ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैरों में गिरकर वोट मांगते BJP नेता की ये फोटो न तो अभी की है और न ही गुजरात की

वायरल फोटो 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स लेटकर बुजुर्ग महिला के पैर छूता नजर आ रहा है.

क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फोटो में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक नेता गुजरात में चुनाव से पहले वोट की भीख मांगता दिख रहा है.

  • साथ ही, ये कटाक्ष भी किया जा रहा है कि 27 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कुछ किया नहीं, इसीलिए नेताओं को ये करने की नौबत नहीं आती.

वायरल फोटो 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान की है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुत)

(इस तरह के और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : फोटो में विकासपुरी के पूर्व बीजेपी विधायक संजय सिंह दिख रहे हैं. संजय सिंह साल 2020 में भी दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी थे. ये फोटो तब की है, जब वो साल 2020 में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही फोटो न्यूज वेबसाइट OneIndia Hindi के एक आर्टिकल में मिली.

  • 2020 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, वोट मांगते शख्स दिल्ली की विकासपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह हैं.

वायरल फोटो 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान की है.

स्टोरी का लिंक यहां देख सकते हैं.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/OneIndia Hindi)

  • रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी संजय सिंह शिव विहार इलाके में वोट मांगने पहुंचे थे, जहां वो लोगों के पैरों में लेटे हुए नजर आए.

  • हमें कांग्रेस के एक मेंबर का 6 फरवरी 2020 को किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.

  • बता दें कि दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव 8 फरवरी 2020 को हुए थे.

0

संजय सिंह कौन हैं? : संजय सिंह 2015 से 2020 तक विकासपुरी सीट से विधायक थे. हालांकि, साल 2020 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के महिंदर यादव से उनकी हार हुई थी.

  • रिपोर्ट में एक वीडियो भी था, जिसमें संजय सिंह अपने कैंपेन के बारे में बात करते देखे जा सकते हैं.

  • हमें संजय सिंह के सोशल मीडिया हैंडल पर भी साल 2020 के ऐसे वीडियो और तस्वीरें मिलीं, जिनमें उन्हें लोगों के पैर छूकर प्रचार करते हुए देखा जा सकता है.

निष्कर्ष: साफ है कि दिल्ली में 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान लोगों के पैर छूकर वोट मांगते बीजेपी नेता की फोटो, गुजरात की बताकर शेयर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×