सोशल मीडिया पर अखबार की एक कटिंग वायरल हो रही है जिसकी हेडलाइन है 'श्रद्धालुओं को डुबोकर मार रहे गोताखोर !' यह खबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की है.
क्या है दावा ? इस घटना को हालिया घटना बताकर 'पानी जिहाद' बताकर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि मुस्लिम गोताखोर जानबूझ कर लोगों को डूबा रहे हैं और शव निकालने के लिए 30 से 40 हजार रूपये लेते हैं.
क्या यह दावा सही है ? नहीं, यह दावा सही नहीं है. यह खबर पुरानी है. यह खबर साल 2018 की है उस समय भी इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी थी.
यह खबर गाजियाबाद के गंगनहर की है जिसे छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है. यहां कई मंदिर हैं. तब नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शनि शिव मंदिर (छोटा हरिद्वार) के महंत मुकेश गोस्वामी ने कहा था कि, "यह खबर पूरी तरह गलत है. यहां किसी के साथ इस प्रकार की घटना नहीं हुई है."
हमनें सच का पता कैसे लगाया ? हमनें अखबार की कटिंग वाली इस वायरल तस्वीर पर Google की मदद से इमेज सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल किया और इसके साथ ही इसकी हेडलाइन का टेक्स्ट कॉपी कर उसे कीवर्ड्स की तरह इस्तेमाल किया।
हमारी सर्च में हमें Jagran.com की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना का जिक्र किया गया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यह दावा किया तह कि गंगनहर में श्रद्धालुओं को डूबोकर मारा जा रहा है.
नवभारत टाइम्स की इस रिपोर्ट के मुताबिक नंद किशोर गुर्जर के सिवा दो अन्य विधायकों ने डीएम को इस गंगनहर इलाके की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लेटर लिखा था, लेकिन लूट के लिए डुबोने की बात सिर्फ नंद किशोर गुर्जर ने की थी.
NBT की रिपोर्ट में क्या लिखा ? Google पर इससे सम्बंधित खबरें ढूंढने पर हमें नवभारत टाइम्स की यह रिपोर्ट मिली, जिसमें इस दावे का आधार पुराने अखबार की कटिंग को ही बताया गया था.
इस रिपोर्ट के मुताबिक SP नरेश कुमार का कहना है कि, "कई वर्ष पुरानी पेपर कटिंग के आधार पर आरोप लगाए जा रहे हैं. 6 वर्ष पहले भी इसी प्रकार के आरोप लगाए गए थे. तत्कालीन अधिकारियों ने जांच में सभी आरोप निराधार पाए थे."
पुलिस ने हमें क्या बताया ? टीम वेबकूफ ने इस घटना को वेरिफाई करने के लिए मुरादनगर थाने के SHO से बात की जिन्होंने हमें बताया कि, "हाल ही में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है, यह खबर पुरानी है और तब भी जांच में यह खबर झूठ पाई गई थी."
निष्कर्ष: गाजियाबाद के गंगनहर में कथित तौर पर गोताखोर के श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने की पुरानी खबर को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)