10 विकेट पर 186 रन बनाए थे. बांग्लादेश को 187 रनों का लक्ष्य दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT