ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में युवाओं को अर्धनग्न घुमाने का पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

यह वीडियो सितंबर 2023 का है और इसे ग़लत तरीके से ईद-उल-अज़हा त्यौहार से जोड़ा जा रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कई अर्धनग्न लोगों को रस्सी से बांधकर सड़कों पर परेड करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को हालिया बताकर इंदौर, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बताया जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है, "इंदौर में अब्दुल और उसके साथियों ने ईद के दिन हिंदुओं के घरों पर पत्थर फेंके और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. सीएम मोहन यादव की पुलिस ने अब्दुल के गिरोह की पिटाई की. उन्हें अर्धनग्न कर रस्सियों से बांध दिया गया और उस स्थान पर लाया गया जहां उन्होंने पत्थर फेंके थे!"

यह वीडियो सितंबर 2023 का है और इसे ग़लत तरीके से ईद-उल-अज़हा त्यौहार से जोड़ा जा रहा है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखें.

(सोर्स: X (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

हमें अपने व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी वायरल वीडियो के बारे में एक सवाल मिला था. इसी तरह के दावों के और अन्य अर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये दावे सही हैं?: नहीं, यह वीडियो सितंबर 2023 का है, जब मध्य प्रदेश के सदर बाजार थाना क्षेत्र में विवाद के चलते दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था.

हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: वायरल वीडियो के कीफ्रेम पर हमनें Google Lens की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया, हमारी सर्च में हमें Times of India की एक न्यूज रिपोर्ट मिली.

  • इसमें बताया गया है कि मध्य प्रदेश में पुलिस ने पथराव के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया और उन्हें सड़कों पर अर्धनग्न अवस्था में घुमाया.

यह वीडियो सितंबर 2023 का है और इसे ग़लत तरीके से ईद-उल-अज़हा त्यौहार से जोड़ा जा रहा है.

रिपोर्ट 10 सितंबर 2023 को छापी गई थी.

(सोर्स: TOI/स्क्रीनशॉट)

न्यूज रिपोर्ट: ETV भारत में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक पुराने मामले में समझौते को लेकर विवाद के बाद दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

  • घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई, जहां दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

  • मामले से जुड़े सभी लोगों को विवाद वाले इलाके में ले जाया गया और अर्धनग्न अवस्था में घुमाया गया.

  • रिपोर्ट में आरोपियों की पहचान जुबैर, मोहम्मद अमजद, मोइन कुरैशी, वसीम, मोहसिन, मसरूफ और शाहरुख के रूप में की गई है.

  • पुलिस अन्य उपद्रवियों की भी तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, विवाद के चलते दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना स्थल से पत्थर हटवा दिए.

यह वीडियो सितंबर 2023 का है और इसे ग़लत तरीके से ईद-उल-अज़हा त्यौहार से जोड़ा जा रहा है.

यह रिपोर्ट 10 सितंबर 2023 को छापी गई थी.

(सोर्स : ETV भारत/स्क्रीनशॉट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेबकूफ टीम को घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दिए गए बयान 'खबर मध्य प्रदेश' नाम का वेरिफाइड Youtube चैनल पर मिले. पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

  • गौरतलब है कि यह घटना सितंबर 2023 की है, जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. डॉ. मोहन यादव दिसंबर 2023 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

निष्कर्ष: यह वीडियो पुराना है और इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जहां कुछ लोगों ने इसे गलत तरीके से ईद-उल-अजहा से जोड़ा है.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×