सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक कैंपेन ग्राफिक शेयर हो रहा है. इस ग्राफिक में एक मल्टीलेन फ्लाईओवर के साथ-साथ गुजराती में टेक्स्ट लिखा हुआ है.
क्या है दावा?: इस ग्राफिक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को दिखाता है.
कौन शेयर कर रहा है ग्राफिक?: गुजरात में बीजेपी से जुड़े इन वेरिफाइड अकाउंट्स ने इसे शेयर किया है:
बीजेपी गुजरात का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट
सांसद दिनेश अनावड़िया
सांसद विनोद चावड़ा
कच्छ से बीजेपी विधायक पीएम जडेजा
ये दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को चुनाव होने हैं.
(पोस्ट देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
सच क्या है?: ग्राफिक में दिख रहा फ्लाईओवर महाराष्ट्र के मुंबई में बना सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने ग्राफिक से फ्लाईओवर की तस्वीर क्रॉप करके उस पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें स्टॉक इमेज वेबसाइट Shutterstock पर एक तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया था कि फोटो में 2 नवंबर 2014 को मुंबई में स्थित सांताक्रूज-चेंबूर लिंक रोड को देखा जा सकता है.
हमने इस तस्वीर की तुलना वायरल ग्राफिक में मौजूद तस्वीर से की. दोनों तस्वीरों में कई एक जैसे एलीमेंट्स देखे जा सकते हैं, जैसे बिल्डिंग, सपोर्टिंग पिलर्स की डिजायन.
दूसरी जगह भी मिली तस्वीर: हमें ये तस्वीर स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर भी मिली. इसमें भी बताया गया है कि ये मुंबई की तस्वीर है.
Shutterstock पर, हमें दावे से मिलती-जुलती तस्वीर मिली, जिसमें फ्लाईओवर के सपोर्ट पिलर्स भी दिख रहे थे.
इन पिलर्स का पैटर्न ग्राफिक में फ्लाईओवर के नीच दिख रहे पिलर्स के पैटर्न से मेल खाता है.
(दोनों तस्वीरें देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
क्विंट ने तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी अपडेट की जाएगी.
निष्कर्ष: साफ है कि वायरल ग्राफिक में दिख रहा फ्लाईओवर मुंबई में बना हुआ है, जिसे गुजरात का बताकर गलत दावे से शेयर किया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)