Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Recap: जवाहरलाल नेहरू, इंस्टाग्राम और सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े झूठे दावों का सच

Recap: जवाहरलाल नेहरू, इंस्टाग्राम और सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो दाऊद के साथ सुप्रिया श्रीनेत बैठी हैं और न ही सरकार ने इंस्टाग्राम पर बैन लगाया है.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>नेहरू और सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल</p></div>
i

नेहरू और सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

प्रधानमंंत्री जवाहरलाल नेहरू (JawaharLal Nehru) की एडिटेड फोटो से लेकर इंस्टाग्राम (Instagram) पर बैन से जुड़े झूठे दावे तक. इसके अलावा, दाऊद इब्राहिम और एक पत्रकार की फोटो शेयर कर ये झूठा दावा भी किया गया कि फोटो में दिख रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं. इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे कई फेक दावों की वेबकूफ टीम ने पड़ताल की है और सच आपको बताया. ऐसे झूठे दावों का सच आपको यहां मिलेगा.

हाथ में लोटा पकड़े नेहरू की फोटो का सच क्या है?

पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें उन्हें दो महिलाओं के साथ एक पहाड़ी वाले रास्ते में चलते देखा जा सकता है. तस्वीर में नेहरू के हाथ में लोटे जैसा कोई बर्तन दिख रहा है. दावा किया गया कि नेहरू, एडविना माउंटबेटन के साथ हाथ में लोटा लेकर जा रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. असली तस्वीर साल 1948 की है, जब वो शिमला छुट्टियां बिताने गए थे.

बाएं वायरल फोटो, दाएं Alamy फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

ऊपर दोनों तस्वीरों में तुलना करने पर साफ पता चल रहा है कि नेहरू की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

Instagram पर सरकार ने लगाया बैन?

न्यूज वेबसाइट First India News का कथित स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. दावा किया गया कि भारत में Instagram एप्लिकेशन पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है.

इसमें ये भी लिखा है कि सरकार ने ये फैसला सरकार ने इसलिए लिया है, क्योंकि इस एप पर 'गलत कंटेंट' की वजह से 18 साल से कम उम्र के लोगों को नुकसान हो रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और न ही कोई आदेश जारी किया गया है. ये ऐप्लिकेशन अभी भी iOS और Android जैसे एप्लिकेशन स्टोर पर उपलब्ध है.

इसके अलावा, First India News ने भी पुष्टि की है कि वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ करके बनाया गया है.

साफ है कि इंस्टाग्राम पर बैन से जुड़ा दावा गलत है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

दाऊद इब्राहिम के साथ फोटो में दिख रही महिला क्या सुप्रिया श्रीनेत हैं?

दाऊद इब्राहिम के साथ ऑफिस में बैठी एक महिला की फोटो शेयर कर दावा किया गया कि फोटो में दाऊद के साथ कांग्रेस स्पोक्सपर्सन और पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि दाऊद के साथ फोटो में दिख रही महिला सुप्रिया श्रीनेत नहीं, बल्कि पत्रकार शीला भट्ट हैं. शीला भट्ट ने ट्वीट कर बताया है कि वायरल तस्वीर में वो ही हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि ये तस्वीर साल 1987 की है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लखनऊ में तेज गर्मी से पिघली ट्रैफिक लाइट?

पिघली हुई ट्रैफिक लाइट की फोटो शेयर कर ये दावा किया गया कि तेज गर्मी की वजह से लखनऊ के एक चौराहे में ट्रैफिक लाइट पिघल गई.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर न तो हाल की है और न ही लखनऊ की. ये तस्वीर साल 2022 की है और इटली के मिलान शहर की है. तब एक स्कूटर में आग लग जाने की वजह से ट्रैफिक लाइट पिघल गई थी.

इटली की एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट में स्थानीय पुलिस और सिटी फायर डिपार्टमेंट के हवाले से लिखा गया था कि ये घटना 25 जुलाई 2022 को एक स्कूटर में आग लगने की वजह से हुई थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

धर्मांतरण की धमकी देने पर मुस्लिम युवकों का सिर काटने से जुड़ी खबर का सच क्या है?

न्यूज चैनल UP Tak के आर्टिकल का एक कथित स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के बाबतपुर (वाराणसी जिला) में एक दलित युवती ने 6 मुस्लिम युवकों के सिर काट दिए, क्योंकि वो महिला को रेप और धर्मांतरण की धमकी दे रहे थे.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में ये दावा झूठा निकला. वाराणसी पुलिस के डीसीपी गोमती जोन के अकाउंट से ट्वीट कर भी बताया गया है कि शेयर किया जा रहा दावा ''पूरी तरह से झूठ'' है. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

इसके अलावा, Tak चैनल के क्लस्टर हेड नीरज गुप्ता ने क्विंट को बताया कि UP Tak ने इस स्टोरी को ''किसी भी रूप में'' पब्लिश नहीं किया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT