ADVERTISEMENTREMOVE AD

Instagram पर सरकार ने नहीं लगाया बैन, फर्जी है वायरल स्क्रीनशॉट

First India News का बताकर शेयर किया गया इंस्टाग्राम बैन से जुड़ा फर्जी स्क्रीनशॉट.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर न्यूज वेबसाइट First India News का कथित स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में 'ब्रेकिंग न्यूज' प्लेट दिख रही है और दावा किया जा रहा है कि भारत में Instagram एप्लिकेशन पर केंद्र सरकार ने बैन लगा दिया है.

  • इसमें ये भी लिखा है कि सरकार ने ये फैसला सरकार ने इसलिए लिया है क्योंकि इस एप पर 'गलत कंटेंट' की वजह से 18 साल से कम उम्र के लोगों को नुकसान हो रहा है.

  • कुछ पोस्ट में ये दावा भी किया गया है कि 17 जून के बाद भारत में ये एप्लिकेशन उपलब्ध नहीं होगा.

First India News का बताकर शेयर किया गया इंस्टाग्राम बैन से जुड़ा फर्जी स्क्रीनशॉट.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं. हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.)

सच क्या है?: भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है और न ही कोई आदेश जारी किया गया है. ये ऐप्लिकेशन अभी भी iOS और Android जैसे एप्लिकेशन स्टोर पर उपलब्ध है.

  • इसके अलावा, First India News ने भी पुष्टि की है कि वायरल स्क्रीनशॉट छेड़छाड़ करके बनाया गया है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने इंस्टाग्राम बैन से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स चेक कीं, लेकिन हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली.

  • हमने फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp से जुड़ी कंपनी Meta की वेबसाइट पर जाकर भी देखा, लेकिन वहां ऐसी कोई भी सूचना नहीं मिली.

0
  • इसके अलावा, हमने एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS के लिए Apple Store पर जाकर भी देखा, जहां 19 जून तक ये एप्लिकेशन उपलब्ध मिला. ये एप्लिकेशन मोबाइल पर भी ठीक से काम कर रहा है.

  • हमने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में First India News का लोगो दिख रहा है. इसलिए हमने न्यूज वेबसाइट से जुड़ा ट्विटर अकाउंट भी चेक किया.

First India News का बताकर शेयर किया गया इंस्टाग्राम बैन से जुड़ा फर्जी स्क्रीनशॉट.

वायरल स्क्रीनशॉट में First India News का स्क्रीनशॉट दिख रहा है.

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमें First India News के ट्विटर अकाउंट पर ऐसी कोई फोटो नहीं मिली, जो वायरल दावे में इस्तेमाल हो रही है.

  • हालांकि, हमें उनकी ओर से 16 जून को वायरल स्क्रीनशॉट के बारे में किया गया ट्वीट जरूर मिला, जिसमें बताया गया था कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है.

  • ट्वीट में बताया गया था कि उनके नाम पर शेयर किया जा रहा ब्रेकिंग न्यूज प्लेट वाला स्क्रीनशॉट एडिटेड है.

निष्कर्ष: साफ है कि ये दावा गलत है कि केंद्र सरकार ने देश में इंस्टाग्राम पर बैन लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×