Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुजरात चुनाव और FIFA से जुड़े इस हफ्ते के वायरल भ्रामक दावों का क्या है सच?

गुजरात चुनाव और FIFA से जुड़े इस हफ्ते के वायरल भ्रामक दावों का क्या है सच?

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच

Siddharth Sarathe
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुजरात चुनाव और फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े भ्रामक दावों का सच</p></div>
i

गुजरात चुनाव और फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े भ्रामक दावों का सच

फोटो : Altered by Quint

advertisement

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण की वोटिंग 1 नवंबर को हुई और इसी बीच जारी रहा इस चुनाव से जुड़े भ्रामक दावों का सिलसिला. दूसरी तरफ फीफा (FIFA World Cup 2022) को लेकर किए जा रहे गलत दावे भी सोशल मीडिया पर रुके नहीं हैं. क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ इन सभी दावों की लगातार पड़ताल कर रही है. एक नजर में जानिए इनका सच.

हार्दिक पटेल ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की ? 

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने बीजेपी नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो शेयर किया. वीडियों में उन्हें बीजेपी को वोट न देने की कसम खिलाते देखा जा सकता है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो दिसंबर 2017 का है, यानी 5 साल पुराना. तब विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने भाषण दिया था.

फोटो : फेसबुक स्क्रीनशॉट / Altered by Quint/

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक 

पूरी पड़ताल यहां देखें

फ्लाईओवर की ये तस्वीर क्या मुंबई की है ? 

सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी का एक कैंपेन ग्राफिक शेयर हो रहा है. इस ग्राफिक में एक मल्टीलेन फ्लाईओवर के साथ-साथ गुजराती में टेक्स्ट लिखा हुआ है.

फोटो : Altered by Quint 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर 

ग्राफिक में दिख रहा फ्लाईओवर महाराष्ट्र के मुंबई में बना सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड है. हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Shutterstock पर एक तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया था कि फोटो में 2 नवंबर 2014 को मुंबई में स्थित सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड को देखा जा सकता है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

गुजरात में AAP के CM कैंडिडेट के रोड शो में कोई नहीं पहुंचा?

गुजरात विधानसभा चुनाव में (AAP) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदन गढ़वी के रोड शो का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि उनकी रैली में कोई समर्थक नहीं पहुंचा.

यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी ने वीडियो हाल का बताकर शेयर किया

फोटो : Altered by Quint. 

वीडियो 17 मई 2022 का है. यानी ये वीडियो इसुदन गढ़वी के नाम का AAP के सीएम चेहरे के रूप में ऐलान होने से पहले का है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात चुनाव के बीच पैरों पर गिरकर वोट मांग रहे बीजेपी नेता ? 

गुजरात चुनाव से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स लेटकर बुजुर्ग महिला के पैर छूता नजर आ रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फोटो में दिल्ली के विकासपुरी से पूर्व बीजेपी विधायक संजय सिंह दिख रहे हैं. संजय सिंह साल 2020 में भी दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी थे. ये फोटो तब की है, जब वो साल 2020 में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

पूरी पड़ताल यहां देखें

रोजा रखने वाली हिंदू लड़की और घायल लड़की अलग-अलग हैं

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर हो रहा है. एक में पेपर की कटिंग दिख रही है और उसमें लिखा है कि शिवानी और रिया नाम की दो लड़कियों ने रोजा रखा. वहीं दूसरी फोटो में दिख रही लड़की के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं. दोनोंं तस्वीरों का आपस में कोई संबंध नहीं है. पहली तस्वीर मध्य प्रदेश की है और दूसरी पाकिस्तान की

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

दोनोंं तस्वीरों का आपस में कोई संबंध नहीं है. पहली तस्वीर मध्य प्रदेश की है और दूसरी पाकिस्तान की.

पूरी पड़ताल यहां देखें

FIFA में फैंस ने स्टेडियम में बम फेंके ? 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग स्टेडियम में धुआं छोड़ने वाले बम फेंकते दिख रहे हैं. वीडियो को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का बताकर शेयर किया जा रहा है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक


असल में ये वीडियो जर्मनी के हैमबर्ग का है और 2018 से ही ये वीडियो इंटरनेट पर है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT