advertisement
चुनावी नतीजों के बाद लोकसभा में सांसदों ने शपथ ली और शुरू हुआ संसद का सत्र. इस दौरान फेक न्यूज का सिलसिला जारी रहा. एक नजर में जानिए इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवाओं को जश्न मानते और किसी को उकसाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या (Ayodhya) का है और अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद ऐसे जश्न मना रहे हैं.
यह दावा सही नहीं है. वीडियो उत्तर प्रदेश के अयोध्या का नहीं है बल्कि महाराष्ट्र के अमरावती का है.
यह वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बनाया गया था.वीडियो के संज्ञान में आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने 07 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
इस वीडियो को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखेड़े की जीत के बाद बनाया गया था, वीडियो में देखा जा सकता है की लोगों ने कुछ अश्लील इशारे भी किए.
वीडियो अमरावती के राजकमल चौक के पास बनाया गया
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है जिसकी हेडलाइन है 'श्रद्धालुओं को डुबोकर मार रहे गोताखोर !' यह खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की है. इस खबर को हालिया घटना बताकर 'पानी जिहाद' बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि मुस्लिम गोताखोर जानबूझ कर लोगों को डूबा रहे हैं और शव निकालने के लिए 30 से 40 हजार रूपये लेते हैं.
यह दावा सही नहीं है. यह खबर साल 2018 की है उस समय भी इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी थी.
पूरी पड़ताल यहां देखें
एक वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है, "इंदौर में अब्दुल और उसके साथियों ने ईद के दिन हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. सीएम मोहन यादव की पुलिस ने अब्दुल के गिरोह की पिटाई की. उन्हें अर्धनग्न कर रस्सियों से बांध दिया गया और उस स्थान पर लाया गया जहां उन्होंने पत्थर फेंके थे!"
यह वीडियो सितंबर 2023 का है, जब मध्य प्रदेश के सदर बाजार थाना क्षेत्र में विवाद के चलते दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
सोशल मीडिया पर Vadilal आइसक्रीम के डिब्बे पर हलाल लिखे हुए एक स्क्रीनशॉट को कुछ भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है, 'वाडीलाल आईस्क्रीम का ब्रांड आईस्क्रीम में गोमांस के फ्लेवर का उपयोग करता है और इसी कारण वाडीलाल ने हलाल सर्टिफिकेट कार्टन पर छाप लिया है.'
यह दावा सही नहीं है. Vadilal आइसक्रीम में गौमांस या किसी भी अन्य तरह के मांस का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. Vadilal के मुताबिक, उनकी आइसक्रीम 100 प्रतिशत शाकाहारी है. इसके साथ ही भारत में उनकी आइसक्रीम के डिब्बों पर हलाल नहीं लिखा जाता है. यह देश के बहार एक्सपोर्ट होने वाले डिब्बों पर वहां के मानकों के अनुसार लिखा जाता है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने पूरे हिंदू समुदाय के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. 11 सेकेंड कील इस क्लिप में, राहुल गांधी को हिंदी में ये कहते सुना जा सकता है, "जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो चौबीस घंटा हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं."
ये वीडियो अधूरा है. इस वीडियो के लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साध रहे हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)