ADVERTISEMENT

FIFA World Cup: कतर के स्टेडियम में फेंके गए बम का बताकर जर्मनी का वीडियो वायरल

Qatar में चल रहे FIFA World Cup 2022 का नहीं, वायरल वीडियो जर्मनी का है

Published
FIFA World Cup: कतर के स्टेडियम में फेंके गए बम का बताकर जर्मनी का वीडियो वायरल
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग स्टेडियम में बम फेंकते दिख रहे हैं, जिससे पूरे स्टेडियम में धुआं फैलता दिख रहा है. वीडियो को कतर (Qatar) में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WORLD CUP 2022) का बताकर शेयर किया जा रहा है.

अगर कतर नहीं, तो कहां का है ये वीडियो ? : असल में ये वीडियो जर्मनी के हैमबर्ग का है और 2018 से ही ये वीडियो इंटरनेट पर है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

ADVERTISEMENT

जर्मनी के स्टेडियम में फैंस किस बात का विरोध कर रहे थे ? : फैंस ने विरोध के तौर पर धुआं फैलाने वाले बम फेंके थे. पूर्व यूरोपीय चैंपियन हैम्बर्ग एसवी के एक जर्मन फुटबॉल टूर्नामेंट, बुंडेसलिगा से बाहर होने के बाद उनके फैंस ने विरोध के रूप में धुआं फैलाने वाले बम स्टेडियम में फेंके थे.

ADVERTISEMENT

हमने सच कैसे पता लगाया ? : रिवर्स सर्च करने से ये वीडियो हमें 4S-TV नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां इसे 13 मई 2018 को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि हैमबर्ग के फैंस ने मैच के बाद स्टेडियम में गदर करना शुरू कर दिया था.

  • वीडियो में 00:52 सेकंड के बाद वही फ्रेम आता है, जो वायरल वीडियो में है. हालांकि वायरल वीडियो को फ्लिप किया गया है.

दोनों वीडियो की तुलना करने पर इसमें कई समानताएं देखी जा सकती हैं.

(Note: दोनों वीडियोज की तुलना को देखने के लिए स्वाइप करें )

ADVERTISEMENT
  • <div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो की तुलना</p></div>

    वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो की तुलना

    फोटो : Altered by Quint

  • <div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो में समानताएं</p></div>

    वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो में समानताएं

    फोटो : Altered by Quint

  • <div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो की तुलना</p></div>

    वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो की तुलना

    फोटो : Altered by Quint

क्या इस घटना से जुड़ी कोई न्यूज रिपोर्ट्स हैं ? : गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें जर्मनी की इस घटना से जुड़ी कई रिपोर्ट मिलीं.

  • ब्रिटिश अखबार गार्जियन की वेबसाइट 12 मई 2018 को छपी रिपोर्ट में जो फोटो है, वो वायरल वीडियो का ही एक फ्रेम है.

  • गार्जियन में फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि घटना के बाद सुरक्षा बल पिच के आसपास खड़े हो गए.

गार्जियन पर इस घटना की रिपोर्ट है

फोटो : स्क्रीनशॉट/गार्जियन

ADVERTISEMENT
  • ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ की वेबसाइट पर 12 मई 2018 को छपी रिपोर्ट में भी बताया गया है कि हैमबर्ग के प्रदर्शन से निराश फैंस ने स्टेडियम में उत्पात मचा दिया था.

  • साथ ही ये भी बताया गया है कि ये हंगामा वोक्सपार्कस्टेडियन में हैम्बर्गर एसवी और बोरूसिया मोएंचेंग्लादबाक (Moenchengladbach) के बीच एक मैच के दौरान हुआ था.

ADVERTISEMENT

पर क्या कतर में आगजनी की कोई घटना हुई है ? : रिपोर्ट्स के मुताबिक कतर के लुसैल शहर में 26 नवंबर को आग लगने की घटना हुई थी. लेकिन, ये घटना कंसट्र्क्शन बिल्डिंग में हुई थी, स्टेडियम के अंदर नहीं.

पड़ताल का निष्कर्श : मतलब साफ है, जर्मनी का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि 2022 FIFA वर्ल्डकप में लोगों ने स्टेडियम में धुआं छोड़ने वाले बम फेंके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×